{"_id":"69089b465d47e1ad0e0af1b6","slug":"after-sam-altman-s-question-tesla-roadster-delivery-elon-musk-hints-at-flying-car-future-2025-11-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Elon Musk: टेस्ला रोडस्टर की डिलीवरी पर उठा सवाल, तो एलन मस्क ने अब उड़ने वाली कार का किया वादा!","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
    Elon Musk: टेस्ला रोडस्टर की डिलीवरी पर उठा सवाल, तो एलन मस्क ने अब उड़ने वाली कार का किया वादा!
 
            	    ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: अमर शर्मा       
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 05:38 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                सैम ऑल्टमैन के सवाल पर एलन मस्क ने जो जवाब दिया, वह किसी ने सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा कि "रोडस्टर तो आएगी ही, लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा भी आने वाला है जो उड़ सकता है।"
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क
                                    - फोटो : PTI/ANI 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                टेस्ला रोडस्टर अब किसी 'यूनिकॉर्न कार' जैसी लगने लगी है। यानी ऐसी गाड़ी जो दिखी तो है, लेकिन अब तक हकीकत में नहीं आई। साल 2017 में जब इसे पहली बार पेश किया गया था, तब कहा गया था कि यह 2020 तक लॉन्च होगी। लेकिन सात साल बाद भी रोडस्टर सड़कों पर नहीं उतरी। हाल ही में ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, जिन्होंने खुद रोडस्टर की बुकिंग कर रखी है, ने एलन मस्क से सार्वजनिक रूप से सवाल किया कि आखिर यह कार कब लॉन्च होगी।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
यह भी पढ़ें - Toyota Recall: टोयोटा ने भारत में कैमरी, वेलफायर और लैंड क्रूजर जैसी गाड़ियों को वापस मंगाया, जानें क्या है वजह
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
 यह भी पढ़ें - Toyota Recall: टोयोटा ने भारत में कैमरी, वेलफायर और लैंड क्रूजर जैसी गाड़ियों को वापस मंगाया, जानें क्या है वजह
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            
                                                                                                                         
                                                ऑल्टमैन के सवाल पर मस्क का दिलचस्प जवाब
                                                                                                                                 
                                                
सैम ऑल्टमैन के सवाल पर एलन मस्क ने जो जवाब दिया, वह किसी ने सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा कि "रोडस्टर तो आएगी ही, लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा भी आने वाला है जो उड़ सकता है।" यानी मस्क ने फ्लाइंग कार का इशारा देकर सबको चौंका दिया।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
मस्क हाल ही में 'द जो रोगन एक्सपीरियंस' पॉडकास्ट में नजर आए, जहां उन्होंने कहा कि रोडस्टर का नया प्रोटोटाइप इस साल के आखिर तक दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा, "यह लॉन्च यादगार होगा, अच्छा भी हो सकता है, बुरा भी।"
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Honda Elevate ADV Edition: होंडा एलिवेट एडीवी एडिशन लॉन्च, मिला स्पोर्टी लुक और नए फीचर्स, जानें कितनी है कीमत
 
                                                                                                
                            सैम ऑल्टमैन के सवाल पर एलन मस्क ने जो जवाब दिया, वह किसी ने सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा कि "रोडस्टर तो आएगी ही, लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा भी आने वाला है जो उड़ सकता है।" यानी मस्क ने फ्लाइंग कार का इशारा देकर सबको चौंका दिया।
मस्क हाल ही में 'द जो रोगन एक्सपीरियंस' पॉडकास्ट में नजर आए, जहां उन्होंने कहा कि रोडस्टर का नया प्रोटोटाइप इस साल के आखिर तक दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा, "यह लॉन्च यादगार होगा, अच्छा भी हो सकता है, बुरा भी।"
यह भी पढ़ें - Honda Elevate ADV Edition: होंडा एलिवेट एडीवी एडिशन लॉन्च, मिला स्पोर्टी लुक और नए फीचर्स, जानें कितनी है कीमत
                                                                                                                         
                                                'क्या यह कार है भी या कुछ और?'
                                                                                                                                 
                                                
मस्क ने बताया कि नई रोडस्टर में इतनी एडवांस टेक्नोलॉजी है कि उसे पारंपरिक कार कहना मुश्किल है। उन्होंने मजाक में कहा, "यह इतनी क्रेजी टेक्नोलॉजी से लैस है कि शायद जेम्स बॉन्ड की गाड़ियों को भी पीछे छोड़ दे। देखने में तो कार जैसी है, लेकिन यह कुछ और ही लेवल की चीज है।"
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Car Accident: अगर आप कार दुर्घटना का हो गए हैं शिकार तो क्या करें, ये हैं जरूरी कदम और सावधानियां
 
                                                                                                
                            मस्क ने बताया कि नई रोडस्टर में इतनी एडवांस टेक्नोलॉजी है कि उसे पारंपरिक कार कहना मुश्किल है। उन्होंने मजाक में कहा, "यह इतनी क्रेजी टेक्नोलॉजी से लैस है कि शायद जेम्स बॉन्ड की गाड़ियों को भी पीछे छोड़ दे। देखने में तो कार जैसी है, लेकिन यह कुछ और ही लेवल की चीज है।"
यह भी पढ़ें - Car Accident: अगर आप कार दुर्घटना का हो गए हैं शिकार तो क्या करें, ये हैं जरूरी कदम और सावधानियां
                                                                                                                         
                                                रोडस्टर या उड़ने वाली कार?
                                                                                                                                 
                                                
मस्क के इस बयान के बाद यह चर्चा फिर तेज हो गई है कि रोडस्टर का नया वर्जन शायद उड़ भी सकता है। कार इंडस्ट्री में लंबे समय से VTOL (वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग) टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा है। जिससे गाड़ियां छोटी दूरी के लिए हवा में उड़ान भर सकती हैं। कई कंपनियां पहले से ही इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी पर प्रयोग कर रही हैं।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
हो सकता है कि टेस्ला की नई रोडस्टर पूरी तरह उड़ने वाली कार न हो, लेकिन मस्क यह जरूर दिखाना चाहते हैं कि आने वाले दशक की स्पोर्ट्स कार कैसी होगी- तेज, हाई-टेक और साइंस-फिक्शन जैसी।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Traffic Challan: गुरुग्राम में ट्रैफिक सिस्टम हुआ डिजिटल, कैमरे से कटेगा चालान, जानें कैसे करेगा काम
 
                                                                                                
                            मस्क के इस बयान के बाद यह चर्चा फिर तेज हो गई है कि रोडस्टर का नया वर्जन शायद उड़ भी सकता है। कार इंडस्ट्री में लंबे समय से VTOL (वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग) टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा है। जिससे गाड़ियां छोटी दूरी के लिए हवा में उड़ान भर सकती हैं। कई कंपनियां पहले से ही इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी पर प्रयोग कर रही हैं।
हो सकता है कि टेस्ला की नई रोडस्टर पूरी तरह उड़ने वाली कार न हो, लेकिन मस्क यह जरूर दिखाना चाहते हैं कि आने वाले दशक की स्पोर्ट्स कार कैसी होगी- तेज, हाई-टेक और साइंस-फिक्शन जैसी।
यह भी पढ़ें - Traffic Challan: गुरुग्राम में ट्रैफिक सिस्टम हुआ डिजिटल, कैमरे से कटेगा चालान, जानें कैसे करेगा काम
                                                                                                                         
                                                मस्क की टाइमलाइन पर सवाल
                                                                                                                                 
                                                
हालांकि, उद्योग जगत के जानकारों का मानना है कि मस्क की हर टाइमलाइन को थोड़ा संदेह के साथ देखना चाहिए। वह पहले भी कई प्रोजेक्ट्स की घोषणा कर चुके हैं, जैसे हाइपरलूप, साइबरकैब, और बोरिंग कंपनी का लास वेगास टनल सिस्टम, जो अभी भी अपने शुरुआती चरण में ही हैं या सीमित क्षमता में काम कर रहे हैं।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
फिर भी, मस्क के एक प्रोजेक्ट ने वाकई डिलीवर किया- टेस्ला साइबरट्रक। 2023 के आखिर में लॉन्च हुई यह कार अपने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और स्टियर-बाय-वायर टेक्नोलॉजी की वजह से ट्रक से ज्यादा किसी साइंस-फिक्शन मूवी की मशीन जैसी लगती है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
भविष्य की दिशा
एलन मस्क के वादे भले ही कभी-कभी हकीकत बनने में वक्त लेते हों, लेकिन इतना तय है कि उनकी सोच भविष्य को दिशा देती है। अब देखना यह है कि रोडस्टर वाकई सड़कों पर दौड़ेगी या आसमान में उड़ान भरेगी।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - NH: हाईवे पर हादसों पर सख्ती, राजमार्ग मंत्रालय राष्ट्रीय राजमार्ग पर बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं के लिए ठेकेदारों पर लगाएगा जुर्माना
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - DL Mobile Link: अब आरटीओ जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाइल नंबर से ऐसे करें लिंक
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - FASTag: अब फास्टैग यूजर्स के लिए KYV जरूरी, NHAI ने आसान की प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन और वाहन सत्यापन
 
                                                                                                
                            हालांकि, उद्योग जगत के जानकारों का मानना है कि मस्क की हर टाइमलाइन को थोड़ा संदेह के साथ देखना चाहिए। वह पहले भी कई प्रोजेक्ट्स की घोषणा कर चुके हैं, जैसे हाइपरलूप, साइबरकैब, और बोरिंग कंपनी का लास वेगास टनल सिस्टम, जो अभी भी अपने शुरुआती चरण में ही हैं या सीमित क्षमता में काम कर रहे हैं।
फिर भी, मस्क के एक प्रोजेक्ट ने वाकई डिलीवर किया- टेस्ला साइबरट्रक। 2023 के आखिर में लॉन्च हुई यह कार अपने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और स्टियर-बाय-वायर टेक्नोलॉजी की वजह से ट्रक से ज्यादा किसी साइंस-फिक्शन मूवी की मशीन जैसी लगती है।
भविष्य की दिशा
एलन मस्क के वादे भले ही कभी-कभी हकीकत बनने में वक्त लेते हों, लेकिन इतना तय है कि उनकी सोच भविष्य को दिशा देती है। अब देखना यह है कि रोडस्टर वाकई सड़कों पर दौड़ेगी या आसमान में उड़ान भरेगी।
यह भी पढ़ें - NH: हाईवे पर हादसों पर सख्ती, राजमार्ग मंत्रालय राष्ट्रीय राजमार्ग पर बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं के लिए ठेकेदारों पर लगाएगा जुर्माना
यह भी पढ़ें - DL Mobile Link: अब आरटीओ जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाइल नंबर से ऐसे करें लिंक
यह भी पढ़ें - FASTag: अब फास्टैग यूजर्स के लिए KYV जरूरी, NHAI ने आसान की प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन और वाहन सत्यापन