सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Hindi Updates Sudan Africa Asia Europe US UK West Asia Politics Crime and Global events

World Updates: दिसंबर में भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन; नेपाल आंदोलन के दौरान भागे 7700 से अधिक कैदी लौटे

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: शिव शुक्ला Updated Sun, 28 Sep 2025 09:01 PM IST
विज्ञापन
World News Hindi Updates Sudan Africa Asia Europe US UK West Asia Politics Crime and Global events
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर में भारत के दौरे पर आएंगे। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बताया कि भारत-रूस के बीच व्यापार, रक्षा, तकनीकी सहयोग, वित्त, स्वास्थ्य, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अलावा ब्रिक्स जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर करीबी तालमेल का विस्तृत एजेंडा मौजूद है। लावरोव ने कहा, इस साल जयशंकर रूस का दौरा करेंगे और मैं खुद भारत की यात्रा पर जाऊंगा।

Trending Videos


नेपाल में जेन-जी आंदोलन के दौरान जेलों से भागे 7700 से अधिक कैदी वापस लौटे
नेपाल की विभिन्न जेलों से जेन-जी आंदोलन के दौरान भागे 7700 से अधिक कैदियों को या तो वापस लाया गया है या वे खुद संबंधित हिरासत केंद्रों में वापस लौट आए हैं। जेल प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आठ और नौ सितम्बर को हुए प्रदर्शनों के दौरान पूरे देश की जेलों से कुल 14558 कैदी भाग गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़प में 10 कैदियों की मौत हो गई थी, जबकि 7735 कैदी अपने-अपने जेलों में लौट आए। कुछ कैदी स्वयं लौटे, जबकि अन्य को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया। हालांकि, 6,813 कैदी अभी भी विभिन्न जेलों से फरार हैं। सरकार ने इन फरार कैदियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

ट्रंप की जन्मसिद्ध नागरिकता पर रोक की सुप्रीम गुहार
 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वह उनके जन्मसिद्ध नागरिकता पर रोक संबंधी आदेश को बरकरार रखे। इस आदेश के मुताबिक, अवैध रूप से या अस्थायी रूप से अमेरिका में रह रहे माता-पिता के बच्चों को अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलेगी।

यह अपील शनिवार को सामने आई, जिससे सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर जल्द ही अंतिम फैसला आने की संभावना है। फिलहाल निचली अदालतों ने इस आदेश के लागू होने पर रोक लगा रखी है। सॉलिसिटर जनरल डी जॉन सॉयर ने कहा कि निचली अदालतों का फैसला राष्ट्रपति और प्रशासन की नीति को कमजोर करता है और बिना कानूनी आधार के हजारों लोगों को अमेरिकी नागरिकता का लाभ देता है।  

घुटने टेकते हुए फोटो खिंचवाने वाले एफबीआई के एजेंट बर्खास्त
 एफबीआई ने अपने उन एजेंटों को बर्खास्त कर दिया है जिन्होंने वाशिंगटन में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान घुटने टेकते हुए तस्वीरें खिंचवाई थीं। यह प्रदर्शन 2020 में मिनियापोलिस पुलिस अधिकारियों के हाथों जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हुआ था। अमेरिकी जांच ब्यूरो ने पिछले साल इन एजेंटों की पुनर्नियुक्ति की थी लेकिन अब उन्हें फिर बर्खास्त कर दिया गया है। हालांकि, बर्खास्त कर्मचारियों की संख्या स्पष्ट नहीं है।  

ईरान ने फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन से अपने राजदूतों को वापस बुलाया
ईरान ने संयुक्त राष्ट्र के परमाणु प्रतिबंधों को फिर से लागू करने से पहले कड़ा रुख अपनाते हुए फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन से अपने राजदूत वापस बुला लिए हैं। इन तीनों देशों ने अंतराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ सहयोग न करने और अमेरिका के साथ सीधी बातचीत न करने के कारण ईरान पर प्रतिबंध लगाने पर जोर दिया था। इस कदम से तेहरान में कूटनीतिक तनाव बढ़ सकता है। प्रतिबंध लागू होने के बाद विदेश में ईरान की संपत्तियां जब्त कर लीं जाएंगी और उसके साथ हथियार सौदे भी रोक दिए जाएंगे।  
 

अमेरिकी साइबर सुरक्षा एजेंसी ने चीनी हैकरों से किया सतर्क
अमेरिकी साइबर सुरक्षा एजेंसी सीआईएसए ने देश की सभी संघीय एजेंसियों को चीनी हैकरों के प्रति सतर्क किया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन से जुड़े हैकर जीरो-डे खामियों का फायदा उठा रहे हैं। यह सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर में एक ऐसी अनदेखी सुरक्षा खामी है, जिसका पता न तो सॉफ्टवेयर डेवलपर को होता है और न ही सुरक्षा समुदाय को। सीआईएसए ने चेतावनी जारी करते हुए सभी एजेंसियों को अपने सिस्टम की खामियों का पता लगाने और उन्हें ठीक करने का निर्देश दिया है।  

गाजा संघर्ष के बीच टेंपल माउंट पहुंचे 68,429 यहूदी
हमास के खिलाफ इस्राइल के युद्ध के बीच यहूदियों ने रिकॉर्ड संख्या में टेंपल माउंट की यात्रा की है। टेंपल माउंट, राजधानी यरूशलम स्थित यहूदी धर्म का सबसे पवित्र स्थल है। एक गैर-लाभकारी संस्था ने बताया पिछले यहूदी वर्ष के दौरान रिकॉर्ड 68,429 यहूदियों ने टेंपल माउंट के दर्शन किए। यह संख्या पिछले वर्ष के 56,057 की तुलना में 22 फीसदी अधिक है। टेंपल माउंटु के प्रवक्ता अकीवा एरियल ने कहा कि यह व्यवस्थित दस्तावेजीकरण शुरू होने के बाद से दर्ज की गई सबसे बड़ी संख्या है।  

 पाकिस्तान में मोर्टार शेल फटने से चार किशोरों की मौत
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक पुराना मोर्टार शेल फटने से चार किशोरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा अफगानिस्तान सीमा से लगे बाजौर जिले के मामुंड तहसील के लघराई गांव में हुआ। स्थानीय निवासियों के अनुसार, बच्चों को जमीन पर पड़ा पुराना गोला-बारूद मिल गया था और खेलते-खेलते उसमें विस्फोट हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो 18 वर्षीय, एक 15 वर्षीय और एक 13 वर्षीय लड़का शामिल है। जिला पुलिस अधिकारी वकास रफीक ने कहा कि घायलों को पाकिस्तान आर्मी के हेलिकॉप्टर से पेशावर ले जाया गया, जहां उनका आपात चिकित्सा उपचार चल रहा है।

नेपाल के ऊर्जा मंत्री कुलमन घिसिंग अक्टूबर में भारत दौरे पर
नेपाल के ऊर्जा और जल संसाधन मंत्री कुलमन घिसिंग अक्टूबर में भारत दौरे पर जाएंगे। वे दिल्ली में होने वाली अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) की आठवीं बैठक में भाग लेंगे। यह प्रधानमंत्री सुषिला कार्की की नई सरकार का भारत का पहला मंत्री स्तर का दौरा होगा।

सुषिला कार्की ने 12 सितंबर को नेपाल की प्रधानमंत्री पद संभाला था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बाद राजनीतिक अस्थिरता को खत्म किया था। उनकी सरकार युवा जनरेशन Z के विरोध और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के बाद बनी है।

नेपाल की कैबिनेट ने रविवार को कुलमन घिसिंग के भारत दौरे को मंजूरी दी। वह 27 से 30 अक्टूबर तक भारत में रहेंगे। साथ ही, वित्त मंत्री रमेश्वर खनाल को भी 13 से 18 अक्टूबर तक अमेरिका भेजने की मंजूरी दी गई है, जहां वे विश्व बैंक और IMF की बैठक में हिस्सा लेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed