सब्सक्राइब करें

Seven Seater Cars: मारुति ईको आने के बाद सात सीटर कारों में होगा तगड़ा मुकाबला, जानें कीमत और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Wed, 23 Nov 2022 02:15 PM IST
सार

मारुति की ओर से हाल में ही ईको को फिर से भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसके आने के बाद अब बाजार में एक बार फिर मुकाबड़ा कड़ा हो जाएगा।

विज्ञापन
After Maruti Eeco relaunch there will be a tough competition in seven seater cars, know the price and features
For Reference Only - फोटो : maruti suzuki

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति ने लंबे समय बार ईको कार को फिर से लॉन्च किया है। ईको के लॉन्च के बाद अब सात सीटर कारों के बीच मुकाबला और भी कड़ा हो जाएगा। कंपनी ने नई ईको में कई अच्छे फीचर्स दिए हैं। हम इस खबर में सात सीटों वाली सस्ती कारों की जानकारी दे रहे हैं।

Trending Videos

कैसी है नई ईको

After Maruti Eeco relaunch there will be a tough competition in seven seater cars, know the price and features
For Reference Only - फोटो : maruti suzuki

मारुति ने नई ईको में नया इंजन दिया है जबकि पुरानी ईको में G12B पेट्रोल इंजन दिया जाता था। इसकी जगह अब 1.2-लीटर K सीरीज इंजन नई ईको में मिलता है। नई ईको में सीएनजी का भी विकल्प भी दिया जा रहा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.10 लाख रुपये से शुरू होती है और बाजार में इसके कुल 13 वैरिएंट मिल रहे हैं। नए इंजन के साथ कार पहले के मुकाबले ज्यादा एवरेज देती है। नए पेट्रोल इंजन के साथ यह एक लीटर पेट्रोल में 20.20 किलोमीटर तक चलती है। जबकि एस-सीएनजी वर्जन एक किलो सीएनजी में करीब 27.05 किलोमीटर का एवरेज देता है। नई ईको में कंपनी ने नया स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, बैटरी सेवर फंक्शन के साथ डोम लैंप और एयर-कंडीशनिंग के लिए नए रोटरी कंट्रोल्स जैसे फीचर्स भी दिए हैं। जबकि सेफ्टी के लिए इसमें इंजन इमोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, ड्यूल एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, स्लाइडिंग दरवाजों और खिड़कियों के लिए चाइल्ड लॉक, रिवर्स पार्किंग सेंसर को जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें - PDI Checking: नई कार की डिलीवरी लेने से पहले शोरूम पर जरूर करें ये काम, नहीं तो बाद में होगी बड़ी परेशानी

विज्ञापन
विज्ञापन

रेनो ट्राइबर

After Maruti Eeco relaunch there will be a tough competition in seven seater cars, know the price and features
For Reference Only - फोटो : renault india

ईको के लॉन्च से पहले सबसे सस्ती सात सीटर कार रेनो की ट्राइबर थी। ट्राइबर एक लीटर के तीन सिलेंडर वाले नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में मिलती है। इससे कार को 71 बीएचपी की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस कार को सीएमएफ ए प्लस मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो Kiger सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह एमपीवी कार 19 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देने का दावा करती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.91 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। 

यह भी पढ़ें - High Beam Light: हाई बीम पर चलाते हैं कार तो हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

मारुति अर्टिगा

After Maruti Eeco relaunch there will be a tough competition in seven seater cars, know the price and features
For Reference Only - फोटो : maruti suzuki

मारुति अर्टिगा में पेट्रोल और सीएनजी का विकल्प मिलता है। इस एमपीवी के नौ वैरिएंट बाजार में मिलते हैं जिनमें मैनुअल, ऑटोमैटिक और सीएनजी शामिल हैं। अर्टिगा की एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 8.41 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.79 लाख रुपये है। सात सीटर एमपीवी में सीएनजी का विकल्प सिर्फ वीएक्सआई और जेडएक्सआई में मिलता है। जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 10.50 लाख रुपये और 11.60 लाख रुपये है। अर्टिगा के सीएनजी वैरिएंट से में प्रीमियम ड्यूल टोन इंटीरियर, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, फ्रंट एसी, पावर विंडो, टोटल सीएनजी मोड टाइम, रिमोट की-लैस एंट्री, चार स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इंजन इमोबिलाइजर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर सीट, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें - Base Variant Car: क्या फायदे का सौदा है कार का बेस वैरिएंट खरीदना, कीमत और फीचर्स में होता है फर्क

विज्ञापन

किया कैरेंस

After Maruti Eeco relaunch there will be a tough competition in seven seater cars, know the price and features
For Reference Only - फोटो : kia india

किया कैरेंस में पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के ईंधन के इंजन के विकल्प मिलते हैं। पेट्रोल में स्मार्टस्ट्रीम टी-जीडीआई इंजन और स्मार्टस्ट्रीम जी1.5 इंजन का विकल्प मिलता है। वहीं डीजल में कंपनी की ओर से 1.5 सीआरडीआई वीजीटी इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलता है। एमपीवी में मिलने वाले फीचर्स में 10.25इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेक्स्ट जनरेशन किआ कनेक्ट, बोस का प्रीमियम साउंड सिस्टमृ, केबिन सराउंड 64 कलर एंबिएंट मूड लाइटिंग, वायरस और बैक्टेरिया प्रोटेक्शन के साथ स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर, सेकेंड रो सीट में वन टच ईजी इलेक्ट्रिक टम्बल ऑप्शन, स्काई लाइट सनरूफ, बड़ा केबिन स्पेस, वेंटीलेटिड फ्रंट सीट, छह एयरबैग्स, ESC, VSM, HAC, DBC, ABS, BAS जैसे कई सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

यह भी पढ़ें - Car Care Tips: जरूरत से ज्यादा धुआं फेंक रही है आपकी कार तो न हों परेशान, सिर्फ पांच पॉइंट में इसकी वजह

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed