सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Hindi Updates Asia Europe Trump US UK UN West Asia Nepal Bangladesh Politics Crime and Global news

World: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला नाकाम; टीटीपी के 4 आतंकवादी ढेर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 17 Oct 2025 03:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में लगातार सरकार के खिलाफ विद्रोह बढ़रहा है। अब बलोच लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने घोषणा की है कि उसके लड़ाकों ने धादर में पुलिस  अफसरों को बंदी बना लिया है। इसी तरह, बलोच रिपब्लिकन गार्ड्स (बीआरजी) ने सुई-काशमोर के बीच स्थित एक महत्वपूर्ण गैस पाइपलाइन में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी भी ली है।

Trending Videos


बीएलएफ प्रवक्ता मेजर ग्वाहरम बलोच ने कहा है कि गश्ती दल को घेरने के बाद पुलिस अफसरों को पकड़कर उनके हथियार भी लड़ाकों ने जब्त कर लिए। एक अलग मामले में बीआरजी प्रवक्ता दोस्तैन बलोच ने कहा, डेरा बुगती में कराची जानेवाली 36 इंची गैस पाइपलाइन पर विस्फोट लगाने से काफी नुकसान हुआ है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

उरुग्वे में पारित हुआ इच्छामृत्यु को मंजूरी देने वाला कानून
उरुग्वे की सीनेट ने इच्छामृत्यु को अपराधमुक्त करने वाला कानून पारित कर दिया है। इस कानून के लागू होने से यह दक्षिण अमेरिकी देश उन कुछ देशों में शामिल हो गया, जहां गंभीर रोगी अपना जीवन खत्म करने को कानूनी मदद ले सकते हैं। इस कदम से उरुग्वे इच्छामृत्यु की मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है। बिल पास होने के बाद उरुग्वे में जश्न का माहौल रहा।  

ह्यूस्टन के मेयर बोले-दिवाली उत्सव में आकर गर्व हुआ
अमेरिका में सर्वाधिक भारतवंशी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक ह्यूस्टन में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने दिवाली के मौके पर शहर से साझेदारी में एक कार्यक्रम किया। इसमें समुदाय के नेता, राजनयिक व  भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य एकत्रित हुए। महावाणिज्य दूत डीसी मंजूनाथ और मेयर जॉन व्हिटमायर ने ह्यूस्टन सिटी हॉल में आयोजित समारोह का नेतृत्व किया, जिसमें कांसुलर कोर के सदस्यों और सामुदायिक नेताओं ने भाग लिया। अपने संबोधन में मेयर व्हिटमायर ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय को दिवाली की हार्दिक बधाई देते हुए कहा, मुझे भारतीय समुदाय के साथ शामिल होने पर गर्व है।  

 

फ्रांस : अविश्वास प्रस्ताव से बचे पीएम सेबेस्टियन लेकोर्नू
फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू बृहस्पतिवार को अविश्वास प्रस्ताव से बच गए। यह उनकी कमजोर नई सरकार को गिराकर फ्रांस को राजनीतिक अराजकता में और भी ज्यादा डुबो सकता था। इसी के साथ नेशनल असेंबली में लेकोर्नू की बड़ी चुनौती दूर हो गई।  

भूकंप से दहला इंडोनेशिया का पापुआ, 6.7 तीव्रता दर्ज
इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में बृहस्पतिवार को 6.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इसका केंद्र सतह से 70 किलोमीटर की गहराई में था। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अबेपुरा शहर से लगभग 200 किलोमीटर दूर था, जिसकी आबादी 62,000 से ज्यादा है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई।  

बांग्लादेश के विशेष दूत ने अमेरिका के भारत राजदूत सर्जियो गोर से की महत्वपूर्ण बैठक
बांग्लादेश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस के विशेष दूत लुत्फे सिद्दीकी ने बुधवार को व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग में अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशिया के विशेष दूत और भारत के लिए राजदूत-नामांकित सर्जियो गोर से उच्चस्तरीय बैठक की।

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के प्रेस विंग ने गुरुवार को बयान में कहा कि सिद्दीकी ने बैठक में उत्कृष्ट स्वागत और सार्थक चर्चा के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक में दोनों पक्षों ने वाणिज्य और निवेश सहयोग, आर्थिक और प्रशासनिक सुधार, और श्रम बाजार विकास सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया।

साल 1953 में एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नोर्गे के साथ एवरेस्ट अभियान में शामिल अंतिम सदस्य कांचा शेरपा का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। नेपाल पर्वतारोहण संघ के अध्यक्ष फुर ग्यालजे शेरपा ने बताया कि काठमांडू स्थित निवास पर कांचा शेरपा ने अंतिम सांस ली। 

कैमरून में तनाव के बीच सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यालय पर हमला

कैमरून की सत्तारूढ़ पार्टी ने गुरुवार को दावा किया कि 12 अक्टूबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर बढ़ते तनाव के बीच उसके एक कार्यालय में आग लगा दी गई। विपक्षी उम्मीदवार इस्सा चिरोमा बाकरी ने इस हफ्ते जीत का दावा किया और दुनिया के सबसे उम्रदराज 92 वर्षीय राष्ट्रपति पॉल बिया से हार स्वीकार करने का आग्रह किया। बिया की पार्टी ने चिरोमा के जीत के दावे को खारिज कर दिया है और चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। संवैधानिक न्यायालय द्वारा 26 अक्टूबर तक अंतिम आधिकारिक परिणामों की घोषणा किए जाने की उम्मीद है। पश्चिमी शहर दशांग में कैमरून पीपुल्स डेमोक्रेटिक मूवमेंट के कार्यालय में बुधवार रात आग लगा दी गई और जलती हुई इमारत के वीडियो सोशल मीडिया और स्थानीय समाचार माध्यमों में व्यापक रूप से साझा किए गए। फिलहाल कैमरून में तनाव बढ़ रहा है। 
 

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला नाकाम; 4 आतंकवादी ढेर

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैन्य शिविर पर हुए एक आत्मघाती हमले को नाकाम कर दिया, जिसमें आत्मघाती हमलावर समेत चार आतंकवादी मारे गए।  सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में सुरक्षा बलों के शिविर को निशाना बनाने की कोशिश की, जब एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को चारदीवारी से टकरा दिया, जिससे एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ।

उन्होंने बताया कि शिविर में घुसने की कोशिश कर रहे तीन अन्य आतंकवादियों को सुरक्षाकर्मियों ने घुसने से पहले ही मार गिराया। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्रवाई में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने पुष्टि की कि आत्मघाती हमलावर समेत सभी चार आतंकवादी इस अभियान में मारे गए। पिछले कुछ दिनों में पूरे क्षेत्र में चलाए गए अभियानों में कथित तौर पर अफगान तालिबान समर्थित 88 आतंकवादी मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि सोमवार और बुधवार के बीच खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कई खुफिया-आधारित अभियानों में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 34 आतंकवादी मारे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed