सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Hindi Updates Asia Europe Trump US UK UN West Asia Nepal Bangladesh Politics Crime and Global new

World Update: मैक्सिको में बारिश-भूस्खलन से मौतों की संख्या 64 तक पहुंची, इस सप्ताह वॉशिंगटन जाएंगे जेलेंस्की

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: शिव शुक्ला Updated Tue, 14 Oct 2025 06:54 AM IST
विज्ञापन
World News Hindi Updates Asia Europe Trump US UK UN West Asia Nepal Bangladesh Politics Crime and Global new
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की इस सप्ताह संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा करेंगे। इस दौरान वे यूएस से लंबी दूरी के हथियारों की संभावित आपूर्ति और अन्य सुरक्षा सहयोग पर चर्चा करेंगे। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है कि वे कीव को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें भेज सकते हैं। जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप से उनकी मुलाकात शुक्रवार तक हो सकती है। इसके अलावा वे रक्षा और ऊर्जा कंपनियों, साथ ही कांग्रेस के सदस्यों से भी मिलेंगे।



डब्ल्यूएचओ ने जारी किया स्वास्थ्य परामर्श
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को भारत के कई राज्यों में प्रतिबंधित तीन ब्रांड के जहरीले कफ सिरप के बारे में स्वास्थ्य परामर्श जारी किया। संगठन ने अधिकारियों से आग्रह किया कि तीनों प्रतिबंधित सिरप में से किसी के मिलने पर एजेंसी को सूचित करें।
विज्ञापन
विज्ञापन


स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि प्रभावित दवाइयां कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश टीआर और रिलाइफ के विशिष्ट बैच का निर्माण श्रीसन फार्मास्युटिकल्स, रेडनेक्स फार्मास्युटिकल्स और शेप फार्मा करती है। ये जहरीले कफ सिरप संभावित रूप से जानलेवा बीमारी का भी कारण बन सकते हैं। भारत के स्वास्थ्य प्राधिकरण, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने डब्ल्यूएचओ को बताया कि पिछले हफ्ते भारत में 5 साल से कम उम्र के 17 बच्चों की ये सिरप पीने से मौत हो गई थी। सीडीएससीओ ने कहा कि इनमें से कोई भी दूषित दवा भारत से निर्यात नहीं की गई है और अवैध निर्यात का कोई सबूत नहीं है।

मैक्सिको में भयंकर बारिश और लैंडस्लाइड से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 64 
पिछले सप्ताह मैक्सिको में हुई भयंकर बारिशों के कारण मृतकों की संख्या सोमवार तक 64 हो गई, जबकि 65 लोग अभी भी लापता हैं। भारी वर्षा के कारण कई नदियां उफान पर आ गईं और लैंडस्लाइड से कई गांवों का संपर्क कट गया। मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबॉम की दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में सिविल डिफेंस कोऑर्डिनेटर लौरा वेलाज़क्वेज़ अल्ज़ुआ ने बताया कि बचाव अभियान अब उन समुदायों तक भी फैलाया जा रहा है, जो पहले पहुंच से बाहर थे।

काठमांडू एयरपोर्ट पर 11 किग्रा से ज्यादा गांजा लेकर तीन भारतीय गिरफ्तार
त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास 11 किलो 275 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार भारतीय यात्रियों की पहचान सलीम इब्राहिम अंसारी (50), रेहान मोहम्मद अजाज़ शेख (24) और ज़ैनब बशीर (32) के रूप में हुई है। नेपाल पुलिस के एक बयान के अनुसार, ये तीनों बैंकॉक से एयर एशिया की फ्लाइट से रविवार दोपहर काठमांडू पहुंचे थे। फिलहाल बरामद गांजा और आरोपियों को आगे की जांच के लिए नेपाल पुलिस के नार्कोटिक ड्रग्स ब्यूरो के हवाले कर दिया गया है।

IAEA ने जापोरिज़्ज़िया नाभिकीय संयंत्र के लिए स्थानीय युद्धविराम की मांग की
संयुक्त राष्ट्र के नाभिकीय निगरानी संगठन (IAEA) ने यूक्रेन और रूस से अपील की है कि वे स्थानीय युद्धविराम पर सहमति दें ताकि जापोरिज़्ज़िया परमाणु संयंत्र को बाहरी बिजली से फिर से जोड़ा जा सके। यह संयंत्र रूस के नियंत्रण वाले क्षेत्र में स्थित है और फिलहाल कार्यरत नहीं है, लेकिन इसके छह बंद रिएक्टर और खर्चीली ईंधन की ठंडक बनाए रखने के लिए भरोसेमंद बिजली की जरूरत है, ताकि कोई गंभीर परमाणु दुर्घटना न हो।

संयंत्र 23 सितंबर से डीजल जनरेटर पर चल रहा है, जब इसकी अंतिम बाहरी बिजली लाइन टूट गई थी। दोनों पक्षों ने इस हमले के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया। IAEA ने बार-बार संयंत्र की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की है।

चीन के दर्जनों भूमिगत चर्च पादरी हिरासत में लिए गए
चीन में पुलिस ने देश के सबसे बड़े चर्चों में से 30 भूमिगत पादरियों को हिरासत में लिया गया है। एक चर्च प्रवक्ता और रिश्तेदारों ने बताया कि यह 2018 के बाद से ईसाइयों पर सबसे बड़ी कार्रवाई है। पिछले हफ्ते बीजिंग द्वारा दुर्लभ मृदा निर्यात नियंत्रणों में नाटकीय रूप से विस्तार करने के बाद चीन-अमेरिका के बीच नए सिरे से तनाव बढ़ने के बीच ये गिरफ्तारियां हुईं। इन गिरफ्तारियों की अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने निंदा की और तत्काल रिहाई की मांग की। प्रवक्ता सीन लॉन्ग ने बताया, जायन चर्च के संस्थापक पादरी जिन मिंगरी को दक्षिणी शहर बेइहाई स्थित उनके घर पर हिरासत में लिया गया। उनकी बेटी ग्रेस जिन ने भी इसकी पुष्टि की।

वेनेजुएला में खदान हादसा: भीषण बारिश से सोने की खान धसने से 14 मजदूरों की मौत
वेनेजुएला के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण एक सोने की खदान धंस गई, जिसमें कम से कम 14 मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा एल कालयो कस्बे में हुआ, जो राजधानी कराकस से करीब 850 किलोमीटर दूर स्थित है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के शवों को निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। 

फायर ब्रिगेड और स्थानीय बचाव दल के अनुसार, गहराई वाले हिस्सों में पानी निकालने के बाद ही अंदर फंसे लोगों की तलाश जारी रखी जाएगी। फिलहाल मौतों की संख्या अन्य खनिकों के बयान के आधार पर बताई गई है।

खैबर पख्तूनख्वा के नए सीएम बने सुहैल विपक्ष का बहिर्गमन
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार सुहैल अफरीदी को सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का नया मुख्यमंत्री चुना गया।  हालांकि इस दौरान विपक्ष ने सदन से बहिर्मगन किया। प्रांत विधानसभा के अध्यक्ष बाबर सलीम स्वाती ने विपक्ष के बहिर्गमन के बावजूद मतदान की प्रक्रिया जारी रखी। अफरीदी को 145 में से 90 वोट मिले, जबकि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) बीएमएलएन और पीपीपी के उम्मीदवारों को कोई वोट नहीं मिला। पार्टी के संस्थापक इमरान खान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अफरीदी ने कहा, उन्होंने साधारण से कार्यकर्ता, राजनीति से कोई पारिवारिक संबंध नहीं रखने वाले शख्स को मुख्यमंत्री चुना। 

रूस ने युद्ध नहीं रोका तो यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देंगे : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रूस को चेतावनी दी कि यदि वह यूक्रेन के साथ लंबे समय से जारी युद्ध को समाप्त नहीं करता है तो अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइल दे सकता है। ट्रंप ने इस्राइल जाते समय एयरफोर्स-वन विमान में पत्रकारों से कही। वह बोले, मैं कहूंगा कि अगर यह युद्ध नहीं समाप्त होता तो मैं उन्हें टॉमहॉक भेजूंगा। टॉमहॉक बेहतरीन हथियार है, बेहद आक्रामक हथियार। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, मैं उनसे कहूंगा कि अगर युद्ध समाप्त नहीं हुआ तो हम ऐसा कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि हम ऐसा न करें और ये भी हो सकता है कि हम ऐसा करें। मुझे लगता है कि यह बात रखनी चाहिए। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने उस बातचीत में टॉमहॉक मिसाइल भेजने की संभावना का जिक्र किया था।

द. कोरिया में जिनपिंग से मिलेंगे ट्रंप, सुलझ सकता है टैरिफ मुद्दा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने के अंत में दक्षिण कोरिया में चीनी नेता शी जिनपिंग से मिलने के लिए तैयार हो गए हैं। दोनों पक्ष टैरिफ खतरों और निर्यात नियंत्रण पर तनाव को कम करने की कोशिश कर रहे। यह जानकारी सोमवार को अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने दी।

दरअसल, यह ताजा विवाद बृहस्पतिवार को चीन की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें उसने दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर नियंत्रण को नाटकीय रूप से बढ़ाने की बात कही थी। इसके बाद शुक्रवार को ट्रंप ने तीखा पलटवार किया, जिससे बाजार और दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच के रिश्ते बिगड़ गए। बेसेंट ने कहा कि सप्ताहांत में दोनों पक्षों के बीच पर्याप्त बातचीत हुई और आगे और बैठकें होने की उम्मीद है। बेसेंट ने फॉक्स बिजनेस नेटवर्क के साथ साक्षात्कार में कहा, हमने तनाव को काफी हद तक कम कर दिया है। उम्मीद है कि इस बैठक में टैरिफ व निर्यात का मुद्दा सुलझेगा।

ऑस्ट्रेलिया के ऊर्जा मंत्री बोवेन इस सप्ताह भारत दौरे पर आएंगे
ऑस्ट्रेलिया के जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा मंत्री क्रिस बोवेन इस सप्ताह भारत की यात्रा पर रहेंगे। भारत में वे नवीकरणीय ऊर्जा साझेदारी मंत्रिस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बोवेन की मुलाकात केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और मनोहर लाल से होगी। दोनों देशों के बीच 5वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया ऊर्जा वार्ता भी इसी दौरान होगी। यह उच्च-स्तरीय दौरा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की हाल में ऑस्ट्रेलिया यात्रा के कुछ ही दिनों बाद हो रहा है। 

दक्षिण कोरिया में लोगों के लिए बनेगा पहला परमाणु रोधी बंकर
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में नागरिकों के लिए पहला परमाणु रोधी बंकर बनेगा। यह बंकर सार्वजनिक आवास परिसर के नीचे बनाया जाएगा। यह परियोजना सियोल मेट्रोपॉलिटन सरकार और सियोल हाउसिंग एंड कम्युनिटी कॉर्पोरेशन मिलकर पूरी करेगी। एक अधिकारी के अनुसार, बंकर का निर्माण 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य है। यह 2,147 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगा और इसमें 1,020 लोगों के 14 दिनों तक सुरक्षित रहने की व्यवस्था होगी।

ऑस्ट्रेलिया की मंत्री एनी एली इस सप्ताह भारत और बांग्लादेश करेंगी दौरा
ऑस्ट्रेलिया की छोटे व्यवसाय, अंतरराष्ट्रीय विकास और बहुसांस्कृतिक मामलों की मंत्री एनी एली इस सप्ताह भारत और बांग्लादेश का दौरा करेंगी। यह दौरा प्रधानमंत्री एंथनी अल्बेनीज़ सरकार के हिंद महासागर क्षेत्र में सहयोग और रिश्तों को मजबूत करने के प्रयासों का हिस्सा है। ऑस्ट्रेलिया के विदेश और व्यापार विभाग के सोमवार को जारी बयान के अनुसार, भारत में एनी एली वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं और विभिन्न धर्मों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगी। उनका उद्देश्य दोनों देशों के बीच जन संपर्क और लोग-से-लोग संबंधों को और मजबूत करना है।

अमेरिकी में वैन से टकराया सेमी-ट्रेलर, सात लोगों की मौत
अमेरिका के जॉर्जिया में सोमवार को एक राजमार्ग पर सेमी-ट्रेलर के एक वैन से टकराने और उसमें आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। जॉर्जिया सुरक्षा विभाग की प्रवक्ता फ्रैंका यंग ने एक ईमेल में बताया कि जब दुर्घटना हुई, तब सेमी-ट्रेलर अटलांटा से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में जैक्सन काउंटी में इंटरस्टेट 85 पर डॉज वैन के बहुत करीब से चल रहा था। वैन में सवार सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

अधिकारियों ने शुरुआती टक्कर के बाद "चेन रिएक्शन" बताते हुए कहा कि चार अन्य वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गए। मृतकों की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। यंग के अनुसार, जॉर्जिया स्टेट पैट्रोल की विशेष टक्कर पुनर्निर्माण टीम दुर्घटना की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed