World: नेपाल के मुगु जिले में 4.8 तीव्रता का भूकंप, सूडान में सोने की खदान धंसने से 11 मजदूरों की मौत
युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने शनिवार को सातवीं बार राष्ट्रपति बनने के लिए नामांकन मांगा है। अगर वे फिर से जीत हासिल करते हैं, तो वे लगभग 50 साल तक सत्ता में रहने वाले राष्ट्रपति बन जाएंगे। 80 वर्षीय मुसेवेनी ने लोगों की उस मांग को ठुकरा दिया है, जिसमें उन्हें सेवानिवृत्त होने के लिए कहा जा रहा था। उनके विरोधियों का कहना है कि अब वे एक तानाशाह जैसे बनते जा रहे हैं, और अब उनके खिलाफ कोई बड़ा विरोध नहीं बचा है, जिसमें उनकी सत्तारूढ़ राष्ट्रीय प्रतिरोध आंदोलन पार्टी भी शामिल है। राजधानी कंपाला में पार्टी कार्यालयों से नामांकन पत्र लेने के लिए जाते समय समर्थकों की एक बड़ी भीड़ ने उनका स्वागत किया।
नेपाल के मुगु जिले में 4.8 तीव्रता का भूकंप
नेपाल के मुगु जिले में रविवार दोपहर 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार, यह भूकंप दोपहर करीब 2 बजकर 34 मिनट पर आया। इसका केंद्र मुगु जिले के जीमा गांव में था, जो काठमांडू से करीब 400 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है। भूकंप से किसी नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। पास के बाजुरा, जुम्ला और कालिकोट जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
सूडान में सोने की खदान धंसी, 11 मजदूरों की मौत
पूर्वी सूडान में एक सोने की खदान के आंशिक रूप से धंसने से 11 मजदूरों की मौत हो गई। यह जानकारी रविवार को उस सरकारी कंपनी ने दी जो इस खनन परियोजना की देखरेख कर रही है। यह हादसा सप्ताहांत में पूर्वी नील नदी प्रांत के रेगिस्तानी कस्बे होउएद में स्थित केर्श अल-फील खदान में हुआ। सूडानी खनिज संसाधन कंपनी ने एक बयान में बताया कि दुर्घटना में सात अन्य मजदूर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कंपनी ने कहा है कि फिलहाल खनन कार्य को रोक दिया गया है। साथ ही, उसने अनौपचारिक या असंगठित खनिकों को सलाह दी है कि वह इस साइट पर काम न करें, क्योंकि यह जोखिम भरा हो सकता है। सूडान सोने का एक बड़ा उत्पादक देश है, लेकिन वहां सुरक्षा मानकों की कमी के कारण खदान दुर्घटनाएं आम बात हैं। इससे पहले 2023 में एक खदान धंसने की घटना में 14 मजदूरों की मौत हुई थी, जबकि 2021 में ऐसा ही एक हादसा 38 लोगों की जान ले चुका है।
भारत और मेडागास्कर के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को मेडागास्कर के सशस्त्र बलों के मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल साहिवेलो लाला मोन्जा डेल्फिन के साथ द्विपक्षीय बैठक कर रक्षा सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। खासकर समुद्री सुरक्षा और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सेठ ने 25 से 27 जून तक मेडागास्कर के एंटानानारिवो की आधिकारिक यात्रा पर एक उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। उन्होंने यात्रा के दौरान मेडागास्कर के स्वतंत्रता दिवस की 65वीं वर्षगांठ और मालागासी सशस्त्र बलों के निर्माण के समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
बयान में कहा गया कि सेठ ने मेडागास्कर के प्रधानमंत्री क्रिश्चियन एनत्से से भी मुलाकात की और स्वतंत्रता की वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मेडागास्कर में भारतीय प्रवासियों को भारत में हाल के घटनाक्रमों और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वर्तमान में चल रहे आर्थिक परिवर्तन के बारे में बताया। मंत्रालय ने कहा, मेडागास्कर की विकास यात्रा में भारत एक विश्वसनीय और प्रतिबद्ध भागीदार बना रहेगा।
पाकिस्तान : मरियम नवाज के भाषण में बाधा डालने पर इमरान खान के 26 विधायक निलंबित
पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा में शनिवार को इमरान खान की पार्टी के 26 विधायकों को मुख्यमंत्री मरियम नवाज के भाषण के दौरान कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। पंजाब विधानसभा अध्यक्ष मलिक अहमद खान ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 26 विधायकों को 15 सत्रों के लिए निलंबित करने का आदेश दिया। उन पर अशिष्ट व्यवहार और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। निलंबित विधायकों ने मरियम और उनके पिता व तीन बार के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी की थी। उन्होंने मरियम को सेना प्रतिष्ठान की ओर से चयनित मुख्यमंत्री बताया। पीटीआई विधायकों पर प्रांतीय विधानसभा में मरियम के भाषण को बाधित करने, स्पीकर की मेज के सामने विरोध प्रदर्शन करने और कुछ सत्तारूढ़ दल के सदस्यों का रास्ता रोकने का भी आरोप है।
अध्यक्ष ने कहा, निलंबित विधायकों ने शुक्रवार के सत्र के दौरान एजेंडा पेपर फाड़कर सत्तापक्ष की ओर फेंकने सहित असंसदीय भाषा और नारेबाजी की। विपक्ष के 10 सदस्यों पर सत्र के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में प्रत्येक पर 2 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
रक्षा सहयोग बढ़ाएंगी भारत-रूस की सेनाएं
भारत और रूस की सेनाएं आपसी संबंधों को मजबूत करने में जुटी हैं। भारतीय सेना ने सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित 4वें भारत-रूसी अंतर-सरकारी आयोग (आईआरआईजीसी) उप कार्य समूह (भूमि) की बैठक में रूसी सेना के साथ संबंधों को मजबूत किया। 25 से 27 जून तक आयोजित बैठक के दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसमें ड्रोन, सी-यूएएस, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और परिचालन रसद उपकरण जैसी विशिष्ट तकनीकों का आदान-प्रदान शामिल है।
भारतीय सेना ने कहा कि इस कार्यक्रम में मिखाइलोव्स्काया आर्टिलरी अकादमी और लेनिनग्रादस्की सैन्य जिले के 56वें गार्ड्स डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग सेंटर का दौरा भी शामिल था। द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के किंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान रूसी रक्षा मंत्री आंद्रे बेलौसोव से मुलाकात की थी। इससे पहले भी आपसी संबंधों की मजबूती के लिए भारत व रूस के बीच दि्वपक्षीय बैठकें होती रही हैं।
सूडान : मदद बांटने को साप्ताहिक युद्धविराम
सूडानी सेना ने अल फशेर में हफ्ते भर के युद्धविराम के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव पर सहमति जताई है, ताकि क्षेत्र में सहायता वितरण प्रयासों को सुगम बनाया जा सके। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरस ने सूडानी सैन्य नेता जन. अब्देल-फतह बुरहान को फोन कर उनसे उत्तरी दारफुर प्रांत की राजधानी अल फशेर में मानवीय आधार पर युद्धविराम लागू करने का आह्वान किया ताकि जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके। बुरहान ने प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की।
मॉस्को में ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 4 मरे
रूस के मॉस्को क्षेत्र के कोलोमना जिले में शनिवार को एक हल्के ट्रेनर विमान याकोवलेव याक-18टी की दुर्घटना में विमान में सवार चारों लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन मंत्रालय के अनुसार, विमान इंजन खराब होने के कारण एक खेत में जा गिरा और आग की लपटों में घिर गया। विमान एरोबेटिक्स का अभ्यास कर रहा था। विमान में सवार चारों लोगों की मृत्यु हो गई, लेकिन जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ।
शंघाई में दिखी भारत की पारंपरिक स्वास्थ्य सेवा की झलक
भारत की तेजी से बढ़ती पारंपरिक स्वास्थ्य सेवा अर्थव्यवस्था के जश्न में शंघाई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने द इंडिया वे एक्सपीरियंस कार्यक्रम की मेजबानी की। इसमें आयुर्वेद, योग, ध्यान और भारत की समग्र चिकित्सा के बारे में बताया गया। इंडिया इन शंघाई ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, यह भारत की स्वास्थ्य सेवा का जश्न मनाने वाला एक खास कार्यक्रम है।
अमेरिकी कंपनियों पर ज्यादा कर नहीं लगाएंगे जी-7 देश
अमेरिका और जी-7 के देशों के बीच कर दर से संबंधित एक प्रस्ताव पर सहमति बन गई है। जी-7 की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया है कि समूह के देश अमेरिकी कंपनियों को वैश्विक समझौते के तहत कुछ उत्पादों पर कर में छूट देंगे। यह समझौता अमेरिकी कंपनियों को नए अंतरराष्ट्रीय करों से बचने के लिए दिए गए अमेरिकी प्रस्ताव के बाद किया गया है, क्योंकि वे पहले से ही अपने देश में इसी प्रकार के करों का भुगतान कर रही हैं। जी-7 ने कहा कि यह योजना मौजूदा अमेरिकी न्यूनतम कर कानूनों को मान्यता देती है।
नेपाल की पूर्व राष्ट्रपति विद्या देवी सीपीएन यूएमएल में शामिल
नेपाल की पूर्व राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने शनिवार को सत्तारूढ़ दल कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) की सदस्यता ले ली। इसके साथ ही उन्होंने फिर से सक्रिय राजनीति की घोषणा की। देश के शीर्ष संवैधानिक पद को संभालने के लिए उन्होंने एक दशक पहले पार्टी छोड़ी थी।
खालिदा जिया की बीएनपी ने चुनाव से पहले पीआर और स्थानीय चुनावों की मांग का विरोध किया
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने शनिवार को कुछ इस्लामिक पार्टियों और नई बनी नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) की मांगों का विरोध किया। ये पार्टियां चाहती हैं कि राष्ट्रीय चुनाव से पहले स्थानीय चुनाव कराए जाएं और चुनाव में आनुपातिक प्रतिनिधित्व (पीआर) प्रणाली लागू की जाए। बीएनपी के प्रवक्ता सलाहुद्दीन अहमद ने कहा कि ये मांग करने वालों के पीछे छिपे इरादे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पीआर प्रणाली की बात कर रहे हैं, और जो पहले स्थानीय चुनाव की बात कर रहे हैं, उनका मकसद या तो चुनाव को टालना है या फिर बिल्कुल नहीं कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि पीआर प्रणाली बांग्लादेश की राजनीति के लिए उपयुक्त नहीं है।
पीटर ब्रुक की महाभारत का प्रीमियर लंदन के सम्मेलन में
मशहूर ब्रिटिश निर्देशक पीटर ब्रुक की डिजिटल तरीके से रिस्टोर की गई फिल्म महाभारत को इस वर्ष लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव (एलआईएफएफ) में प्रीमियर किया जाएगा। वर्ष 1989 में बनी इस फिल्म में द्रौपदी की भूमिका में प्रसिद्ध कलाकार मल्लिका साराभाई हैं। फिल्म में कई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने काम किया है। प्रेम, दर्शन और युद्ध की कहानी कहती यह फिल्म समूची मानवता को समाहित करने वाली गाथा का रूपांतरण है। फिल्म का प्रदर्शन निर्देशक ब्रुक की 100वीं जयंती के दिन हो रहा है। ब्रुक को वर्ष 2021 में भारत सरकार की ओर से पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। फिल्म सम्मेलन 16 से 23 जुलाई तक लंदन व बमिंघम में चलेगा। एलआईएफएफ 2025 में कई अन्य फिल्में भी आकर्षण का केंद्र होंगी, जिनमें तमिल-फ्रेंच फिल्म लिटिल जाफना व निर्देशक रीमा दास की असमिया फिल्म विलेज रॉकस्टार्स 2 शामिल हैं।
ईरान के भारत स्थित दूतावास ने ट्वीट किया है, "भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार दोपहर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्र में हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा हुई, विशेषकर इस्राइल और अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए हमले तथा इस्राइली शासन की आक्रामक कार्रवाइयों को रोकने की घोषणा के बाद की स्थिति पर विचार किया गया।
हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक पार्टी 'लीग ऑफ सोशल डेमोक्रेट्स' दबाव के चलते भंग
हांगकांग की प्रमुख लोकतंत्र समर्थक पार्टी 'लीग ऑफ सोशल डेमोक्रेट्स' ने रविवार को घोषणा की कि वह भारी राजनीतिक दबाव के कारण पार्टी को भंग कर रही है। यह कदम उन तमाम घटनाओं की कड़ी में नया अध्याय है, जो 2019 के विरोध प्रदर्शनों के बाद लोकतांत्रिक आवाज़ों को दबाने के लिए उठाए गए हैं। 2019 के बड़े पैमाने पर हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद चीन द्वारा 2020 में लागू किए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कई प्रमुख कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार या जेल भेजा गया। इसके चलते दर्जनों नागरिक संगठनों और सरकार विरोधी मीडिया संस्थानों को बंद होना पड़ा।
भारत की ओर से दी जा रही मानवीय सहायता के तहत अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पांच दिवसीय जयपुर फुट कैंप का आयोजन किया। इसमें दिव्यांगों को लगभग 75 कृत्रिम अंग सफलतापूर्वक लगाए गए।
विदेश मंत्रालय ने प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने रविवार को सोशल मीडिया में इस कैंप की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, अफगानिस्तान के लोगों को भारत की ओर से दी जा रही मानवीय सहायता के एक हिस्से के रूप में बीएमवीएसएस, जयपुर की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) अपने जयपुर फुट और दिव्यांगों के पुनर्वास के लिए वैश्विक स्तर पर जानी जाती है। जायसवाल ने कहा, कैंप में उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखी गई और लगभग 75 कृत्रिम अंग सफलतापूर्वक लगाए गए।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को सेशल्स को उसके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। जयशंकर ने सोशल मीडिया में लिखा, विदेश मंत्री सिल्वेस्ट्रे राडेगोंडे, सरकार और सेशेल्स गणराज्य के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक बधाई। महासागर दृष्टिकोण के तहत संचालित हमारी दीर्घकालिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।