सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Johnson & Johnson sued by 3,000 people in the UK; accused of selling contaminated baby powder for years

कैंसर का खतरा: जॉनसन एंड जॉनसन पर UK में 3000 लोगों ने ठोका मुकदमा; वर्षों तक दूषित बेबी पाउडर बेचने का आरोप

एजेंसी, नई दिल्ली Published by: शिव शुक्ला Updated Fri, 17 Oct 2025 04:20 AM IST
विज्ञापन
Johnson & Johnson sued by 3,000 people in the UK; accused of selling contaminated baby powder for years
जॉनसन एंड जॉनसन - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

दवा और उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) पर ब्रिटेन में करीब 3,000 लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें आरोप है कि कंपनी ने जानबूझकर एस्बेस्टस से दूषित बेबी पाउडर वर्षों तक बेचा और उसके खतरों को ग्राहकों से छिपाया। वैज्ञानिक तौर पर यह सिद्ध हो चुका है कि एस्बेस्टस कैंसर का एक प्रमुख कारण है।

Trending Videos


ब्रिटेन की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वादी पक्ष ने अदालत में कुछ आंतरिक दस्तावेज और वैज्ञानिक रिपोर्टों को सबूत के तौर पर पेश किया। इनसे यह साबित होता है कि जेएंडजे को 1960 के दशक से ही यह पता था कि उसके टैल्कम पाउडर में ट्रेमोलाइट और एक्टिनोलाइट जैसे रेशेदार खनिज मौजूद हैं। इन्हें एस्बेस्टस का ही एक रूप माना जाता है। अदालती दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी ने जानकारी के बावजूद उत्पाद पैकेजिंग पर कोई चेतावनी नहीं दी। इसके बदले उसने बेबी पाउडर को शुद्धता और सुरक्षा का प्रतीक बताकर मार्केटिंग अभियानों के जरिये इसे बढ़ावा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ब्रिटेन में 2023 में बंद हुई बिक्री
ब्रिटेन में जेएंडजे के टैल्कम पाउडर की बिक्री 2023 में ही बंद कर दी गई थी। ब्रिटेन में जिन 3,000 लोगों ने मुकदमा किया है उनका मुख्य फोकस उन वर्षों पर है, जब यह उत्पाद बाजार में उपलब्ध था और व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता था। वादी पक्ष के वकीलों ने कहा, यदि इस मामले में आरोप सिद्ध होते हैं, तो कंपनी को करोड़ों पाउंड का हर्जाना देना पड़ सकता है। यह मुकदमा उपभोक्ता सुरक्षा और कॉरपोरेट जवाबदेही को लेकर ब्रिटेन में एक मिसाल बन सकता है। एजेंसी

लाखों की जान खतरे में डाली
वादी पक्ष के अनुसार, यह जानते हुए कि एस्बेस्टस कैंसर कारक है, कंपनी ने ग्राहकों को इसकी जानकारी देने के बजाय जानबूझकर इस तथ्य की उपेक्षा की। इस कारण लाखों लोगों की जान खतरे में आ गई। हालांकि, जॉनसन एंड जॉनसन ने आरोपों को यह कहते हुए खारिज किया है कि उसका बेबी पाउडर सभी सरकारी-स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप है। कंपनी ने दावा किया कि उसका टैल्कम पाउडर कैंसर का कारण नहीं बनता। यह पूरी तरह सुरक्षित है।

अमेरिका में मिले अरबों डॉलर के मुआवजे
ब्रिटेन में दर्ज मुकदमे से पहले, अमेरिका में भी जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ सैकड़ों मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इन मामलों में हजारों पीड़ितों को अब तक अरबों डॉलर का मुआवजा दिया जा चुका है। हालांकि, कुछ मामलों में कंपनी ने अपील दायर कर फैसलों को पलटवाने में सफलता भी पाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed