सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News hindi asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events updates hindi News

World: इंडोनेशिया में पूर्व तानाशाह को राष्ट्रनायक का दर्जा, थाईलैंड-कंबोडिया के बीच युद्धविराम समझौता निलंबित

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Mon, 10 Nov 2025 02:34 PM IST
विज्ञापन
World News hindi asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events updates hindi News
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
इंडोनेशिया ने सोमवार को अपने पूर्व तानाशाह सुहार्तो को राष्ट्रीय नायक घोषित किया। इससे मानवाधिकार संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया। संगठनों ने आरोप लगाया कि सरकार इस कदम से सुहार्तो के शासनकाल के दौरान हुए मानवाधिकार हनन और भ्रष्टाचार को सफेद करने की कोशिश कर रही है। सुहार्तो 32 वर्षों तक सत्ता में रहें। इस दौरान लाखों राजनीतिक विरोधियों की हत्या की गई थी। इसके बावजूद उन्हें राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय नायक दिवस पर सम्मानित किया।
Trending Videos


संस्कृति मंत्री फदली जोन ने कहा कि सुहार्तो ने डच औपनिवेशिक शासन से स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और गरीबी व मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में योगदान दिया था। उन्होंने भ्रष्टाचार और मानवाधिकार हनन के आरोपों को निराधार बताया। राष्ट्रपति प्रबोवो, जो कभी सुहार्तो के दामाद थे, समारोह के बाद चुप रहे। मानवाधिकार समूहों का कहना है कि यह फैसला तानाशाही शासन को वैध ठहराने की कोशिश है।
विज्ञापन
विज्ञापन


थाईलैंड ने कंबोडिया के साथ युद्धविराम निलंबित किया समझौता
थाईलैंड ने सोमवार को घोषणा की कि वह कंबोडिया के साथ अमेरिकी मध्यस्थता में हुए युद्धविराम समझौते के तहत की जाने वाली सभी कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोक रहा है। यह निर्णय उस घटना के कुछ घंटे बाद आया, जब सीमा क्षेत्र में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में दो थाई सैनिक घायल हो गए। प्रधानमंत्री अनुतिन चारनवीराकुल ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति शत्रुता कम नहीं हुई है। इसलिए सभी कार्रवाइयां तब तक रुकी रहेंगी जब तक थाईलैंड की मांगें पूरी नहीं की जातीं।

थाई सेना के अनुसार, एक सैनिक ने गश्त के दौरान विस्फोट में अपना पैर खो दिया जबकि दूसरा घायल हुआ। रक्षा मंत्री नत्ताफोन नार्कफनित ने कहा कि सेना जांच कर रही है कि यह बारूदी सुरंग पुरानी थी या नई बिछाई गई। थाईलैंड ने 18 कंबोडियाई सैनिकों की रिहाई को भी टाल दिया है, जो समझौते की शर्तों में शामिल था। वहीं, कंबोडिया ने सभी शर्तों को निभाने का दावा करते हुए थाईलैंड से अपने सैनिकों की रिहाई की अपील की है।

नेपाल के मनांग में तीन हफ्तों से लापता दो भारतीय पर्यटकों के शव मिले
एक सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की है कि 20 अक्तूबर से लापता दो भारतीय पर्यटकों के शव नेपाल के मनांग जिले से बरामद कर लिए गए हैं। हफ्तों की तलाश के बाद सुरक्षा बलों ने बर्फ में दबे भारतीय पर्यटकों के शव बरामद किए, जो लगभग तीन हफ्तों से लापता थे। 

सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के अनुसार मृतकों की पहचान 52 वर्षीय जिग्नेश कुमार लल्लूभाई पटेल और 17 वर्षीय प्रियांशा कुमारी पटेल के रूप में हुई है। मृतकों के पिता-पुत्री होने की पुष्टि हुई है। एपीएफ डीएसपी शैलेंद्र थापा ने कहा, "बचाव दल हफ़्तों से लापता दोनों की तलाश कर रहा था। 9 नवंबर को एपीएफ उपाधीक्षक हीरा बहादुर जीसी के नेतृत्व में एक पर्वतीय बचाव दल ने मठ से लगभग 100 मीटर ऊपर बर्फ में दबे उनके शवों को बरामद किया।"

सुरक्षाकर्मियों के अनुसार दोनों 20 अक्तूबर को न्गिसयांग ग्रामीण नगर पालिका-4 स्थित ग्यालजेन होटल से यह कहकर निकले थे कि वे वार्ड संख्या 5 स्थित मालेरिपा मठ दर्शन के लिए जा रहे हैं। तब से उनका संपर्क नहीं हो पाया था। संपर्क टूटने के बाद, होटल ने मनांग स्थित एपीएफ के पर्वतीय बचाव प्रशिक्षण केंद्र को सूचित किया, जिसने तलाशी अभियान शुरू किया। बता दें कि अक्तूबर में नेपाल में भयंकर बर्फीला तूफान आया था। अकेले मनांग जिले से ही सुरक्षा बलों ने भारी बर्फबारी और खराब मौसम के बाद फंसे हुए 1,500 से अधिक पर्यटकों को बचाया था।

अमेरिका के नए हमले में ड्रग तस्करी के आरोपी छह मारे गए 
अमेरिका ने पूर्वी प्रशांत महासागर में कथित ड्रग तस्करी से जुड़ी दो नौकाओं पर हवाई हमले कर छह लोगों को मार गिराया है। रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सोमवार को बताया कि रविवार को किए गए ये हमले अमेरिकी खुफिया इनपुट पर आधारित थे। बताया गया कि नौकाएं नशीले पदार्थों से भरी थीं और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए इस्तेमाल होने वाले समुद्री मार्ग पर चल रही थीं। ट्रंप प्रशासन के इस अभियान के तहत अब तक 19 हमले किए जा चुके हैं, जिनमें कम से कम 75 लोगों की मौत हो चुकी है।

इन हमलों को लेकर ट्रंप प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं। अब तक यह स्पष्ट सबूत नहीं दिया गया है कि निशाना बनाए गए जहाज वाकई ड्रग कार्टेल्स से जुड़े थे। कई सांसदों ने इस अभियान की कानूनी वैधता और टारगेट चयन की प्रक्रिया पर स्पष्टीकरण मांगा है। आलोचकों का कहना है कि यह कार्रवाई वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है। ट्रंप ने इन हमलों को ड्रग कार्टेल्स और विदेशी आतंकी संगठनों के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष करार दिया है, जबकि मादुरो ने इसे अमेरिका द्वारा गढ़ी गई जंग बताया है।

पाकिस्तान में 3.6 तीव्रता का भूकंप
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार सोमवार तड़के पाकिस्तान में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार भूकंप सुबह 2:42 बजे 90 किलोमीटर की गहराई पर आया। इससे पहले 1 नवंबर को पाकिस्तान में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सऊदी अरब में द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर किए

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सऊदी अरब में द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसी के साथ  साल 2026 की हजयात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू 7 से 9 नवंबर तक सऊदी अरब साम्राज्य की आधिकारिक यात्रा पर रहे।

किरेन रिजिजू के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल था, जिसमें असीम आर महाजन, अतिरिक्त सचिव (खाड़ी), और राम सिंह, संयुक्त सचिव (हज), अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय शामिल थे। यह यात्रा सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री तौफीक बिन फवजान अल रबिया के निमंत्रण पर की गई थी।

9 नवंबर को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री तौफीक बिन फवजान अल रबिया के साथ एक द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान दोनों मंत्रियों ने चल रही हज तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही समन्वय और रसद समर्थन बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। बैठक के बाद दोनों पक्षों ने जेद्दा में हज 2026 के लिए भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर किए। भारत के लिए देश कोटा 175,025 पर पुष्टि की गई थी।

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मस्जिद के अंदर अज्ञात बंदूकधारियों ने की पुलिसकर्मी की हत्या
स्थानीय पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक मस्जिद के अंदर एक पुलिस हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी। हेड कांस्टेबल शाह नवाज की अफगानिस्तान की सीमा से लगे टैंक जिले के गुल इमाम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले मोहम्मद अकबर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस के अनुसार मारे गए अधिकारी छुट्टी पर थे और नमाज़ के दौरान जब हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया, तब वे घर लौटे थे। रेस्क्यू 1122 टीमों ने शव को जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचक्यू) टैंक पहुंचाया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी इस क्षेत्र के आतंकवादी संगठनों के निशाने पर हैं। घटना के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की भारी टुकड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। इलाके की घेराबंदी की और अपराधियों का पता लगाने के लिए जांच और तलाशी अभियान शुरू किया।

बोलीविया में भारतीय दूतावास की नई इमारत का उद्घाटन
विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने बोलीविया में भारत के दूतावास के नए चांसरी भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नई इमारत दोनों देशों की दोस्ती को और गहरा करेगी। अपने दौरे के दौरान उन्होंने बोलीविया के कारोबारी संगठनों और उद्यमियों से मुलाकात कर खनिज, वस्त्र, पर्यटन और दवा क्षेत्र में व्यापार बढ़ाने पर चर्चा की। मार्गेरिटा ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। 

बर्लिन में बलूचों पर अत्याचारों को लेकर पाकिस्तान की निंदा
बलूच नेशनल मूवमेंट ने बर्लिन में बलूच शहीद दिवस मनाया, जिसमें कई देशों के नेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान बलूचिस्तान पर किए गए अत्याचारों को लेकर पाकिस्तान की निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान दशकों से बलूच जनता पर दमन कर रहा है और क्षेत्र में सैन्य कब्जा, संसाधनों के दोहन की स्थिति लगातार बनी हुई है। बीएनएम प्रमुख डॉ. नसीम बलूच ने 1948 के हमले को दमन की शुरुआत बताया और कहा कि बलूच प्रतिरोध आज भी मजबूत है।

सलमान रुश्दी को मिला 'डेटन पीस प्राइज' का आजीवन सम्मान
मशहूर लेखक सलमान रुश्दी को रविवार को अमेरिका के ओहायो में आयोजित डेटन लिटरेरी पीस प्राइज समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उस समय मिला है जब उन्होंने तीन साल पहले न्यूयॉर्क में हुए हमले के बाद अपनी पहली नई किताब प्रकाशित की है। यह पुरस्कार उन लेखकों को दिया जाता है, जो अपनी रचनाओं के जरिए शांति, मानवीय मूल्यों और संवाद को बढ़ावा देते हैं। हर साल इसमें फिक्शन, नॉन-फिक्शन और आजीवन उपलब्धि के लिए अलग-अलग सम्मान दिए जाते हैं।

78 वर्षीय सलमान रुश्दी अपनी विवादित किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ के लिए जाने जाते हैं। 1988 में आई इस किताब के बाद ईरान के धर्मगुरु अयातुल्ला खुमैनी ने 1989 में उनके खिलाफ मौत का फतवा जारी किया था, जिसके बाद रुश्दी को लंबे समय तक छिपकर रहना पड़ा था।

माली में 5 भारतीय नागरिकों का अपहरण
अफ्रीकी देश माली में पिछले हफ्ते पांच भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया गया। भारतीय दूतावास ने रविवार को एक पोस्ट में कहा कि अपहरण 6 नवंबर को पश्चिम अफ्रीकी देश में हुआ था। दूतावास ने कहा दूतावास को 6 नवंबर 2025 को माली में हमारे पांच नागरिकों के अपहरण की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी है। दूतावास ने आगे कहा उनकी जल्द से जल्द सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों और संबंधित कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहा है।

पाकिस्तान में कई उड़ानें रद्द
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) और एक विमान इंजीनियरों के संगठन के बीच विवाद बढ़ने के बीच सप्ताहांत में पूरे पाकिस्तान में कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने दावा किया कि सप्ताहांत में कोई भी उड़ान रद्दीकरण मौसम की स्थिति या परिचालन संबंधी कारणों से हुआ, वहीं सोसाइटी ऑफ एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स ऑफ पाकिस्तान ने कहा कि जब तक PIA प्रबंधन और सोसाइटी के अधिकारियों के बीच गंभीर मुद्दों पर बातचीत नहीं होती, उड़ान संचालन संबंधी समस्याएं बनी रहेंगी।

PIA के प्रवक्ता हफीज खान ने कहा कि इंजीनियरों द्वारा आहूत हड़ताल के कारण उड़ानें रद्द होने की खबरें मनगढ़ंत हैं। उन्होंने कहा इंजीनियरिंग कर्मचारियों की इस हड़ताल से उड़ान संचालन में कोई बाधा नहीं आई है क्योंकि नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और अन्य एयरलाइनों ने उड़ानों को समय पर चलाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की है।  एयरलाइन के एक वरिष्ठ इंजीनियर, काशान अहमद ने कहा कि जब तक PIA प्रबंधन एयरलाइन की सुरक्षा और उड़ान योग्यता को प्रभावित करने वाले गंभीर मुद्दों को हल करने के लिए SAEP अधिकारियों के साथ बातचीत नहीं करता, तब तक उड़ानों में व्यवधान जारी रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed