सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News hindi asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events updates News in hindi

World Updates: तिब्बत में भूकंप के तेज झटके; अमेरिका का कैरिबियन सागर में नाव पर हमला, 4 की मौत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Sat, 15 Nov 2025 02:43 AM IST
विज्ञापन
World News hindi asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events updates News in hindi
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के एक बयान में कहा गया है कि शुक्रवार देर रात तिब्बत में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार भूकंप 60 किमी की गहराई पर आया। भूकंप से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है।इससे पहले 11 नवंबर को, तिब्बत में 10 किमी की उथली गहराई पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था।
Trending Videos


कैरिबियन में कथित ड्रग तस्करी वाली नाव पर अमेरिकी सेना का हमला, 4 की मौत
पेंटागन के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिकी सेना द्वारा कैरिबियन सागर में मादक पदार्थ ले जाने के आरोप में एक नाव पर किए गए 20वें हमले में चार लोगों की मौत हो गई। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब ट्रंप प्रशासन दक्षिण अमेरिकी जलक्षेत्र में अपने अभियान को तेज कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अधिकारी के अनुसार, जिन्हें इस मामले पर चर्चा करने का अधिकार नहीं था और जिन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया, नवीनतम हमला सोमवार को हुआ। सितंबर में शुरू हुए हमलों में मरने वालों की संख्या 80 हो गई है।

सीरिया की राजधानी में रॉकेट हमले में एक व्यक्ति घायल
सीरिया की राजधानी में शुक्रवार रात एक घर पर रॉकेट दागे गए, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया और नुकसान हुआ, सरकारी मीडिया ने इसकी जानकारी दी है। दमिश्क के पश्चिमी इलाके माजेह 86 में हुए रॉकेट हमले के पीछे कौन था, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और किसी को भी उस इमारत के पास जाने से रोक दिया है, जिस पर हमला हुआ था।

सरकारी टेलीविजन ने बताया कि "अज्ञात हमलावरों" द्वारा किए गए हमले में एक महिला घायल हो गई, और सुरक्षा बल जांच कर रहे हैं। सरकारी समाचार एजेंसी सना ने यह भी कहा कि शुक्रवार रात हुए विस्फोट में एक महिला घायल हो गई। सीरियाई राजधानी में विस्फोट असामान्य नहीं हैं, लेकिन हाल के महीनों में इनमें कमी आई है।

पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने 26 आतंकी मार गिराए
उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक अभियान में सुरक्षा बलों ने 26 आतंकवादियों को मार गिराया है। तीनों अभियान बृहस्पतिवार को बाजौर, कोहाट और करक जिलों में चलाये गए। गद्दार गांव में बड़ी संख्या में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर बाजौर में यह अभियान चलाया गया। सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया, इस लक्षित अभियान में 22 आतंकी मारे गए।

कोहाट जिले में सदर थाना प्रभारी पर नियमित गश्त के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हो गए। पुलिस ने करक जिले के मीर कलाम बंदा इलाके में भी एक अभियान चलाया, जहां कई गंभीर मामलों में वांछित एक आतंकी मुठभेड़ में मारा गया। 

फ्रांस ने दिखाई परमाणु बम से लैस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
फ्रांस ने दुनिया को पहली बार परमाणु हमला करने वाली अपनी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल एएसएमपीए-आर को दिखाया है। इस परमाणु मिसाइल को फ्रांसीसी नौसेना के नेवल न्यूक्लियर एविएशन फोर्स के राफेल एम फाइटर जेट पर लगाया गया था। फांसीसी नौसेना ने इस मिसाइल के परीक्षण का अभ्यास किया है। हालांकि, इस मिसाइल के अंदर परमाणु वारहेड को नहीं लगाया गया था। मिसाइल को 10 नवंबर को आधिकारिक रूप से नेवल न्यूक्लियर एविएशन फोर्स में शामिल किया गया। 

सीरिया ने एक दशक बाद लंदन में अपना दूतावास फिर खोला

सीरिया ने एक दशक से अधिक समय बाद लंदन में अपना दूतावास फिर खोला। यह कदम पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के सत्ता हटाए जाने के बाद सीरिया के अंतरराष्ट्रीय समुदाय में पुनः एकीकृत होने की दिशा में एक प्रयास माना जा रहा है। लंदन स्थित अंतरराष्ट्रीय मामलों के थिंक टैंक चाथम हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में अल-शिबानी ने कहा कि ब्रिटिश विदेश सचिव यवेट कूपर के साथ उनकी मुलाकात सफल रही। उन्होंने कहा, सीरिया और ब्रिटेन के संबंध पहले से मजबूत हैं और हम कोई नया पन्ना नहीं खोल रहे, हम इन संबंधों को और गहरा कर रहे हैं।

ट्रंप ने मार्जोरी टेलर ग्रीन से तोड़ा नाता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से अपने सबसे कट्टर समर्थकों में से एक के साथ नाता तोड़ लिया है। उन्होंने प्रतिनिधि मार्जोरी टेलर ग्रीन को 'सनकी' मार्जोरी कहा है और कहा है कि अगर 'सही व्यक्ति चुनाव लड़ता है' तो वह अगले साल के मध्यावधि चुनावों में उनके खिलाफ किसी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।

मार्जोरी टेलर ग्रीन की बर्खास्तगी-  जो कभी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की प्रतीक थीं, राष्ट्रपति जो बाइडेन के 2024 के स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में लाल टोपी पहनती थीं और ट्रंप और कैपिटल हिल के अन्य रिपब्लिकन के बीच मध्यस्थ के रूप में काम करती थीं - महीनों से चल रहे विवाद में अंतिम विराम प्रतीत होती है, क्योंकि ग्रीन ने अपनी राजनीतिक स्थिति को थोड़ा नरम कर लिया है। तीन बार अमेरिकी सदन के सदस्य रहीं ग्रीन रिपब्लिकन नेताओं से लगातार असहमत होती रही हैं। उन्होंने हाल ही में खत्म हुए संघीय सरकार के बंद के दौरान उन पर हमला बोला और कहा कि उन्हें उन लोगों की मदद के लिए एक योजना की जरूरत है जो स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों का खर्च उठाने के लिए सब्सिडी खो रहे हैं।

पाकिस्तान: आत्मघाती बम विस्फोट के बाद वाना कैडेट कॉलेज पहुंचे नकवी
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने शनिवार को वाना कैडेट कॉलेज का दौरा किया, जहां इस सप्ताह की शुरुआत में एक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ था जिसमें छह लोग घायल हो गए थे।अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में सोमवार को हुए इस हमले के बारे में मंत्री को कबायली बुज़ुर्गों से विस्तृत जानकारी मिली। नकवी ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद विदेश से प्रायोजित हो रहा है और किसी को भी देश की शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने पहले कहा था कि हमलावर अफगानिस्तान से थे।

मंत्री ने कहा कि कैडेट कॉलेज को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं था और बच्चों पर हमला करना मानवता के हर सिद्धांत के खिलाफ है। कॉलेज के मुख्य द्वार पर आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में छह लोग घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, यह हमला कथित तौर पर प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की तरफ से किया गया था। मंत्री ने कहा कि आतंकवादियों के साथ किसी भी प्रकार की कोई बातचीत नहीं की जाएगी और कॉलेज का पूर्ण नवीनीकरण किया जाएगा और उसे सर्वोत्तम स्थिति में बहाल किया जाएगा।

पाकिस्तान: पटाखा फैक्ट्री में धमाका, चार की मौत और 11 घायल
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर में शनिवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। सोशल मीडिया पर साझा वीडियो में फैक्ट्री की इमारत ढही हुई दिखाई दी, जिससे घना धुआं उठता दिखा। पुलिस प्रमुख अदील चांदियो ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। सिंध सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं कि फैक्ट्री के पास पटाखे बनाने की अनुमति थी या नहीं। पाकिस्तान में ऐसे हादसे आम तौर पर होते रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed