सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Know Your Vehicle KYV Made Easier: NHAI Updates FASTag Verification Guidelines

FASTag: अब फास्टैग यूजर्स के लिए KYV जरूरी, NHAI ने आसान की प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन और वाहन सत्यापन

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 01 Nov 2025 05:17 PM IST
सार

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने फास्टैग उपयोगकर्ताओं के लिए अपने वाहन को जानें (केवाईवी) प्रक्रिया को सरल बना दिया है ताकि इसे अधिक सुविधाजनक और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाया जा सके।

विज्ञापन
Know Your Vehicle KYV Made Easier: NHAI Updates FASTag Verification Guidelines
Fastag - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) (एनएचएआई) ने FASTag (फास्टैग) यूजर्स के लिए Know Your Vehicle (KYV) (अपने वाहन को जानें) (केवाईवी) प्रक्रिया को अनिवार्य बना दिया है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि हर फास्टैग सही वाहन से ही जुड़ा हो, जिससे किसी भी तरह के फ्रॉड या गलत इस्तेमाल को रोका जा सके। 


इस प्रक्रिया में वाहन मालिक को अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और एक स्पष्ट फोटो (जिसमें फास्टैग दिखे) अपलोड करना होता है। इससे टोल भुगतान पारदर्शी, सुरक्षित और सुगम बनता है। KYV हर तीन साल में दोबारा करवाना जरूरी है ताकि डेटाबेस अपडेट और सही बना रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - eChallan WhatsApp Scam: व्हाट्सएप पर नया चालान घोटाला, mParivahan के नाम पर लोगों से वसूली की कोशिश

नई गाइडलाइन के तहत क्या बदला है
पहले KYV प्रक्रिया काफी झंझट भरी थी, जिसमें कई फोटो और मैनुअल डिटेल्स डालनी पड़ती थीं। अब एनएचएआई ने इसे काफी आसान बना दिया है ताकि यूजर्स को परेशानी न हो।

1. सेवा बंद नहीं होगी तुरंत
अगर किसी यूजर ने अभी तक KYV पूरा नहीं किया है, तो उसका फास्टैग तुरंत बंद नहीं किया जाएगा। यूजर्स को प्रक्रिया पूरी करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।

2. अब सिर्फ एक फोटो जरूरी
अब गाड़ी की साइड फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ एक फ्रंट फोटो चाहिए जिसमें नंबर प्लेट और फास्टैग साफ दिखे।

यह भी पढ़ें - Vehicles No Entry: दिल्ली में आज से कई गाड़ियों की एंट्री हो चुकी है बैन, जानें किन पर लगी पाबंदी

3. ऑटोमैटिक डेटा फेचिंग
जब आप वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर या मोबाइल नंबर डालते हैं, तो सिस्टम अपने-आप VAHAN डेटाबेस से सारी जानकारी ले लेगा। इससे मैनुअल एंट्री की झंझट खत्म हो जाएगी।

4. एक मोबाइल नंबर पर कई वाहन
अगर एक ही मोबाइल नंबर से कई गाड़ियां जुड़ी हैं, तो अब आप चुन सकते हैं कि किस गाड़ी का KYV पूरा करना है।

5. पुराने FASTag रहेंगे एक्टिव
KYV लागू होने से पहले जारी किए गए फास्टैग तब तक बंद नहीं होंगे, जब तक उनके गलत इस्तेमाल की शिकायत न मिले।

यह भी पढ़ें - Tesla: सात साल बाद भी नहीं मिली टेस्ला, सैम ऑल्टमैन ने मांगा रिफंड, लेकिन मिला यह जवाब!

6. रिमाइंडर और बैंक की मदद
KYV पूरा न करने वाले यूजर्स को बैंक एसएमएस के जरिए रिमाइंडर भेजेंगे। अगर किसी को दस्तावेज अपलोड करने या प्रक्रिया पूरी करने में दिक्कत आती है, तो बैंक खुद संपर्क करेगा और मदद करेगा।

7. हेल्पलाइन नंबर
अगर कोई समस्या आए, तो यूजर्स नेशनल हाईवे हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल करके बैंक या एनएचएआई से सीधे मदद ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Motor Insurance: देश में आधी गाड़ियां बिना बीमा के, सुप्रीम कोर्ट ने IRDAI और उद्योग से नीतियां तलाशने को कहा

आसान KYV प्रक्रिया - कैसे करें पूरा
अब KYV करना पहले से कहीं आसान हो गया है। आप इसे हर तीन साल में एक बार पूरा कर सकते हैं। तरीका इस प्रकार है:
  • RC अपलोड करें: अपने फास्टैग जारी करने वाले बैंक की वेबसाइट या ऐप पर जाकर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) अपलोड करें।
  • फोटो डालें: गाड़ी की सामने से खींची गई फोटो अपलोड करें, जिसमें नंबर प्लेट और फास्टैग साफ दिखे।

यह भी पढ़ें - 2025 Ducati Streetfighter V4: भारत में लॉन्च हुई नई डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4, जानें कीमत और फीचर्स

  • डिटेल्स लिंक करें: रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर डालें ताकि फास्टैग गाड़ी से जुड़ जाए।
  • वेरिफिकेशन: बैंक इन जानकारियों को VAHAN डेटाबेस से मिलाकर ऑटोमेटिक वेरिफाई करेगा।
  • सर्विस एक्टिव रहेगी: वेरिफिकेशन सफल होने पर फास्टैग एक्टिव रहेगा। अगर किसी कारण से KYV फेल होता है, तो बैंक यूजर को पहले SMS या ईमेल से सूचित करेगा।

यह भी पढ़ें - Affordable Scrambler Motorcycles: भारत में मिलने वाली टॉप-5 सबसे किफायती स्क्रैम्बलर बाइकें, जानें कीमत और खूबियां

KYV का मकसद
एनएचएआई का कहना है कि ये बदलाव यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने और फास्टैग सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए किए गए हैं। नई KYV प्रक्रिया से अब फास्टैग अपडेट और वेरिफिकेशन का काम तेज, आसान और परेशानी-मुक्त हो जाएगा, जिससे हाईवे पर सफर और भी सुगम बनेगा। 

यह भी पढ़ें - Rare Earth Magnets: चीन से मिली रेयर अर्थ मैग्नेट आयात की मंजूरी, भारत के ईवी सेक्टर के लिए क्या हैं इसके मायने 

यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी का एलान- नई बस कोड से घटेंगी आग की घटनाएं, गलत बदलाव कराने पर होगी जेल
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed