सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Ahead of Zelenskyy meeting, Trump shows signs he might not be ready to send Kyiv Tomahawk missiles

US: यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने को तैयार नहीं ट्रंप, आज जेलेंस्की से मुलाकात से पहले दिए संकेत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन। Published by: निर्मल कांत Updated Fri, 17 Oct 2025 11:17 AM IST
विज्ञापन
सार

US: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप की आज व्हाइट हाउस में बैठक होनी है। लेकिन उससे पहले ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि उनका देश यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें नहीं देगा। रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन के लिए ये मिसाइलें महत्वपूर्ण हैं। 

Ahead of Zelenskyy meeting, Trump shows signs he might not be ready to send Kyiv Tomahawk missiles
वोलोदिमिर जेलेंस्की, डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : पीटीआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप की शुक्रवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात होने वाली है। लेकिन उससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने संकेत दिए हैं कि वह कीव को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें भेजने के लिए तैयार नहीं हैं, जिनकी यूक्रेन को जंग में काफी जरूरत है। 
Trending Videos


जेलेंस्की की यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है, जब ट्रंप ने एक दिन पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर युद्ध को लेकर लंबी बातचीत की है। हाल के दिनों में ट्रंप यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें बेचने पर सहमति जताते दिखे थे। जबकि पुतिन ने चेतावनी दी थी कि इस कदम से अमेरिका और रूस के संबंध और खराब होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: फ्रांस में सियासी संकट: बाल-बाल बची मैक्रों की सरकार, सदन में PM लेकोर्नु के खिलाफ दो अविश्वास प्रस्ताव गिरे

लेकिन पुतिन से फोन पर बातचीत के बाद ट्रंप ने यूक्रेन को मिसाइलें मिलने की संभावना को कम कर दिया। उन्होंने कहा, हमें अमेरिका के लिए भी टॉमहॉक मिसाइलों की जरूरत है। हमारे पास बहुत सारी हैं, लेकिन हम उन्हें पूरी तरह खत्म नहीं करना चाहते। 

जेलेंस्की उन हथियारों की मांग कर रहे थे, जिनसे यूक्रेनी सेना रूसी इलाके में भीतर तक हमले कर सके और प्रमुख सैन्य ठिकानों, ऊर्जा केंद्रों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बना सके। उनका मानना है कि इस तरह के हमलों से पुतिन युद्ध समाप्ति के लिए सीधे वार्ता करने पर मजबूर होंगे।

पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा, पुतिन ने फोन पर चेतावनी दी है कि टॉमहॉक मिसाइलें देने से क्षेत्र की स्थिति नहीं बदलेगी, लेकिन हमारे देशों के बीच संबंधों को गंभीर नुकसान होगा। ट्रंप और जेलेंस्की की यह जनवरी के बाद चौथी आमने-सामने की बैठक होगी और एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार होगी।

ये भी पढ़ें: पेरिस की तरह वॉशिंगटन में विशाल दरवाजा बनवाना चाहते हैं ट्रंप, अमीर कारोबारियों के डिनर में सामने रखी मंशा

ट्रंप ने पुतिन से फोन पर बातचीत के बाद कहा कि वह जल्द ही हंगरी के बुडापेस्ट में रूसी नेता से मुलाकात करेंगे, ताकि जंग को खत्म करने पर चर्चा हो सके। दोनों ने अपने वरिष्ठ सहयोगियों से भी अगले सप्ताह किसी अनिश्चित स्थान पर मिलने पर सहमति जताई।

इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई का समझौता कराने के बाद ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के लिए अंतिम समाधान निकालना अब उनकी विदेश नीति की शीर्ष  प्राथमिकता है और इसके सफल होने की उम्मीद है। फोन पर बातचीत से पहले ट्रंप ने पुतिन के साथ अपनी नाराजगी बढ़ने के संकेत दिए थे। 



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed