सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News hindi asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events updates News hindi

Updates: भारत के बाजार में बिकेगा रूस का मिनरल वॉटर; नाइजीरिया के अलगाववादी नेता कानू दोषी करार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Thu, 20 Nov 2025 04:04 AM IST
विज्ञापन
World News hindi asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events updates News hindi
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पुष्टि की है कि उसके वैश्विक कार्यबल में अगले साल मध्य तक करीब 22 प्रतिशत की कमी आ जाएगी। यह कटौती 2,371 पदों की होगी, जिससे 2025 की शुरुआत में मौजूद 9,401 पदों की संख्या घटकर करीब 7,000 रह जाएगी। यह कदम उस समय उठाया जा रहा है, जब उसके सबसे बड़े दाता अमेरिका ने संगठन से बाहर होने का निर्णय लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने जनवरी 2025 में पद संभालते ही डब्ल्यूएचओ से बाहर निकलने की घोषणा कर दी थी।
Trending Videos


मानवाधिकारों पर अमेरिकी रिपोर्ट पक्षपातपूर्ण : भारत
अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (यूएससीआईआरएफ) ने फिर भारत पर धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का माहौल बनाने का आरोप लगाया है। नई रिपोर्ट में आयोग ने कहा है कि भारत की राजनीतिक व्यवस्था धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रति भेदभाव को बढ़ावा देती है। भारत ने इन आरोपों को खारिज किया है। विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया। विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मार्च में ही यूएससीआईआरएफ की रिपोर्ट के जवाब में कहा था कि आयोग लगातार पक्षपातपूर्ण व राजनीतिक रूप से प्रेरित आकलन जारी कर रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

ऑस्ट्रेलिया: गर्भवती भारतीय महिला की सड़क हादसे में मौत
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कार की चपेट में आने से गर्भवती भारतीय महिला व उसके अजन्मे बच्चे के साथ मौत हो गई। आठ महीने की गर्भवती समन्विता धारेश्वर (33) आईटी सिस्टम अनालिस्ट थीं। हादसा पिछले शुक्रवार की रात का है। स्थानीय समयानुसार रात करीब आठ बजे धारेश्वर अपने पति व तीन साल के बेटे के साथ सिडनी स्थित जॉर्ज स्ट्रीट, हॉर्न्सबी पर सैर कर रही थीं। तभी एक किआ कार उन्हें रास्ता देने के लिए एक कार पार्किंग के प्रवेश द्वार पर धीमी हो गई।

पुलिस के हवाले से 7न्यूज डॉट कॉम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कुछ ही पलों में एक बीएमडब्ल्यू ने किआ कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके चलते वह आगे बढ़ी और महिला को कुचलते हुए निकल गई। धारेश्वर को घटना स्थल पर ही आपातकालीन उपचार दिया गया। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में वेस्टमीड अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ ही देर बाद उनकी व उनके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बीएमडब्ल्यू चालक एरोन पापेजोग्लू (19) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर मौत का कारण बनने का मामला दर्ज किया गया है। 

इतालवी अदालत ने नॉर्ड स्ट्रीम पाइपलाइन विस्फोट के यूक्रेनी संदिग्ध को जर्मनी प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दी
इटली की सर्वोच्च अदालत ने बुधवार को एक यूक्रेनी व्यक्ति के जर्मनी प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी, जिस पर तीन साल से भी अधिक समय पहले रूस और जर्मनी के बीच नॉर्ड स्ट्रीम पाइपलाइनों को नुकसान पहुँचाने वाले विस्फोटों को अंजाम देने का संदेह है।

49 वर्षीय सेरही कुजनीत्सोव के बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल को अगले कुछ दिनों में जर्मन अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा, क्योंकि कैसेशन कोर्ट ने बचाव पक्ष की अंतिम अपील खारिज कर दी है। बचाव पक्ष के वकील निकोला कैनेस्ट्रिनी ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके मुवक्किल को मुकदमे में बरी कर दिया जाएगा।

इंडोनेशिया में सेमेरू ज्वालामुखी का विस्फोट, कई गांव राख से ढके

इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर स्थित माउंट सेमेरू, जो वहां की सबसे ऊंची चोटी है, बुधवार को फिर फट गया। लगातार हो रहे विस्फोटों के बाद राख की मोटी परत कई गांवों में फैल गई और प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना शुरू कर दिया। ज्वालामुखी की गतिविधि बढ़ने पर अधिकारियों ने अलर्ट स्तर को बढ़ाकर सबसे ऊंचा कर दिया है।

इंडोनेशिया की भूविज्ञान एजेंसी ने बताया कि  गर्म राख और पत्थरों का मिश्रण 7 किलोमीटर तक नीचे की ओर बहा। जिससे आसमान में 2 किलोमीटर ऊंचा बादल उठाई दिया। विस्फोट दोपहर से शाम तक कई बार हुआ। अधिकारियों के अनुसार अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

पड़ोसी सूडान में ड्रोन हमले के बाद दक्षिण सूडान ने तेल निर्यात फिर से शुरू किया

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पड़ोसी सूडान में दो प्रमुख तेल प्रतिष्ठानों पर ड्रोन हमलों के बाद सीमा पार परिचालन को आपातकालीन रूप से बंद करने के बाद दक्षिण सूडान ने कच्चे तेल का परिवहन और निर्यात फिर से शुरू कर दिया है। पेट्रोलियम मंत्रालय के अवर सचिव देंग लुआल वोल ने जुबा में संवाददाताओं को बताया कि "दक्षिण सूडान के सभी तेल क्षेत्रों में परिचालन सामान्य हो गया है" और कच्चा तेल फिर से पाइपलाइनों के माध्यम से लाल सागर स्थित पोर्ट सूडान के निर्यात टर्मिनलों तक पहुंच रहा है।

कोसोवो में सांसदों द्वारा सरकार चुनने में नाकामी के बाद जल्द चुनाव

कोसोवो के सांसद बुधवार को नई सरकार चुनने में नाकाम रहे, जिससे इस छोटे से बाल्कन राष्ट्र में महीनों से चल रहे राजनीतिक संकट के बाद जल्द चुनाव का रास्ता साफ हो गया। प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत ग्लौक कोनजुफ्का, सत्तारूढ़ सेल्फ-डिटरमिनेशन मूवमेंट पार्टी के, 120 सदस्यीय विधानसभा में 56 वोट हासिल कर पाए, जो चुनाव के लिए आवश्यक बहुमत से बस थोड़ा कम है।

कार्यवाहक प्रधानमंत्री अल्बिन कुर्ती की सत्तारूढ़ पार्टी के लिए यह मतदान एक बड़ा झटका है। पार्टी ने फरवरी में हुए चुनाव में सबसे अधिक वोट हासिल किए थे, लेकिन अकेले शासन करने के लिए पर्याप्त नहीं थे। तब से यह संसदीय बहुमत हासिल करने वाला कोई राजनीतिक गठबंधन बनाने में विफल रही है। राष्ट्रपति व्लोसा ओस्मानी को अब संसद भंग करनी होगी और 10 दिनों के भीतर जल्द चुनाव कराना होगा।

ट्रंप ने स्टुअर्ट लेवेनबैक को सीएफपीबी का नेतृत्व करने के लिए नामित किया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने स्टुअर्ट लेवेनबैक को उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो (सीएफपीबी) के अगले निदेशक के रूप में नामित किया है। उन्होंने ऐसे व्यक्ति को चुना है, जिनके पास बैंकिंग या वित्तीय सेवाओं का कोई अनुभव नहीं है। यह ब्यूरो ट्रम्प के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही निष्क्रिय पड़ा है। लेवेनबैक वर्तमान में प्रबंधन एवं बजट कार्यालय में एक सहयोगी निदेशक हैं और प्राकृतिक संसाधन, ऊर्जा, विज्ञान और जल संबंधी मुद्दों को संभालते हैं। लेवेनबैक के बायोडाटा में विज्ञान और प्राकृतिक संसाधन संबंधी मुद्दों से निपटने का अच्छा अनुभव दिखाई देता है, जहां उन्होंने ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य किया था।

ताइवान के पास चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधि, 16 विमान और 6 जहाज मिले
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि उसने चीन की सेना की 16 सैन्य उड़ानें और 6 नौसेना के जहाज ताइवान के आसपास चलते हुए पाए हैं। मंत्रालय के अनुसार, इनमें से 13 विमान ताइवान और चीन को बांटने वाली मध्य रेखा को पार कर ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में घुस आए। ताइवान ने बताया कि उसने पूरी स्थिति पर नजर रखी और आवश्यक कदम उठाए। इससे पहले सोमवार को भी ताइवान ने चीन की 8 सैन्य उड़ानें, 8 नौसैनिक जहाज और 2 सरकारी पोत अपने आसपास देखे थे। उस समय भी दो चीनी विमान ताइवान के एडीआईजेड में दाखिल हुए थे। 

उधर, ताइवान के राष्ट्रपति कार्यालय ने चीन पर जापान के साथ तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया है। यह बयान तब आया जब चीन ने पीले सागर में लाइव-फायर मिसाइल अभ्यास की घोषणा की। चीन ने जापान में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए यात्रा चेतावनी भी जारी की, जिसे जापानी प्रधानमंत्री साने ताका'इची के हालिया बयान का जवाब माना जा रहा है। जापानी प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर चीन ने ताइवान की नाकाबंदी की, तो यह जापान के लिए 'जीवन-घातक स्थिति' हो सकती है।

फिलीपींस की एक कोर्ट ने पूर्व मेयर को तस्करी का दोषी ठहराया
फिलीपींस की एक कोर्ट ने एक पूर्व मेयर को मानव तस्करी के आरोप में दोषी ठहराया है। अधिकारियों का कहना है कि मेयर चीनी नागरिक हैं। उन पर उत्तरी प्रांत में एक गैर-कानूनी ऑनलाइन गेमिंग कॉम्प्लेक्स बनाने में मदद करने का आरोप है, जहां सैकड़ों चीनी और दूसरे विदेशी नागरिकों को स्कैम करने के लिए मजबूर किया गया था।

मेट्रोपॉलिटन मनीला के पासिग सिटी रीजनल ट्रायल कोर्ट ने एलिस गुओ को सात अन्य फिलिपिनो और चीनी सह-आरोपियों के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही, उन पर 2 मिलियन पेसो (USD 34,000) का जुर्माना लगाने और शिकायत दर्ज कराने वाले कई ट्रैफिकिंग पीड़ितों को मुआवजा देने का आदेश दिया है। गुओ ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वह एक फिलिपिनो नागरिक हैं।

हाल के वर्षों में दक्षिण-पूर्व एशिया में, खासकर कंबोडिया, लाओस और म्यांमार के सीमावर्ती इलाकों में बड़े पैमाने पर ऑनलाइन स्कैम सेंटर फल-फूल रहे हैं। यूएन का अनुमान है कि लाखों लोग गैंग की गुलामी में फंसे हुए हैं, जो उन्हें झूठे रोमांस, फर्जी इन्वेस्टमेंट पिच और गैर-कानूनी जुए की स्कीम के जरिए दुनिया भर के लोगों का फाइनेंशियल शोषण करने के लिए मजबूर करते हैं। फिलीपींस के अधिकारियों का आरोप है कि गुओ हुआपिंग नाम की एक चीनी नागरिक है, जिसने उत्तरी तारलाक प्रांत के बाम्बन शहर के मेयर का चुनाव लड़ने के लिए फिलिपिनो नागरिकता का नाटक किया, जहां वह टाउन हॉल के पास एक बड़ा गैर-कानूनी स्कैम कंपाउंड चलाती थी।

अलगाववादी नेता ननमदी कानू दोषी करार, आतंकवाद संबंधी आरोपों पर नाइजीरियाई अदालत का फैसला

नाइजीरिया की एक अदालत ने गुरुवार को अलगाववादी नेता ननमदी कानू को उनके खिलाफ लगाए गए सभी सात आतंकवाद संबंधी आरोपों में दोषी ठहराया। कानू ने इंडिजिनस पीपल ऑफ बियाफ्रा (आईपीओबी) की स्थापना की थी, जिस पर देश के पूर्वी क्षेत्र में आतंकवाद और हत्याओं का आरोप है। इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण-पूर्वी नाइजीरिया से एक स्वतंत्र राज्य के निर्माण का आह्वान किया था।

उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना, घर पर रहने के आदेश जारी करना और उन्हें हिंसक रूप से लागू करना शामिल है। इन आदेशों की वजह से दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र हर सोमवार को ठप हो जाता था। कानू ने 1967 और 1970 के बीच नाइजीरिया के एक अलग हुए इलाके बियाफ्रा को पुनर्जीवित करने की कोशिश की, जिसने उस दौरान नाइजीरियाई गृहयुद्ध को जन्म दिया था। बियाफ्रा सैनिकों के आत्मसमर्पण से पहले कम से कम 30 लाख लोग मारे गए थे।

कानू को 2015 में अदालत में पेश न होने के बाद 2021 में फिर से गिरफ्तार किया गया और केन्या से वापस लाया गया। बीते महीने कानू ने अपनी पूरी कानूनी टीम को बर्खास्त कर दिया और अदालती कार्यवाही पर अपनी पिछली आपत्ति पर लौट आए। उन्होंने आरोपों के खिलाफ अपना बचाव करने से इनकार कर दिया। कानू ने फैसला सुनाए जाने से पहले कहा, "अदालत के पास मुझ पर मुकदमा चलाने का अधिकार नहीं है। मेरे आरोप पत्र में नाइजीरिया का कोई लिखित कानून नहीं है।" 

भारतीय बाजारों में बिकेगा रूस के काकेशश पर्वतों का प्राकृतिक मिनरल वॉटर

दक्षिणी रूस के काकेशस पर्वतों से मिलने वाला प्राकृतिक मिनरल वॉटर इस साल के अंत तक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भारतीय उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार रूस की एक्वा होल्डिंग कंपनी, जो अमेरिका, कनाडा, चीन, इस्राइल और दक्षिण कोरिया सहित 20 से अधिक देशों को निर्यात किए जाने वाले विभिन्न विश्व-प्रसिद्ध कोकेशियान मिनरल वाटर ब्रांडों की एक प्रमुख रूसी बोतल निर्माता है, ने भारत को अपनी पहली खेप भेज दी है।

न्यूज एजेंसी TASS ने कंपनी की के हवाले से कहा, "एक्वा होल्डिंग कंपनी ने अपने पेयजल की पहली खेप भारत भेज दी है। कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए नया गोरजी वीटा ब्रांड विकसित किया है- पहाड़ी प्राकृतिक स्थिर जल, जो स्थानीय उपभोक्ताओं की प्राथमिकताओं को पूरा करता है।"

यह खेप काला सागर स्थित नोवोरोस्सिय्स्क बंदरगाह के रास्ते समुद्री मार्ग से भारत पहुंचाया जाएगा। कंपनी ने आगे कहा, "इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में शुद्ध पानी की हजारों बोतलें उपलब्ध हो जाएंगी।"
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed