{"_id":"6908806f04a7fac7d30e5406","slug":"honda-elevate-adv-edition-suv-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-11-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Honda Elevate ADV Edition: होंडा एलिवेट एडीवी एडिशन लॉन्च, मिला स्पोर्टी लुक और नए फीचर्स, जानें कितनी है कीमत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
    Honda Elevate ADV Edition: होंडा एलिवेट एडीवी एडिशन लॉन्च, मिला स्पोर्टी लुक और नए फीचर्स, जानें कितनी है कीमत
 
            	    ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: अमर शर्मा       
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 03:44 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                Honda Cars India (होंडा कार्स इंडिया) ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी का नया Elevate ADV Edition (एलिवेट एडीवी एडिशन) लॉन्च किया है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        Honda Elevate ADV Edition
                                    - फोटो : Honda 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                Honda Cars India (होंडा कार्स इंडिया) ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी का नया Elevate ADV Edition (एलिवेट एडीवी एडिशन) लॉन्च किया है। इसकी कीमत 15.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 16.66 लाख रुपये तक जाती है। यह मॉडल होंडा एलिवेट का टॉप-एंड वेरिएंट है, जिसमें स्टाइलिश लुक और एक्सक्लूसिव फीचर्स जोड़े गए हैं। हालांकि, इसके इंजन और मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन पहले जैसे ही हैं।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
यह भी पढ़ें - Car Accident: अगर आप कार दुर्घटना का हो गए हैं शिकार तो क्या करें, ये हैं जरूरी कदम और सावधानियां
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
 यह भी पढ़ें - Car Accident: अगर आप कार दुर्घटना का हो गए हैं शिकार तो क्या करें, ये हैं जरूरी कदम और सावधानियां
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            
                                                                                                                         
                                                कीमत और वेरिएंट्स
                                                                                                                                 
                                                
होंडा एलिवेट एडीवी एडिशन का सिंगल-टोन मैनुअल वेरिएंट 15.29 लाख रुपये में आता है, जबकि डुअल-टोन वेरिएंट 15.49 लाख रुपये में मिलेगा। ऑटोमैटिक (CVT) मॉडल की कीमतें 16.46 लाख रुपये से 16.66 लाख रुपये तक हैं। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसके साथ कंपनी 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर स्टैंडर्ड वॉरंटी दे रही है, जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Traffic Challan: गुरुग्राम में ट्रैफिक सिस्टम हुआ डिजिटल, कैमरे से कटेगा चालान, जानें कैसे करेगा काम
 
                                                                                                
                            होंडा एलिवेट एडीवी एडिशन का सिंगल-टोन मैनुअल वेरिएंट 15.29 लाख रुपये में आता है, जबकि डुअल-टोन वेरिएंट 15.49 लाख रुपये में मिलेगा। ऑटोमैटिक (CVT) मॉडल की कीमतें 16.46 लाख रुपये से 16.66 लाख रुपये तक हैं। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसके साथ कंपनी 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर स्टैंडर्ड वॉरंटी दे रही है, जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Traffic Challan: गुरुग्राम में ट्रैफिक सिस्टम हुआ डिजिटल, कैमरे से कटेगा चालान, जानें कैसे करेगा काम
                                                                                                                         
                                                डिजाइन और एक्सटीरियर में क्या है नया
                                                                                                                                 
                                                
नए एडिशन में कई एक्सक्लूसिव डिजाइन एलिमेंट्स जोड़े गए हैं। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स पर ऑरेंज एक्सेंट्स, नई अल्फा-बोल्ड प्लस फ्रंट ग्रिल ब्लैक फिनिश के साथ, बोनट पर ऑरेंज स्ट्राइप्स और फॉग लैंप्स के आसपास ऑरेंज हाइलाइट्स दिए गए हैं।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
रूफ रेल्स, दरवाजों के हैंडल, ORVMs और शार्क फिन एंटेना पर ब्लैक टच दिया गया है। इसके अलावा 'ADV' बैज फेंडर पर लगाया गया है। डुअल-टोन वर्जन में ब्लैक्ड-आउट C-पिलर और क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ दी गई है जो इसे प्रीमियम लुक देती है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह मॉडल दो कलर्स मीटियोरॉइड ग्रे मैटेलिक और लूनर सिल्वर मैटेलिक में उपलब्ध है। दोनों कलर सिंगल और डुअल-टोन ऑप्शन में मिलते हैं।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - NH: हाईवे पर हादसों पर सख्ती, राजमार्ग मंत्रालय राष्ट्रीय राजमार्ग पर बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं के लिए ठेकेदारों पर लगाएगा जुर्माना
 
                                                                                                
                            नए एडिशन में कई एक्सक्लूसिव डिजाइन एलिमेंट्स जोड़े गए हैं। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स पर ऑरेंज एक्सेंट्स, नई अल्फा-बोल्ड प्लस फ्रंट ग्रिल ब्लैक फिनिश के साथ, बोनट पर ऑरेंज स्ट्राइप्स और फॉग लैंप्स के आसपास ऑरेंज हाइलाइट्स दिए गए हैं।
रूफ रेल्स, दरवाजों के हैंडल, ORVMs और शार्क फिन एंटेना पर ब्लैक टच दिया गया है। इसके अलावा 'ADV' बैज फेंडर पर लगाया गया है। डुअल-टोन वर्जन में ब्लैक्ड-आउट C-पिलर और क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ दी गई है जो इसे प्रीमियम लुक देती है।
यह मॉडल दो कलर्स मीटियोरॉइड ग्रे मैटेलिक और लूनर सिल्वर मैटेलिक में उपलब्ध है। दोनों कलर सिंगल और डुअल-टोन ऑप्शन में मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - NH: हाईवे पर हादसों पर सख्ती, राजमार्ग मंत्रालय राष्ट्रीय राजमार्ग पर बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं के लिए ठेकेदारों पर लगाएगा जुर्माना
                                                                                                                         
                                                इंटीरियर: ब्लैक-कैबिन में ऑरेंज का तड़का
                                                                                                                                 
                                                
केबिन में भी एडवेंचर थीम जारी है। अंदर की सीट्स ब्लैक कलर में हैं जिन पर ऑरेंज कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग दी गई है। फ्रंट और रियर सीट्स पर 'ADV' लोगो उकेरा गया है। दरवाजों, गियर नॉब, और एसी कंट्रोल्स पर भी ऑरेंज फिनिश दी गई है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
सीट बेल्ट के मेटल पार्ट्स ऑरेंज कलर में हैं और केबिन का रूफ, पिलर्स व सन वाइज़र ब्लैक टोन में हैं। साथ ही इसमें ADV-स्पेसिफिक इल्युमिनेटेड इंस्ट्रूमेंट पैनल भी जोड़ा गया है, जो इसे स्पोर्टी फील देता है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - DL Mobile Link: अब आरटीओ जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाइल नंबर से ऐसे करें लिंक
 
                                                                                                
                            केबिन में भी एडवेंचर थीम जारी है। अंदर की सीट्स ब्लैक कलर में हैं जिन पर ऑरेंज कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग दी गई है। फ्रंट और रियर सीट्स पर 'ADV' लोगो उकेरा गया है। दरवाजों, गियर नॉब, और एसी कंट्रोल्स पर भी ऑरेंज फिनिश दी गई है।
सीट बेल्ट के मेटल पार्ट्स ऑरेंज कलर में हैं और केबिन का रूफ, पिलर्स व सन वाइज़र ब्लैक टोन में हैं। साथ ही इसमें ADV-स्पेसिफिक इल्युमिनेटेड इंस्ट्रूमेंट पैनल भी जोड़ा गया है, जो इसे स्पोर्टी फील देता है।
यह भी पढ़ें - DL Mobile Link: अब आरटीओ जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाइल नंबर से ऐसे करें लिंक
                                                                                                                         
                                                इंजन और ट्रांसमिशन
                                                                                                                                 
                                                
होंडा एलिवेट एडीवी एडिशन में वही 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है जो स्टैंडर्ड मॉडल में मिलता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड CVT (पैडल शिफ्टर्स के साथ) दोनों गियरबॉक्स में आता है। इसमें 220 mm ग्राउंड क्लियरेंस और 458 लीटर का बूट स्पेस है। यानी यह अब भी उतनी ही प्रैक्टिकल एसयूवी बनी हुई है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - FASTag: अब फास्टैग यूजर्स के लिए KYV जरूरी, NHAI ने आसान की प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन और वाहन सत्यापन
 
                                                                                                
                            होंडा एलिवेट एडीवी एडिशन में वही 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है जो स्टैंडर्ड मॉडल में मिलता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड CVT (पैडल शिफ्टर्स के साथ) दोनों गियरबॉक्स में आता है। इसमें 220 mm ग्राउंड क्लियरेंस और 458 लीटर का बूट स्पेस है। यानी यह अब भी उतनी ही प्रैक्टिकल एसयूवी बनी हुई है।
यह भी पढ़ें - FASTag: अब फास्टैग यूजर्स के लिए KYV जरूरी, NHAI ने आसान की प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन और वाहन सत्यापन
                                                                                                                         
                                                टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स
                                                                                                                                 
                                                
सुरक्षा के लिहाज से होंडा सेंसिंग एडीएएस सुइट एडीवी एडिशन में स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। जिसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
इसके अलावा छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी मौजूद हैं।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के लिए इसमें होंडा कनेक्ट सिस्टम दिया गया है। जो 37 से ज्यादा फीचर्स के साथ आता है और इसका 5 साल का सब्सक्रिप्शन स्टैंडर्ड दिया गया है। चाहें तो ग्राहक इसमें 360-डिग्री कैमरा भी शामिल कर सकते हैं।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Car Sales: अक्तूबर 2025 में रिकॉर्ड तोड़ सेल, जीएसटी 2.0 से बढ़ी ग्राहकों की खरीदारी, जानें किसने की कितनी बिक्री
 
                                                                                                
                            सुरक्षा के लिहाज से होंडा सेंसिंग एडीएएस सुइट एडीवी एडिशन में स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। जिसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इसके अलावा छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी मौजूद हैं।
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के लिए इसमें होंडा कनेक्ट सिस्टम दिया गया है। जो 37 से ज्यादा फीचर्स के साथ आता है और इसका 5 साल का सब्सक्रिप्शन स्टैंडर्ड दिया गया है। चाहें तो ग्राहक इसमें 360-डिग्री कैमरा भी शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Car Sales: अक्तूबर 2025 में रिकॉर्ड तोड़ सेल, जीएसटी 2.0 से बढ़ी ग्राहकों की खरीदारी, जानें किसने की कितनी बिक्री
                                                                                                                         
                                                होंडा की रणनीति
                                                                                                                                 
                                                
कंपनी के उपाध्यक्ष, सेल्स और मार्केटिंग, कुनाल बहल ने बताया, "होंडा एलिवेट को देशभर में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। नए एडीवी एडिशन से हमें उन ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी जो स्पोर्टी और एडवेंचर लुक पसंद करते हैं।"
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
नए डिजाइन, हाई-टेक फीचर्स और होंडा की भरोसेमंद परफॉर्मेंस के साथ, Elevate ADV Edition उन लोगों के लिए तैयार की गई है जो हर सफर को थोड़ा स्टाइलिश बनाना चाहते हैं।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - eChallan WhatsApp Scam: व्हाट्सएप पर नया चालान घोटाला, mParivahan के नाम पर लोगों से वसूली की कोशिश
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Tesla: सात साल बाद भी नहीं मिली टेस्ला, सैम ऑल्टमैन ने मांगा रिफंड, लेकिन मिला यह जवाब!
 
                                                                                                
                            कंपनी के उपाध्यक्ष, सेल्स और मार्केटिंग, कुनाल बहल ने बताया, "होंडा एलिवेट को देशभर में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। नए एडीवी एडिशन से हमें उन ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी जो स्पोर्टी और एडवेंचर लुक पसंद करते हैं।"
नए डिजाइन, हाई-टेक फीचर्स और होंडा की भरोसेमंद परफॉर्मेंस के साथ, Elevate ADV Edition उन लोगों के लिए तैयार की गई है जो हर सफर को थोड़ा स्टाइलिश बनाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें - eChallan WhatsApp Scam: व्हाट्सएप पर नया चालान घोटाला, mParivahan के नाम पर लोगों से वसूली की कोशिश
यह भी पढ़ें - Tesla: सात साल बाद भी नहीं मिली टेस्ला, सैम ऑल्टमैन ने मांगा रिफंड, लेकिन मिला यह जवाब!