{"_id":"6908b1f5c5e394c6d90e5c6a","slug":"how-safe-are-sunroof-cars-rising-sunroof-trend-sparks-fresh-safety-warnings-for-indian-driver-2025-11-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sunroof Cars: सनरूफ का बढ़ता क्रेज, स्टाइल से ज्यादा खतरा! कितनी सुरक्षित हैं ये स्टाइलिश कारें?","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Sunroof Cars: सनरूफ का बढ़ता क्रेज, स्टाइल से ज्यादा खतरा! कितनी सुरक्षित हैं ये स्टाइलिश कारें?
 
            	    ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: अमर शर्मा       
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 07:15 PM IST
        
       
            सार 
            	
                
    
     कार कंपनियां अब सनरूफ को एक स्टाइल और लाइफस्टाइल फीचर के रूप में पेश कर रही हैं। विज्ञापनों में इसे आधुनिक और लग्जरी अनुभव की पहचान बताया जाता है। लेकिन इन ग्लास पैनलों के पीछे छिपा सुरक्षा का खतरा शायद ही कभी चर्चा में आता है।
    विज्ञापन
    
        
    
            
                        Car Sunroof
                                     - फोटो : FREEPIK
                    
            
                        
         
        आजकल भारत में कार खरीदने वालों के बीच सनरूफ का क्रेज तेजी से बढ़ा है। चाहे बजट कार हो या लग्जरी एसयूवी, हर कोई अपनी गाड़ी में सनरूफ चाहता है। साल 2024 तक भारत में बिकने वाली करीब 30 प्रतिशत कारों में सनरूफ होने लगा है, जो 2021 में सिर्फ 17.8 प्रतिशत था। ह्यूंदै जैसी कंपनियों की बात करें तो 2025 की पहली छमाही में उनकी 54 प्रतिशत कारों में सनरूफ लगा हुआ था। एसयूवी सेगमेंट में तो लगभग 85 प्रतिशत मॉडल्स सनरूफ के साथ आते हैं। ऑनलाइन सर्च डेटा भी दिखाता है कि 'सनरूफ वाली कारों' की खोज में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
                    
                        
                         
                
        
                                
        
                
    
      
    
    
    
    
        
 
 
Trending Videos
 
            
                        2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder
                                     - फोटो : Toyota
                    
            
                        
         
        सनरूफ का बढ़ता चलन और मार्केटिंग का खेल
                
        
                                
        
         
        
कार कंपनियां अब सनरूफ को एक स्टाइल और लाइफस्टाइल फीचर के रूप में पेश कर रही हैं। विज्ञापनों में इसे आधुनिक और लग्जरी अनुभव की पहचान बताया जाता है। लेकिन इन ग्लास पैनलों के पीछे छिपा सुरक्षा का खतरा शायद ही कभी चर्चा में आता है।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
पुणे-मंगांव हादसे ने फिर उठाए सवाल
हाल ही में महाराष्ट्र के ताम्हिणी घाट में एक दर्दनाक हादसे में सनरूफ की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए। एक महिला Volkswagen Virtus (फॉक्सवैगन वर्टस) कार में सफर कर रही थीं, जब एक बड़ा पत्थर पहाड़ी से गिरकर सनरूफ पर आ गिरा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना ने यह दिखा दिया कि सनरूफ की खूबसूरती के पीछे कितनी कमजोर सुरक्षा छिपी हो सकती है।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
यह भी पढ़ें - Toyota Recall: टोयोटा ने भारत में कैमरी, वेलफायर और लैंड क्रूजर जैसी गाड़ियों को वापस मंगाया, जानें क्या है वजह
       
 
 
कार कंपनियां अब सनरूफ को एक स्टाइल और लाइफस्टाइल फीचर के रूप में पेश कर रही हैं। विज्ञापनों में इसे आधुनिक और लग्जरी अनुभव की पहचान बताया जाता है। लेकिन इन ग्लास पैनलों के पीछे छिपा सुरक्षा का खतरा शायद ही कभी चर्चा में आता है।
पुणे-मंगांव हादसे ने फिर उठाए सवाल
हाल ही में महाराष्ट्र के ताम्हिणी घाट में एक दर्दनाक हादसे में सनरूफ की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए। एक महिला Volkswagen Virtus (फॉक्सवैगन वर्टस) कार में सफर कर रही थीं, जब एक बड़ा पत्थर पहाड़ी से गिरकर सनरूफ पर आ गिरा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना ने यह दिखा दिया कि सनरूफ की खूबसूरती के पीछे कितनी कमजोर सुरक्षा छिपी हो सकती है।
यह भी पढ़ें - Toyota Recall: टोयोटा ने भारत में कैमरी, वेलफायर और लैंड क्रूजर जैसी गाड़ियों को वापस मंगाया, जानें क्या है वजह
    विज्ञापन
  
विज्ञापन
            
                        Hyundai Staria MPV
                                     - फोटो : Hyundai
                    
            
                        
         
        क्यों हो सकती है सनरूफ वाली कार खतरनाक?
                
        
                                
        
         
        
1. ड्राइविंग में ध्यान भटकना
सनरूफ से आसमान देखने का मजा तो है, लेकिन इससे ड्राइवर का ध्यान सड़क से हट सकता है। साथ ही, लोग सनरूफ से बाहर निकलकर खड़े हो जाते हैं, जो किसी टक्कर या अचानक ब्रेक लगने पर जानलेवा साबित हो सकता है।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
2. कांच टूटने का खतरा
सनरूफ का ग्लास टेम्पर्ड या लैमिनेटेड होता है, लेकिन पूरी तरह टूट-फूट से सुरक्षित नहीं। गर्मी, निर्माण दोष, या उड़ते पत्थरों से ये अचानक क्रैक या टूट सकता है।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
यह भी पढ़ें - Honda Elevate ADV Edition: होंडा एलिवेट एडीवी एडिशन लॉन्च, मिला स्पोर्टी लुक और नए फीचर्स, जानें कितनी है कीमत
       
 
 
1. ड्राइविंग में ध्यान भटकना
सनरूफ से आसमान देखने का मजा तो है, लेकिन इससे ड्राइवर का ध्यान सड़क से हट सकता है। साथ ही, लोग सनरूफ से बाहर निकलकर खड़े हो जाते हैं, जो किसी टक्कर या अचानक ब्रेक लगने पर जानलेवा साबित हो सकता है।
2. कांच टूटने का खतरा
सनरूफ का ग्लास टेम्पर्ड या लैमिनेटेड होता है, लेकिन पूरी तरह टूट-फूट से सुरक्षित नहीं। गर्मी, निर्माण दोष, या उड़ते पत्थरों से ये अचानक क्रैक या टूट सकता है।
यह भी पढ़ें - Honda Elevate ADV Edition: होंडा एलिवेट एडीवी एडिशन लॉन्च, मिला स्पोर्टी लुक और नए फीचर्स, जानें कितनी है कीमत
            
                        Sunroof Car
                                     - फोटो : Freepik
                    
            
                        
         
        3. गाड़ी की मजबूती पर असर
                
        
                                
        
         
        
सनरूफ असल में गाड़ी की छत में एक बड़ा छेद होता है। इससे गाड़ी की स्ट्रक्चरल स्ट्रेंथ यानी ढांचे की मजबूती कम हो जाती है। किसी हादसे या रोलओवर के वक्त, यह कमजोरी खतरनाक हो सकती है।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
4. गर्मी और UV किरणों का असर
सनरूफ वाली कारों में धूप और गर्मी ज्यादा अंदर आती है। इससे न सिर्फ केबिन जल्दी गर्म होता है, बल्कि एसी पर ज्यादा दबाव पड़ता है और यात्रियों को UV (अल्ट्रावायलट) किरणों से नुकसान का खतरा भी बढ़ जाता है।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
यह भी पढ़ें - Car Accident: अगर आप कार दुर्घटना का हो गए हैं शिकार तो क्या करें, ये हैं जरूरी कदम और सावधानियां
       
 
 
सनरूफ असल में गाड़ी की छत में एक बड़ा छेद होता है। इससे गाड़ी की स्ट्रक्चरल स्ट्रेंथ यानी ढांचे की मजबूती कम हो जाती है। किसी हादसे या रोलओवर के वक्त, यह कमजोरी खतरनाक हो सकती है।
4. गर्मी और UV किरणों का असर
सनरूफ वाली कारों में धूप और गर्मी ज्यादा अंदर आती है। इससे न सिर्फ केबिन जल्दी गर्म होता है, बल्कि एसी पर ज्यादा दबाव पड़ता है और यात्रियों को UV (अल्ट्रावायलट) किरणों से नुकसान का खतरा भी बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें - Car Accident: अगर आप कार दुर्घटना का हो गए हैं शिकार तो क्या करें, ये हैं जरूरी कदम और सावधानियां
विज्ञापन
    
            
                        Sunroof in Car
                                     - फोटो : Freepik
                    
            
                        
         
        5. पानी रिसने की समस्या
                
        
                                
        
         
        
बारिश के मौसम में सनरूफ से लीकेज की शिकायतें बढ़ रही हैं। समय के साथ रबर सील कमजोर हो जाती है, जिससे पानी अंदर आने लगता है।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
6. मरम्मत में भारी खर्चा
अगर सनरूफ जाम हो जाए या उसका मोटर खराब हो जाए, तो उसकी मरम्मत बहुत महंगी पड़ सकती है। टूटे कांच या इलेक्ट्रिक सिस्टम की रिपेयरिंग आपकी जेब पर भारी पड़ती है।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
यह भी पढ़ें - Traffic Challan: गुरुग्राम में ट्रैफिक सिस्टम हुआ डिजिटल, कैमरे से कटेगा चालान, जानें कैसे करेगा काम
       
 
बारिश के मौसम में सनरूफ से लीकेज की शिकायतें बढ़ रही हैं। समय के साथ रबर सील कमजोर हो जाती है, जिससे पानी अंदर आने लगता है।
6. मरम्मत में भारी खर्चा
अगर सनरूफ जाम हो जाए या उसका मोटर खराब हो जाए, तो उसकी मरम्मत बहुत महंगी पड़ सकती है। टूटे कांच या इलेक्ट्रिक सिस्टम की रिपेयरिंग आपकी जेब पर भारी पड़ती है।
यह भी पढ़ें - Traffic Challan: गुरुग्राम में ट्रैफिक सिस्टम हुआ डिजिटल, कैमरे से कटेगा चालान, जानें कैसे करेगा काम