{"_id":"68f2111f2407b6f08404f842","slug":"hungry-pm-victor-orban-only-place-europe-where-donald-trump-vladimir-putin-meeting-ukraine-war-can-be-held-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hungry: हंगरी में ट्रंप-पुतिन की मुलाकात से पीएम ओर्बान खुश, बोले- हम यूरोप के एकमात्र शांति समर्थक देश","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Hungry: हंगरी में ट्रंप-पुतिन की मुलाकात से पीएम ओर्बान खुश, बोले- हम यूरोप के एकमात्र शांति समर्थक देश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुडापेस्ट
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 17 Oct 2025 03:19 PM IST
विज्ञापन
सार
ट्रंप ने गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ इस साल अपनी दूसरी मुलाकात की घोषणा की। मुलाकात की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन ट्रंप ने कहा कि यह मुलाकात हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में होगी। उन्होंने संकेत दिए कि यह मुलाकात लगभग दो हफ्तों में हो सकती है।

हंगरी के पीएम विक्टर ओर्बान
- फोटो : एक्स/विक्टर ओर्बान
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच होने वाली आगामी वार्ता के बुडापेस्ट में होने पर हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बान ने खुशी जाहिर की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन में युद्ध की समाप्ति पर चर्चा हो सकती है। दोनों नेताओं की हंगरी में मुलाकात पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बान ने कहा कि यूरोप में हंगरी ही एकमात्र जगह है, जहां इस तरह की अहम बैठक हो सकती है।
'हंगरी एकमात्र शांति समर्थक देश'
शुक्रवार को सरकारी रेडियो से बात करते हुए, यूरोपीय संघ में पुतिन के सबसे करीबी सहयोगी माने जाने वाले विक्टर ओर्बान ने कहा कि 'बुडापेस्ट आज यूरोप में एकमात्र ऐसी जगह है जहां इस तरह की बैठक हो सकती है, इसलिए क्योंकि हंगरी एकमात्र शांति समर्थक देश है।' उन्होंने आगे कहा, 'तीन वर्षों से, हम एकमात्र ऐसे देश रहे हैं जिसने लगातार, खुले तौर पर, शांति की वकालत की है।' ट्रंप ने गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ इस साल अपनी दूसरी मुलाकात की घोषणा की। मुलाकात की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन ट्रंप ने कहा कि यह मुलाकात हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में होगी। उन्होंने संकेत दिए कि यह मुलाकात लगभग दो हफ्तों में हो सकती है।
विक्टर ओर्बान ने पश्चिम द्वारा यूक्रेन को सैन्य और वित्तीय सहायता देने का विरोध किया और अपनी सीमाओं से यूक्रेन को सैन्य और वित्तीय आपूर्ति के स्थानांतरण की सुविधा देने से इनकार कर दिया। ओर्बान ने मास्को के विरुद्ध यूरोपीय संघ के कुछ प्रतिबंधों को वीटो करने की धमकी दी है और कीव को यूरोपीय संघ से यूक्रेन को वित्तीय मदद मिलने में भी बाधा डाली।
ये भी पढ़ें- US: यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने को तैयार नहीं ट्रंप, आज जेलेंस्की से मुलाकात से पहले दिए संकेत
अगस्त में अलास्का में हुई थी पुतिन और ट्रंप की मुलाकात
इससे पहले अगस्त में ट्रंप और पुतिन की अमेरिका के अलास्का में मुलाकात हुई थी। हालांकि उस बैठक में यूक्रेन युद्ध की समाप्ति को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी थी। बुडापेस्ट, जहां ट्रंप-पुतिन बैठक हो रही है, प्रतीकात्मक महत्व रखता है। साल 1994 में हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में ही अमेरिका, ब्रिटेन और रूस ने कीव द्वारा अपने परमाणु हथियार त्यागने के बदले यूक्रेन को संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का आश्वासन दिया था। हालांकि 2014 में रूस ने यूक्रेन के क्रीमिया पर कब्जा करके इस समझौते को तोड़ दिया।

Trending Videos
'हंगरी एकमात्र शांति समर्थक देश'
शुक्रवार को सरकारी रेडियो से बात करते हुए, यूरोपीय संघ में पुतिन के सबसे करीबी सहयोगी माने जाने वाले विक्टर ओर्बान ने कहा कि 'बुडापेस्ट आज यूरोप में एकमात्र ऐसी जगह है जहां इस तरह की बैठक हो सकती है, इसलिए क्योंकि हंगरी एकमात्र शांति समर्थक देश है।' उन्होंने आगे कहा, 'तीन वर्षों से, हम एकमात्र ऐसे देश रहे हैं जिसने लगातार, खुले तौर पर, शांति की वकालत की है।' ट्रंप ने गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ इस साल अपनी दूसरी मुलाकात की घोषणा की। मुलाकात की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन ट्रंप ने कहा कि यह मुलाकात हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में होगी। उन्होंने संकेत दिए कि यह मुलाकात लगभग दो हफ्तों में हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विक्टर ओर्बान ने पश्चिम द्वारा यूक्रेन को सैन्य और वित्तीय सहायता देने का विरोध किया और अपनी सीमाओं से यूक्रेन को सैन्य और वित्तीय आपूर्ति के स्थानांतरण की सुविधा देने से इनकार कर दिया। ओर्बान ने मास्को के विरुद्ध यूरोपीय संघ के कुछ प्रतिबंधों को वीटो करने की धमकी दी है और कीव को यूरोपीय संघ से यूक्रेन को वित्तीय मदद मिलने में भी बाधा डाली।
ये भी पढ़ें- US: यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने को तैयार नहीं ट्रंप, आज जेलेंस्की से मुलाकात से पहले दिए संकेत
अगस्त में अलास्का में हुई थी पुतिन और ट्रंप की मुलाकात
इससे पहले अगस्त में ट्रंप और पुतिन की अमेरिका के अलास्का में मुलाकात हुई थी। हालांकि उस बैठक में यूक्रेन युद्ध की समाप्ति को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी थी। बुडापेस्ट, जहां ट्रंप-पुतिन बैठक हो रही है, प्रतीकात्मक महत्व रखता है। साल 1994 में हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में ही अमेरिका, ब्रिटेन और रूस ने कीव द्वारा अपने परमाणु हथियार त्यागने के बदले यूक्रेन को संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का आश्वासन दिया था। हालांकि 2014 में रूस ने यूक्रेन के क्रीमिया पर कब्जा करके इस समझौते को तोड़ दिया।