World: किर्गिजस्तान और पाकिस्तान में हल्के भूकंप के झटके; बेलारूस ने कैद दो कैथोलिक पादरियों को किया रिहा
यह कदम जिसकी पुष्टि बेलारूस में कैथोलिक बिशप्स के कॉन्फ्रेंस ने की, अगस्त में तानाशाही राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक फोन कॉल के बाद मिन्स्क और पश्चिम के बीच संबंधों में सुधार की अटकलों के बीच आया है, जिसके कारण कुछ राजनीतिक कैदियों को रिहा किया गया था।
अमेरिका: अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के नए चरण में अब तक ढाई सौ से अधिक गिरफ्तार
अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने बुधवार को कहा कि उत्तरी कैरोलाइना में अवैध रूस से प्रवेश करने वाले प्रवासियों पर चल रही कार्रवाई के दौरान अब तक ढाई सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह अभियान मुख्य रूप से राज्य के सबसे बड़े शहर शार्लोट के आसपास केंद्रित है और सप्ताहांत में शुरू हुआ था।
यह अभियान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त और बड़े पैमाने पर की जाने वाली निर्वासन नीति का नया चरण है। सेना और आव्रजन एजेंटों को शिकागो से लेकर लॉस एंजिलिस तक, कई डेमोक्रेटिक पार्टी शासित शहरों में इस नीति के तहत भेजा जा रहा है। आव्रजन अधिकारियों ने जनवरी से देशभर में कार्रवाई तेज कर दी है, जिसके कारण हिरासत में रखे गए लोगों की संख्या बढ़कर 60 हजार से भी ऊपर पहुंच गई है। बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक हर जगह रोजाना छापे मारे जा रहे हैं। पोर्टलैंड, ओरेगन जैसे शहरों में अक्तूबर में ही 560 से अधिक गिरफ्तारी हुई। अन्य जगहों पर भी छोटे-छोटे अभियानों की जानकारी मिल रही है।
किर्गिजस्तान और पाकिस्तान में हल्के भूकंप के झटके
किर्गिजस्तान और पाकिस्तान में दो अलग-अलग जगहों पर हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि किर्गिजस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, जबकि पाकिस्तान में 3.9 तीव्रता के झटके रिकॉर्ड किए गए। दोनों ही भूकंप 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आए, जिससे आफ्टरशॉक यानी दोबारा झटके आने की संभावना बनी रहती है। अच्छी बात यह है कि दोनों देशों में अभी तक किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के 23 आतंकियों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना ने कहा, अभियान के तहत कुर्रम जिले में टीटीपी के 12 आतंकी मार गिराए गए। खुफिया सूचना के आधार पर इसी इलाके में एक और अभियान में 11 अन्य टीटीपी आतंकी ढेर किए गए। वहीं, बृहस्पतिवार को लक्की मारवत में टीटीपी कमांडर वली को जिंदा पकड़ लिया।
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था (आईएईए) ने ईरान से हथियार-स्तर के करीब संवर्धित यूरेनियम के भंडार पर सटीक जानकारी मांगी है। आईएईए ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह निरीक्षकों को अपने परमाणु स्थलों तक पूर्ण व त्वरित पहुंच भी प्रदान करे। वियना में आईएईए के महानिदेश राफेल ग्रॉसी ने बुधवार को कहा कि एजेंसी को ईरान के निम्न और उच्च संवर्धित यूरेनियम के भंडार की तत्काल जांच करने की आवश्यकता है, जिसे निरीक्षक पिछले पांच महीने में नहीं कर पाए हैं।
भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को चुनौती देने वाला मामला बेल्जियम की सर्वोच्च न्यायालय कोर्ट ऑफ कैसैशन में 9 दिसंबर को सुना जाएगा। चोकसी ने बेल्जियम की शीर्ष अदालत में 17 अक्तूबर के एंटवर्प कोर्ट ऑफ अपील के फैसले को चुनौती दी है, जिसमें भारत की ओर से प्रत्यर्पण की मांग को वैध और लागू करने योग्य माना गया था। कोर्ट ऑफ कैसैशन केवल कानूनी पहलुओं की समीक्षा करती है और नए सबूत या तथ्य पेश नहीं किए जा सकते।
एजेंएडवोकेट जनरल हेनरी वांडरलिंडेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि सुनवाई लिखित रूप में होगी। यदि अदालत अपील स्वीकार नहीं करती है तो यह केवल कानूनी कारणों से होगा। बता दें कि 17 अक्तूबर को एंटवर्प कोर्ट ऑफ अपील की चार सदस्यीय पीठ ने मुंबई विशेष न्यायालय की ओर से मई 2018 और जून 2021 में जारी गिरफ्तारी वारंट को लागू होने योग्य करार दिया था।
कोर्ट ने कहा था कि चोकसी को भारत प्रत्यर्पित किए जाने पर उचित न्याय और मानवाधिकारों का उल्लंघन होने का खतरा नहीं है। चोकसी पर पीएनबी घोटाले में 13,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है, जिसमें सीबीआई के अनुसार अकेले चोकसी ने 6,400 करोड़ रुपये का गबन किया। जनवरी 2018 में घोटाले के सामने आने से पहले वह एंटिगुआ और बारबुडा भाग गया था और बाद में बेल्जियम में देखा गया।
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था (आईएईए) ने ईरान से हथियार-स्तर के करीब संवर्धित यूरेनियम के भंडार पर सटीक जानकारी मांगी है। आईएईए ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह निरीक्षकों को अपने परमाणु स्थलों तक पूर्ण व त्वरित पहुंच भी प्रदान करे। वियना में आईएईए के महानिदेश राफेल ग्रॉसी ने बुधवार को कहा कि एजेंसी को ईरान के निम्न और उच्च संवर्धित यूरेनियम के भंडार की तत्काल जांच करने की आवश्यकता है, जिसे निरीक्षक पिछले पांच महीने में नहीं कर पाए हैं।
अमेरिकी नौसेना दक्षिण चीन सागर में गहरे में गिरे दो सैन्य विमानों को उठाने के लिए एक बड़े बचाव अभियान में जुट गई है। चिंता इस बात की है कि अगर मलबा चीन के हाथ लग गया, तो उसे संवेदनशील सैन्य तकनीक की जानकारी मिल सकती है। सीएनएन की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
सीएनएन के अनुसार, एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमान और एमएच-60 हेलिकॉप्टर अक्तूबर के अंत में लगभग आधे घंटे के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। यह हादसा एयरक्राफ्ट कैरियर 'यूएसएस निमिट्ज' के साथ हो रहे नियमित अभ्यास के दौरान हुआ। इन हादसों की वजह अब तक आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना के तुरंत बाद पत्रकारों से कहा था कि शायद दूषित ईंधन इसका कारण हो सकता है। दोनों विमानों के सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बचा लिया गया था।