World Updates: भारत ने बांग्लादेश को भेजा 16,000 टन चावल; आयरलैंड में सड़क हादसे में दो भारतीयों की मौत

भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद, भारत से चावल की दूसरी खेप शनिवार को बांग्लादेश के मोंगला बंदरगाह पर पहुंची। इस खेप में 16,400 टन चावल था। बांग्लादेश को भारत से 3 लाख टन चावल प्राप्त करने का समझौता हुआ है, जिसमें से 40 प्रतिशत मोंगला बंदरगाह पर और बाकी चटगांव बंदरगाह पर उतारा जाएगा।

आयरलैंड में कार हादसे में दो की मौत
आयरलैंड के काउंटी कार्लो में एक कार हादसे में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ये छात्र अपनी कार में यात्रा कर रहे थे, जब उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि चेरकुरी सुरेश चौधरी और चिथूरी भार्गव को शुक्रवार की सुबह दुर्घटना स्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।
डबलिन स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार को सोशल मीडिया पर शोक संदेश जारी किया, जिसमें दोनों मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदन व्यक्त की गईं और दुर्घटना में घायल हुए अन्य दो भारतीय छात्रों को हरसंभव देने का आश्वासन दिया गया।
मोंगला खाद्य नियंत्रक ने दी जानकारी
मोंगला खाद्य नियंत्रक कार्यालय के अनुसार, 7,700 टन चावल लेकर पनामा ध्वज वाला बीएमसी अल्फा जहाज ओडिशा के धामरा बंदरगाह से और 8,700 टन चावल लेकर थाईलैंड ध्वज वाला एमवी सी फॉरेस्ट जहाज कोलकाता बंदरगाह से मोंगला बंदरगाह पर पहुंचे। भारत से पहली खेप 20 जनवरी को पहुंची थी, जिसमें 5,700 टन चावल था, जिसे वियतनाम ध्वज वाले जहाज ने लाया था। इससे पहले, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा था कि फरवरी में भारत के साथ सीमा पर कुछ "असमान समझौतों" को खत्म करने की कोशिश की जाएगी।
बता दें कि बांग्लादेश के मुहम्मद यूनुस ने पिछले साल अगस्त में शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार का पद संभाला। हसीना पिछले साल 5 अगस्त से भारत में रह रही हैं, जब छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े विरोध प्रदर्शनों के बाद उन्हें बांग्लादेश से भागना पड़ा था। बांग्लादेश ने हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करते हुए भारत को एक राजनयिक नोट भेजा था।
पेरिस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शनिवार को शहर के पास एक रिटायरमेंट होम में लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई है। मामले में वैल-डी'ओइस प्रान्त ने कहा कि तीनों पीड़ित 68, 85 और 96 वर्ष के निवासी थे, उन्होंने कहा कि वे धुएं के कारण मारे गए।
अगडनौ लोग घायल
बौफेमोंट शहर में स्थित निवास में लगी आग में नौ और लोग घायल हो गए। प्रान्त ने कहा कि नौ घायलों में सात निवासी और दो कर्मचारी शामिल हैं, जिन्होंने धुआं अंदर ले लिया। उनमें से आठ को पेरिस क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया। मेयर मिशेल लैकौक्स ने बात करते हुए कहा कि यह हमारे शहर के लिए एक गंभीर घटना है।" "ऐसा लगता है कि यह एक दुर्घटना थी।
साथ ही मामले में लैकौक्स ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि यह कपड़े धोने के कमरे में लगी थी और फिर तीसरी मंजिल के हिस्से में फैल गई। फ्रांस की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता कमांडेंट एड्रियन पोनिन-सिनापायेन ने कहा कि 140 अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजकर आग बुझा दी गई।
श्रीलंका ने वाहनों के आयात पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके द्वारा जारी एक नए विशेष राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से यह जानकारी दी गई। यह आदेश एक फरवरी से लागू हो गया है। इसी के साथ कोविड-19 महामारी के दौरान 2020 की शुरुआत में लगाए गए वाहन आयात पर प्रतिबंध पूरी तरह से समाप्त हो गया है। यह प्रतिबंध तब भी जारी था जब श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा था।
अवैध क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन और ऑनलाइन घोटाले में शामिल होने के आरोप में दो भारतीय नागरिकों समेत नेपाल में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नेपाल पुलिस के समाचार बुलेटिन के अनुसार, नेपाली अन्वेषण ब्यूरो ने बिहार के रहने वाले रोशन कुमार (27) और मुन्ना कुमार (36) तथा पांच अन्य नेपाली नागरिकों को लोगों के बैंक खातों और डिजिटल वॉलेट तक अवैध पहुंच बनाते थे।

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मेजर जनरल इयाल जमीर को इस्राइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) का नया प्रमुख नियुक्त किया है। मेजर जनरल जमीर मार्च में पदभार संभालेंगे।
Netanyahu appoints Eyal Zamir as new chief of Israel Defense Forces
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/7rExxGBRv1#BenjaminNetanyahu #EyalZamir #IsraelDefenseForces pic.twitter.com/Ok4m6Yt8Ep
फिलीपींस में हेलीकॉप्टर हादसा
हेलीकॉप्टर ईंधन भरने के लिए पास के बिनालोनन शहर में उतरा था और ईंधन भरने के बाद हेलीकॉप्टर के स्टार्ट होने में दिक्कत हुई, लेकिन आखिरकार हेलीकॉप्टर स्टार्ट हुआ तो उसने उड़ान भरी, लेकिन रास्ते में ही वह क्रैश हो गया। हादसे के बाद एसिजा प्रांत के गुइम्बा शहर के दलदली इलाके से हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद कर लिया गया है। पायलट का शव भी हेलीकॉप्टर के मलबे से बरामद हुआ है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
नेपाल पुलिस ने रविवार को पारसा जिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक भारतीय नागरिक भी शामिल है। आरोप है कि ये लोग अपने होटल और गेस्ट हाउस में काम करने वाली महिलाओं को वेश्यावृद्धि में धकेल रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने एक होटल और एक गेस्ट हाउस पर छापेमारी की। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया, उममें बिहार का राया (35 वर्षीय) भी शामिल है। गिरफ्तार किए गए तीन अन्य आरोपियों की पहचान मोहत्तरी के सुखरति चौधरी (32 वर्षीय), ओखलधुंगा के दीपेश राय (33 वर्षीय) और बारह की मीरा कुमारी महतो (38 वर्षीय) के रूप में हुई है। पुलिस ने इन आरोपियों से दो महिलाओं को बचाया, जिन्हे वेश्वावृत्ति में धकेला जा रहा था।
नेपाल पुलिस ने तीन अरब रुपये से अधिक के ऑनलाइन जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दस भारतीय नागरिकों सहित 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्होंने 3,047,356,612 नेपाली रुपये का लेनदेन किया।
काठमांडू घाटी अपराध जांच कार्यालय के पुलिस अधीक्षक काजी कुमार आचार्य के अनुसार, पुलिस की एक विशेष टीम ने शनिवार को ललितपुर महानगर के सनेपा क्षेत्र में दो घरों पर छापे मारे। 10 भारतीय नागरिकों और 14 नेपालियों को गिरफ्तार किया, जो ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर लोगों को ठगते पाए गए।
गिरफ्तार किए गए 10 भारतीयों में अजीत कुमार, मुकेश मंडल, मनोज कुमार बजाज, सुमित खत्री, प्रभात कुमार साह, 34, ओम प्रकाश खत्री, 32, रवि प्रकाश बिश्वोकर्मा, 28, रवि अभिषेक ओझा, शिवम पांडे और मनोज कुमार शामिल हैं। आचार्य ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश से हैं। आरोपी ललितपुर के सनेपा स्थित दो किराये के मकानों से अवैध ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे।
रूसी संसद के निचले सदन स्टेट ड्यूमा के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोडिन ने रविवार को कहा कि वह कई महत्वपूर्ण वार्ताओं के लिए भारत जा रहे हैं। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी वोलोडिन ने टेलीग्राम संदेश में कहा, नई दिल्ली में सोमवार को महत्वपूर्ण बैठकें और वार्ताएं होंगी। भारत एक रणनीतिक साझेदार है। हमारे उसके साथ लंबे समय से विश्वास और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के संबंध हैं। सभी क्षेत्रों में संपर्क विकसित करना आवश्यक है।
ईरान में देश की शासन प्रणाली की आलोचना करने वाले राजनीतिक कार्यकर्ता मेहदी नसीरी को हिरासत में ले लिया गया। उनकी पत्नी फेरेस्टेह माजिनानी ने रविवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। माजिनानी ने बताया कि उनके पति मेहदी नसीरी को ईरान के उत्तरपूर्वी शहर मशहद में प्रसिद्ध फारसी कवि फिरदौसी के मकबरे पर जाने के बाद गिरफ्तार किया गया। नसीरी ने वहां एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने फिरदौसी और उनकी फारसी भाषा में भूमिका के बारे में बात की थी।
बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था के बहु-सांस्कृतिक केंद्र और मंदिर के प्रथम चरण का शुभारंभ करते हुए दक्षिण अफ्रीका के उपराष्ट्रपति पॉल माशाटिले ने राष्ट्र निर्माण में हिंदू समुदाय की अहम योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीएपीएस के सिद्धांत दक्षिण अफ्रीका के मानवता और आपसी जुड़ाव को अहमियत देने वाले राष्ट्रीय दर्शन उबुंटू से मेल खाते हैं।
उपराष्ट्रपति माशाटिले ने इस नई परियोजना को आस्था, संस्कृति और एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि बीएपीएस ने हमेशा मानवीय सेवा, सामाजिक उत्थान और सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने के लिए काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह नया मंदिर केवल पूजा स्थल ही नहीं होगा, बल्कि सभी समुदायों के लिए शांति, ज्ञान और आध्यात्मिक विकास का केंद्र भी बनेगा। उन्होंने बीएपीएस को सरकार के साथ मिलकर काम करने का निमंत्रण दिया, ताकि गरीबी, बेरोजगारी, हिंसा, नशे की लत और लैंगिक हिंसा जैसी चुनौतियों का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर स्वतंत्रता, शांति, सुरक्षा और मानव अधिकारों के सम्मान को बढ़ावा देना चाहिए।