{"_id":"68648863697f92ca32067dcb","slug":"women-in-kazakhstan-prohibited-from-wearing-burqas-in-public-places-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kazakhstan: 70 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले कजाखस्तान में बुर्का प्रतिबंधित, राष्ट्रपति ने कानून पर किए हस्ताक्षर","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Kazakhstan: 70 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले कजाखस्तान में बुर्का प्रतिबंधित, राष्ट्रपति ने कानून पर किए हस्ताक्षर
एजेंसी, अस्ताना
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 02 Jul 2025 06:46 AM IST
सार
राष्ट्रपति कासिम जोमार्ट टोकायेव ने सोमवार को इस कानून पर हस्ताक्षर किए। टोकायेव ने नए कानून को देश में जातीय पहचान को बढ़ावा देने की तरफ एक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि चेहरा छिपाने वाले कपड़े पहनने के बजाय राष्ट्रीय शैली के कपड़े पहनना बेहतर है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कजाखस्तान में 70 फीसदी मुस्लिम आबादी होने के बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के बुर्का या हिजाब पहनने पर रोक लगा दी गई है। राष्ट्रपति कासिम जोमार्ट टोकायेव ने सोमवार को इस कानून पर हस्ताक्षर किए।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: India-Mauritus Ties: विदेश सचिव मिस्री ने मॉरीशस के पीएम से की मुलाकात, रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने पर सहमति
विज्ञापन
विज्ञापन
टोकायेव ने नए कानून को देश में जातीय पहचान को बढ़ावा देने की तरफ एक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि चेहरा छिपाने वाले कपड़े पहनने के बजाय राष्ट्रीय शैली के कपड़े पहनना बेहतर है। हमारे राष्ट्रीय कपड़े हमारी जातीय पहचान को खूबसूरती से दिखाते हैं, इसलिए हमें उन्हें बढ़ावा देना चाहिए।
ये भी पढ़ें: India-US Trade Deal: ट्रंप भारत के साथ व्यापार समझौते पर बोले- बहुत कम टैरिफ पर समझौता कर लेंगे; यह अलग डील..
टोकायेव ने धर्मनिरपेक्षता कायम रखने पर भी जोर दिया है। मुस्लिम बहुसंख्यक कजाखस्तान में लागू हुए नए कानून ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। दरअसल पिछले कुछ वर्षों में पिश्चम एशियाई देशों में बुर्के व नकाब जैसे लिबास पर पाबंदी के आदेश सामने आए हैं। उज्बेकिस्तान में नकाब पहनने पर 250 डॉलर से ज्यादा का जुर्माना है। ताजिकिस्तान में भी चेहरा ढकने वाले लिबास पर पाबंदी लागू है। कजाखस्तान ने इससे पहले 2023 में स्कूलों में हिजाब-नकाब पहने पर रोक लगाई थी।