सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News hindi asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events updates News in hindi

World: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना के काफिले को निशाना बनाकर आईईडी धमाका, 16 सुरक्षाकर्मी घायल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Tue, 11 Nov 2025 01:48 PM IST
विज्ञापन
World News hindi asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events updates News in hindi
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट के बाद अमेरिका ने जारी किया अलर्ट
Trending Videos

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास सोमवार शाम हुए धमाके के बाद अमेरिका सहित कई देशों ने चिंता जताई है। अमेरिकी दूतावास ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे लाल किला और चांदनी चौक के आसपास के इलाकों से दूर रहें, भीड़भाड़ से बचें, स्थानीय मीडिया पर नजर रखें और पर्यटकों द्वारा अक्सर देखी जाने वाली जगहों पर सतर्क रहें।

जुलाई चार्टर पर जनमत संग्रह के बिना चुनाव नहीं: बांग्लादेश की इस्लामी पार्टी
बांग्लादेश की सबसे बड़ी इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने मंगलवार को फरवरी में प्रस्तावित आम चुनाव का कड़ा विरोध किया और कहा कि जब तक जुलाई चार्टर पर जनमत संग्रह कर उसे 'कानूनी आधार' नहीं दिया जाता, तब तक चुनाव नहीं हो सकता। ढाका में अपने सात इस्लामी सहयोगियों के साथ आयोजित एक रैली में जमात प्रमुख शफीकुर रहमान ने कहा, इस देश के स्वतंत्रता-प्रेमी लोगों का एक ही संदेश है-आम चुनाव से पहले एक राष्ट्रीय जनमत संग्रह होना चाहिए।  यह रैली जमात की ताकत दिखाने का एक प्रयास मानी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जमैका के लिए राहत सामग्री ले जा रहा छोटा विमान फ्लोरिडा के पड़ोस में दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत
जमैका के लिए तूफान राहत सामग्री ले जा रहा छोटा विमान फ्लोरिडा के पड़ोस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि तूफान राहत मिशन पर जमैका जा रहा एक छोटा टर्बोप्रॉप विमान सोमवार सुबह उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद फोर्ट लॉडरडेल उपनगर कोरल स्प्रिंग्स के एक आवासीय क्षेत्र में एक तालाब में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। 

एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान किसी भी पीड़ित का पता नहीं चल पाया और उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान अब एक राहत अभियान बन गया है। विमान में कितने लोग सवार थे, यह तुरंत पता नहीं चल पाया है। स्थानीय मीडिया के एरियल टीवी फुटेज में उस तालाब के पास एक घर के पिछवाड़े में टूटी हुई बाड़ दिखाई दे रही है, जहां विमान गिरा था।
 

स्कैम सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई करे कंबोडिया: दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून ने सोमवार को कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मानेट से मुलाकात की और वहां बड़े पैमाने पर चल रहे ऑनलाइन स्कैम (घोटाले) के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बनाया। दोनों नेताओं की यह मुलाकात एक कोरियाई छात्र की नृशंस हत्या के बाद हुई है, जिसे इन अवैध केंद्रों में काम करने के लिए मजबूर किया गया था। सोशल मीडिया पोस्ट में मानेट ने मुलाकात का ब्योरा नहीं दिया।

बोलीविया के राष्ट्रपति से मिले मार्गेरिटा, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने रविवार को बोलीविया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रोड्रिगो पाज परेरा से मुलाकात की और उन्हें शपथ ग्रहण की शुभकामनाएं दीं। मार्गेरिटा, परेरा के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इस दौरान, केंद्रीय मंत्री ने द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के लिए नई दिल्ली की प्रतिबद्धता व्यक्त की। साथ ही, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रपति परेरा को शुभकामनाएं दीं।

थाईलैंड ने कंबोडिया को सभी कार्रवाई रोकने की दी धमकी
बैंकॉक। थाईलैंड के प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने कंबोडिया के साथ हुए युद्धविराम समझौते की शर्तों के तहत सभी कार्रवाई रोकने की धमकी दी है। कहा कि जब तक थाईलैंड की मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक सभी कार्रवाई रोक दी जाएंगी। यह धमकी सीमा पर एक बारूदी सुरंग में विस्फोट से दो थाई सैनिकों के घायल होने के कुछ ही घंटों बाद दी गई। चार्नविराकुल ने सोमवार को कहा, यह घटना दर्शाती है कि हमारी शत्रुता उतनी कम नहीं हुई है, जितनी हमने सोची थी। 

चीन ने की रसायनों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा

ट्रम्प के साथ फेंटेनाइल टैरिफ समझौते के बाद चीन ने रसायनों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। चीन ने सोमवार को कहा कि वह फेंटेनाइल बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायनों पर कार्रवाई करने के अपने वादे पर खरा उतर रहा है। बता दें कि फेंटेनाइल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए चीनी नेता शी जिनपिंग के साथ हाल ही में हुई वार्ता के दौरान एक प्रमुख मुद्दा था, जिसका उद्देश्य व्यापार युद्ध को कम करने के लिए कदम उठाना था।

मालदीव: भारत की मदद से बना हवाईअड्डा शुरू
 मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत सरकार की ऋण सहायता से वित्त पोषित हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। उन्होंने भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू के साथ संयुक्त रूप से इसे उत्तरी भाग के लिए समृद्धि का प्रवेश द्वार बताया। राष्ट्रपति कार्यालय के एक बयान के अनुसार, मुइज्जू ने रविवार को हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और इसे उत्तरी मालदीव की क्षमता को उभारने और वैश्विक संपर्क बढ़ाने में सहायक बताया। मुइज्जू ने कहा, यह केवल एक हवाई अड्डा नहीं है, यह आर्थिक परिवर्तन का प्रतीक भी है।

पाकिस्तान में आईईडी धमाका, 16 सुरक्षाकर्मी घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को हुए एक आईईडी धमाके में 16 सुरक्षाकर्मियों घायल हो गए। घायलों में से कई की हालत गंभीर है। सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर ही ये आईईडी ब्लास्ट किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी सेना और फ्रंटियर कॉर्प्स के जवानों का एक काफिला डेरा इस्माइल खान जिले में स्थित लोनी पोस्ट से लौट रहा था। उसी दौरान ये काफिला आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गया। 

वहीं सोमवार को पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में एक कैडेट कॉलेज के गेट पर आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। इस विस्फोट की चपेट में आकर छह लोग घायल हुए हैं। वाना इलाके में हुए इस आत्मघाती हमले के पीछे टीटीपी का हाथ बताया जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed