World: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला नाकाम; टीटीपी के 4 आतंकवादी ढेर
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में लगातार सरकार के खिलाफ विद्रोह बढ़रहा है। अब बलोच लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने घोषणा की है कि उसके लड़ाकों ने धादर में पुलिस अफसरों को बंदी बना लिया है। इसी तरह, बलोच रिपब्लिकन गार्ड्स (बीआरजी) ने सुई-काशमोर के बीच स्थित एक महत्वपूर्ण गैस पाइपलाइन में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी भी ली है।

बीएलएफ प्रवक्ता मेजर ग्वाहरम बलोच ने कहा है कि गश्ती दल को घेरने के बाद पुलिस अफसरों को पकड़कर उनके हथियार भी लड़ाकों ने जब्त कर लिए। एक अलग मामले में बीआरजी प्रवक्ता दोस्तैन बलोच ने कहा, डेरा बुगती में कराची जानेवाली 36 इंची गैस पाइपलाइन पर विस्फोट लगाने से काफी नुकसान हुआ है।
उरुग्वे में पारित हुआ इच्छामृत्यु को मंजूरी देने वाला कानून
उरुग्वे की सीनेट ने इच्छामृत्यु को अपराधमुक्त करने वाला कानून पारित कर दिया है। इस कानून के लागू होने से यह दक्षिण अमेरिकी देश उन कुछ देशों में शामिल हो गया, जहां गंभीर रोगी अपना जीवन खत्म करने को कानूनी मदद ले सकते हैं। इस कदम से उरुग्वे इच्छामृत्यु की मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है। बिल पास होने के बाद उरुग्वे में जश्न का माहौल रहा।
ह्यूस्टन के मेयर बोले-दिवाली उत्सव में आकर गर्व हुआ
अमेरिका में सर्वाधिक भारतवंशी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक ह्यूस्टन में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने दिवाली के मौके पर शहर से साझेदारी में एक कार्यक्रम किया। इसमें समुदाय के नेता, राजनयिक व भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य एकत्रित हुए। महावाणिज्य दूत डीसी मंजूनाथ और मेयर जॉन व्हिटमायर ने ह्यूस्टन सिटी हॉल में आयोजित समारोह का नेतृत्व किया, जिसमें कांसुलर कोर के सदस्यों और सामुदायिक नेताओं ने भाग लिया। अपने संबोधन में मेयर व्हिटमायर ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय को दिवाली की हार्दिक बधाई देते हुए कहा, मुझे भारतीय समुदाय के साथ शामिल होने पर गर्व है।
फ्रांस : अविश्वास प्रस्ताव से बचे पीएम सेबेस्टियन लेकोर्नू
फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू बृहस्पतिवार को अविश्वास प्रस्ताव से बच गए। यह उनकी कमजोर नई सरकार को गिराकर फ्रांस को राजनीतिक अराजकता में और भी ज्यादा डुबो सकता था। इसी के साथ नेशनल असेंबली में लेकोर्नू की बड़ी चुनौती दूर हो गई।
भूकंप से दहला इंडोनेशिया का पापुआ, 6.7 तीव्रता दर्ज
इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में बृहस्पतिवार को 6.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इसका केंद्र सतह से 70 किलोमीटर की गहराई में था। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अबेपुरा शहर से लगभग 200 किलोमीटर दूर था, जिसकी आबादी 62,000 से ज्यादा है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई।
बांग्लादेश के विशेष दूत ने अमेरिका के भारत राजदूत सर्जियो गोर से की महत्वपूर्ण बैठक
बांग्लादेश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस के विशेष दूत लुत्फे सिद्दीकी ने बुधवार को व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग में अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशिया के विशेष दूत और भारत के लिए राजदूत-नामांकित सर्जियो गोर से उच्चस्तरीय बैठक की।
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के प्रेस विंग ने गुरुवार को बयान में कहा कि सिद्दीकी ने बैठक में उत्कृष्ट स्वागत और सार्थक चर्चा के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक में दोनों पक्षों ने वाणिज्य और निवेश सहयोग, आर्थिक और प्रशासनिक सुधार, और श्रम बाजार विकास सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया।
कैमरून में तनाव के बीच सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यालय पर हमला
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला नाकाम; 4 आतंकवादी ढेर
उन्होंने बताया कि शिविर में घुसने की कोशिश कर रहे तीन अन्य आतंकवादियों को सुरक्षाकर्मियों ने घुसने से पहले ही मार गिराया। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्रवाई में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने पुष्टि की कि आत्मघाती हमलावर समेत सभी चार आतंकवादी इस अभियान में मारे गए। पिछले कुछ दिनों में पूरे क्षेत्र में चलाए गए अभियानों में कथित तौर पर अफगान तालिबान समर्थित 88 आतंकवादी मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि सोमवार और बुधवार के बीच खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कई खुफिया-आधारित अभियानों में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 34 आतंकवादी मारे गए।