सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Updates asia europe us uk un west asia politics and global events hindi updates

World: भारत की नकल या भारत से खौफ... अब पाकिस्तान में चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज के पास होगी तीनों सेनाओं की कमान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Sat, 08 Nov 2025 07:55 PM IST
विज्ञापन
World News Updates asia europe us uk un west asia politics and global events hindi updates
world updates - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
भारत की सैन्य व्यवस्था की नकल करते हुए पाकिस्तान ने अपने रक्षा ढांचे में बड़ा बदलाव किया है, लेकिन इस कदम पर अब वहां सवाल उठने लगे हैं। सरकार ने संविधान में संशोधन कर ‘चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज’ नाम का नया पद बनाया है, जिसे सेना, नौसेना और वायुसेना के बीच बेहतर समन्वय के नाम पर लागू किया जा रहा है। आलोचकों का कहना है कि यह सुधार नहीं, बल्कि सत्ता और सैन्य नियंत्रण को प्रधानमंत्री कार्यालय के इर्द-गिर्द केंद्रित करने की कोशिश है।
Trending Videos


27वें संविधान संशोधन के तहत राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर आर्मी चीफ और चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज की नियुक्ति करेंगे। यह अधिकारी आगे नेशनल स्ट्रैटेजिक कमांड का प्रमुख तय करेगा। हालांकि विपक्षी दलों और रक्षा विश्लेषकों का कहना है कि इस संशोधन से सेना की स्वायत्तता घटेगी और राजनीतिक दखल बढ़ेगा। आलोचकों ने इसे सेना पर नियंत्रण की कवायद बताया है, न कि कोई वास्तविक सुधार।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस संशोधन के तहत संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का पद 27 नवंबर 2025 से समाप्त कर दिया जाएगा। यह वही पद था जो तीनों सेनाओं के बीच सामरिक समन्वय का संतुलित ढांचा बनाए रखता था। अब नया पद ‘चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज’ उसकी जगह लेगा, जिसके अधिकार कहीं अधिक होंगे। विपक्षी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता ली जफर ने इसे जल्दबाजी में उठाया गया कदम बताया और कहा कि सरकार बिना चर्चा और समीक्षा के इस संशोधन को पारित करने पर तुली है।
 
पाकिस्तान में इस संशोधन को भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद की नकल माना जा रहा है। भारत ने यह पद सैन्य आधुनिकीकरण और समन्वय के लिए बनाया गया था, लेकिन पाकिस्तान में इसे असुरक्षा और राजनीतिक दबाव का परिणाम बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि भारत के साथ मई में हुई चार दिवसीय झड़प के बाद पाकिस्तान सरकार अपने सैन्य ढांचे की कमजोरी छिपाने के लिए यह कदम उठा रही है।

ब्राजील में तूफान का कहर: छह की मौत और 400 से ज्यादा घायल, सरकार ने घोषित आपातकाल
ब्राजील के दक्षिणी राज्य पराना में शुक्रवार रात आए भयानक तूफान ने तबाही मचा दी। तेज हवाओं और भारी बारिश से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 से अधिक लोग घायल हुए। 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने सैकड़ों घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और पेड़ उखड़ गए। राज्य सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में आपातकाल घोषित कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों में पांच वयस्क और एक 14 वर्षीय किशोरी शामिल है। करीब 437 लोगों को तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई, जिनमें दस की सर्जरी करनी पड़ी और नौ की हालत गंभीर है। राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने सोशल मीडिया पर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

एच-1बी वीजा दुरुपयोग पर ट्रंप प्रशासन सख्त
ट्रंप प्रशासन ने एच-1बी वीजा के दुरुपयोग पर बड़ी कार्रवाई शुरू की है। अमेरिकी श्रम विभाग ने 175 जांचें शुरू की हैं, जिनमें कम वेतन, फर्जी कार्यस्थल और कर्मचारियों को बिना वेतन बेंच पर बैठाने जैसी गड़बड़ियां सामने आई हैं। विभाग ने कहा कि यह कदम अमेरिकी नौकरियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। रिपोर्टों के मुताबिक, अब तक 1.5 करोड़ डॉलर से अधिक की बकाया मजदूरी का पता चला है। भारतीय पेशेवर, खासकर आईटी क्षेत्र के लोग, इस वीजा के बड़े उपयोगकर्ता हैं।

शटडाउन से अमेरिका में 800 से ज्यादा उड़ानें रद्द
अमेरिका में जारी शटडाउन का बुरा असर विमानन क्षेत्र पर पड़ रहा है। शुक्रवार (07 नवंबर) को पूरे अमेरिका में सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएफए) एयरलाइंस देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों पर धीरे-धीरे उड़ानों में कटौती कर रही हैं। आदेश के अनुसार एफएए द्वारा उड़ानों में कटौती के लिए चुने गए 40 हवाई अड्डे दो दर्जन से अधिक राज्यों में फैले हुए हैं। 

उड़ान व्यवधानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट  फ्लाइटअवेयर के अनुसार, देश भर में 800 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं, जो कि गुरुवार को रद्द की गई संख्या से चार गुना अधि है। फ्लाइटअवेयर के अनुसार शिकागो, अटलांटा, डेनवर, डलास और फीनिक्स के हवाई अड्डों पर सबसे ज्यादा व्यवधान हुए। एफएफए ने उड़ानों में कटौती की यह कदम एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की कमी को कम करने के लिए उठाया है। बता दें कि कंट्रोलर्स एक महीने से ज्यादा समय से बिना वेतन के काम कर रहे हैं।

हंगरी को रूसी ऊर्जा प्रतिबंधों से छूट देने पर विचार कर रहे हैं ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को संकेत दिया कि वह हंगरी को रूसी ऊर्जा पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों से छूट देने पर विचार कर रहे हैं। ट्रंप ने यह बात व्हाइट हाउस में हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन के साथ बैठक के दौरान कही।

ट्रंप ने कहा, “हम इस पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि उनके लिए तेल और गैस अन्य क्षेत्रों से प्राप्त करना बेहद कठिन है।” ऑर्बन ने कहा कि यह उनकी भूमि से घिरे देश के लिए एक “जीवन-मरण का मुद्दा” है। उन्होंने कहा कि अगर ये प्रतिबंध लागू हुए तो इसका हंगरी की जनता पर गंभीर असर पड़ेगा, और यही वह विषय है जिस पर वे ट्रंप से चर्चा करने आए हैं।

हंगरी के प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा कि वे ट्रंप को कई सुझाव देंगे ताकि एक व्यावहारिक छूट व्यवस्था बनाई जा सके। उन्होंने कहा, “मैं किसी उपहार या विशेष रियायत की मांग नहीं कर रहा हूं। मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि अमेरिका यह समझे कि रूस पर लगाए गए ऊर्जा प्रतिबंधों ने हंगरी जैसे देशों को, जिनके पास समुद्र तक पहुंच नहीं है, असंभव स्थिति में डाल दिया है।”

ट्रंप प्रशासन को 60 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगी कॉर्नेल यूनिवर्सिटी 

अमेरिका की प्रतिष्ठित कॉर्नेल यूनिवर्सिटी ने 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने और ट्रंप प्रशासन द्वारा दी गई नागरिक अधिकार कानूनों की व्याख्या को स्वीकार करने पर सहमति जताई है। इस समझौते के तहत विश्वविद्यालय को उसकी फेडरल फंडिंग बहाल हो जाएगी।

कॉर्नेल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष माइकल कोटलिकॉफ ने शुक्रवार को इस समझौते की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह समझौता विश्वविद्यालय की शैक्षणिक स्वतंत्रता को बरकरार रखते हुए सरकार द्वारा रोकी गई 250 मिलियन डॉलर से अधिक की शोध फंडिंग को फिर से चालू करेगा। समझौते के अनुसार, विश्वविद्यालय 30 मिलियन डॉलर सीधे अमेरिकी सरकार को और 30 मिलियन डॉलर अमेरिकी किसानों से संबंधित अनुसंधान परियोजनाओं के लिए देगा।

एक और बंधक के अवशेष गाजा में रेड क्रॉस को सौंपे

इस्राइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि एक बंधक के अवशेष गाजा में रेड क्रॉस को सौंप दिए गए हैं। मौजूदा युद्धविराम की शुरुआत के बाद से हमास ने 22 बंधकों के शव लौटा दिए हैं। अगर यह पुष्टि हो जाती है कि ये शव किसी और बंधक के हैं, तो गाजा में अभी भी पांच अन्य बंधकों के अवशेष बचे रहेंगे।

10 अक्तूबर से शुरू हुए युद्ध विराम का उद्देश्य इस्राइल और फलिस्तीनी उग्रवादी समूह के बीच अब तक लड़े गए सबसे घातक और विनाशकारी युद्ध को समाप्त करना है। हमास की सैन्य शाखाओं ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिणी गाजा के शहर खान यूनिस में एक बंधक का शव मिला।

प्रतिबंध हटा, जापान ने चीन को फिर शुरू किया सीफूड निर्यात

जापान ने शुक्रवार को बताया कि फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से उपचारित रेडियोधर्मी पानी छोड़े जाने के कारण लगे प्रतिबंध के दो साल बाद चीन के लिए सीफूड का निर्यात फिर से शुरू हो गया है। मुख्य कैबिनेट सचिव मिनोरू किहारा ने बताया कि बुधवार को होक्काइडो से 6 मीट्रिक टन स्कैलप्स चीन भेजे गए। चीन ने अगस्त 2023 में जापानी सीफूड पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। किहारा ने इस कदम को सकारात्मक बताया और चीन से बाकी प्रतिबंधों को भी हटाने का आग्रह किया। 

हंगरी को रूस से तेल-गैस खरीदने की मिली छूट
अमेरिका ने हंगरी को रूस से तेल और गैस खरीदने पर लगी पाबंदियों से पूरी तरह छूट दे दी है। यह फैसला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात के बाद लिया गया। इस बैठक के दौरान ट्रंप और ऑर्बन ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की। ऑर्बन ने कहा कि यूक्रेन के लिए रूस को हराना चमत्कार जैसा होगा, जिससे यह साफ दिखा कि उनका रुख बाकी यूरोपीय नेताओं से अलग है। ट्रंप ने हंगरी के प्रवासन नीति की भी प्रशंसा की और कहा कि यूरोपीय यूनियन को ऑर्बन का अधिक सम्मान करना चाहिए।

हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सिज्जार्टो ने इस छूट को ऊर्जा सुरक्षा की गारंटी बताया। ट्रंप ने कहा कि हंगरी समुद्र से घिरा देश नहीं है और तेल-गैस पाइपलाइन पर निर्भर है, इसलिए उसे छूट दी गई। ऑर्बन ने पहले ट्रंप और पुतिन की मुलाकात के लिए बुडापेस्ट में शिखर सम्मेलन की पेशकश की थी, लेकिन ट्रंप ने बाद में यह बैठक रद्द कर दी थी। विशेषज्ञों का कहना है कि यह मुलाकात ऑर्बन के लिए प्रतीकात्मक जीत है, खासकर तब जब वे अगले साल के चुनावों से पहले आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
 

केंटकी हादसे के बाद UPS ने एमडी-11 विमान बेड़ा ग्राउंड किया
अमेरिकी पार्सल सेवा कंपनी यूपीएस ने अपने एमडी-11 विमान अस्थायी रूप से उड़ान से रोक दिए हैं। यह फैसला केंटकी में हुए एक भीषण हादसे के बाद लिया गया है, जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी। मंगलवार को लुइसविले स्थित वर्ल्डपोर्ट हब पर विमान क्रैश होकर आग के गोले में बदल गया था। कंपनी ने कहा कि यह कदम "सावधानी के तौर पर" विमान निर्माता की सिफारिश पर उठाया गया है। एमडी-11 विमान यूपीएस के कुल बेड़े का करीब नौ प्रतिशत हिस्सा हैं।
 

खैबर पख्तूनख्वा में हैंड ग्रेनेड धमाका, तीन की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक घर में हैंड ग्रेनेड विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, यह हादसा खैबर जिले के बारा तहसील में शुक्रवार को हुआ। मृतकों में घर का मालिक भी शामिल है। घायल को तुरंत डोगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

इस्राइल से लौटाए गए 15 फलस्तीनियों के शव गाजा अस्पताल में
गाजा पट्टी के अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस्राइल से लौटाए गए 15 फलस्तीनियों के शव मिले हैं। यह जानकारी शनिवार को सामने आई। रिपोर्टों के अनुसार, हाल के दिनों में सीमा क्षेत्रों में संघर्ष बढ़ा है। शवों को स्थानीय अस्पतालों में रखा गया है और पहचान प्रक्रिया जारी है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने हालात पर चिंता जताई है, जबकि क्षेत्र में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed