{"_id":"69061eb514dd5cac9e00ce8b","slug":"how-to-link-your-mobile-number-with-driving-license-online-step-by-step-guide-2025-11-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Driving License: अब आरटीओ जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाइल नंबर से ऐसे करें लिंक","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
    Driving License: अब आरटीओ जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाइल नंबर से ऐसे करें लिंक
 
            	    ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: अमर शर्मा       
                        
       Updated Sat, 01 Nov 2025 08:22 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                सरकार की इस नई सुविधा ने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े झंझटों को खत्म कर दिया है। अब न लाइन में लगना पड़ेगा, न किसी बिचौलिए की जरूरत है। बस कुछ क्लिक में आपका लाइसेंस आपके मोबाइल से जुड़ जाएगा।
 
    
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        Driving Licence
                                    - फोटो : Freepik 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                डिजिटल इंडिया के इस दौर में अब जरूरी सरकारी कामकाज करना पहले से कहीं आसान हो गया है। अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर जुड़ा नहीं है, तो अब इसे घर बैठे कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन लिंक किया जा सकता है। पहले यह प्रक्रिया लंबी होती थी, जिसमें आरटीओ के चक्कर लगाना, फॉर्म भरना और कतारों में इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब परिवहन विभाग की वेबसाइट से यह काम बिल्कुल आसान हो गया है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
यह भी पढ़ें - Car Sales: अक्तूबर 2025 में रिकॉर्ड तोड़ सेल, जीएसटी 2.0 से बढ़ी ग्राहकों की खरीदारी, जानें किसने की कितनी बिक्री
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
 यह भी पढ़ें - Car Sales: अक्तूबर 2025 में रिकॉर्ड तोड़ सेल, जीएसटी 2.0 से बढ़ी ग्राहकों की खरीदारी, जानें किसने की कितनी बिक्री
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            
                                                                                                                         
                                                क्यों जरूरी है लाइसेंस से मोबाइल नंबर जोड़ना
                                                                                                                                 
                                                
ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर लिंक करवाना सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि जरूरी सुरक्षा कदम है। ऐसा करने से आपके फोन पर सीधे लाइसेंस से जुड़ी अपडेट्स मिलेंगी। जैसे रिन्यूअल की तारीख, ई-चालान की जानकारी या किसी दस्तावेज के वेरिफिकेशन से जुड़ा अलर्ट।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
इसके अलावा, ट्रैफिक चेकिंग या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान ओटीपी और वेरिफिकेशन संदेश सीधे आपके फोन पर आएंगे। अगर नंबर लिंक नहीं है, तो ऐसी सुविधाओं का फायदा नहीं मिल पाता और ऑनलाइन सर्विस में परेशानी होती है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - FASTag: अब फास्टैग यूजर्स के लिए KYV जरूरी, NHAI ने आसान की प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन और वाहन सत्यापन
 
                                                                                                
                            ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर लिंक करवाना सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि जरूरी सुरक्षा कदम है। ऐसा करने से आपके फोन पर सीधे लाइसेंस से जुड़ी अपडेट्स मिलेंगी। जैसे रिन्यूअल की तारीख, ई-चालान की जानकारी या किसी दस्तावेज के वेरिफिकेशन से जुड़ा अलर्ट।
इसके अलावा, ट्रैफिक चेकिंग या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान ओटीपी और वेरिफिकेशन संदेश सीधे आपके फोन पर आएंगे। अगर नंबर लिंक नहीं है, तो ऐसी सुविधाओं का फायदा नहीं मिल पाता और ऑनलाइन सर्विस में परेशानी होती है।
यह भी पढ़ें - FASTag: अब फास्टैग यूजर्स के लिए KYV जरूरी, NHAI ने आसान की प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन और वाहन सत्यापन
                                                                                                                         
                                                घर बैठे मोबाइल नंबर लिंक करने की आसान प्रक्रिया
                                                                                                                                 
                                                
अब ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको किसी दफ्तर या एजेंट के पास जाने की जरूरत नहीं है। बस ये आसान स्टेप्स फॉलो करें-
अगर वेबसाइट धीमी हो या ओटीपी देर से मिले, तो कुछ मिनट बाद दोबारा कोशिश करें। ध्यान रहे, कभी भी अपना ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - eChallan WhatsApp Scam: व्हाट्सएप पर नया चालान घोटाला, mParivahan के नाम पर लोगों से वसूली की कोशिश
 
                                                                                                
                            अब ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको किसी दफ्तर या एजेंट के पास जाने की जरूरत नहीं है। बस ये आसान स्टेप्स फॉलो करें-
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: परिवहन सेवा की वेबसाइट https://parivahan.gov.in
 - या अपने राज्य के आरटीओ पोर्टल पर लॉग इन करें।
 - 'अपडेट मोबाइल नंबर' ऑप्शन चुनें: होमपेज पर या 'लिंक मोबाइल नंबर' विकल्प पर क्लिक करें।
 - लाइसेंस डिटेल भरें: अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और बाकी मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
 - मोबाइल नंबर डालें: अब अपना पर्सनल मोबाइल नंबर लिखें जिसे आप लिंक करना चाहते हैं।
 - ओटीपी वेरिफाई करें: आपको एक ओटीपी मिलेगा, जिसे दर्ज कर वेरिफाई करें।
 - कन्फर्मेशन प्राप्त करें: सफल वेरिफिकेशन के बाद स्क्रीन पर मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक लिंक होने का संदेश आएगा।
 
अगर वेबसाइट धीमी हो या ओटीपी देर से मिले, तो कुछ मिनट बाद दोबारा कोशिश करें। ध्यान रहे, कभी भी अपना ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें।
यह भी पढ़ें - eChallan WhatsApp Scam: व्हाट्सएप पर नया चालान घोटाला, mParivahan के नाम पर लोगों से वसूली की कोशिश
                                                                                                                         
                                                मोबाइल नंबर लिंक करने के फायदे
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Vehicles No Entry: दिल्ली में आज से कई गाड़ियों की एंट्री हो चुकी है बैन, जानें किन पर लगी पाबंदी
 
                                                                                                
                            - तुरंत अलर्ट: लाइसेंस रिन्यूअल, चालान या अन्य नोटिफिकेशन की जानकारी सीधे आपके मोबाइल पर।
 - आसान रिकवरी: अगर लाइसेंस गुम हो जाए, तो मोबाइल नंबर की मदद से जल्दी ट्रेस किया जा सकता है।
 - फ्रॉड से सुरक्षा: इससे यह सुनिश्चित होता है कि आपकी जानकारी कोई दूसरा इस्तेमाल न कर सके।
 - समय और पैसा दोनों की बचत: न दफ्तर के चक्कर, न कोई फीस- सब कुछ ऑनलाइन और मुफ्त।
 
यह भी पढ़ें - Vehicles No Entry: दिल्ली में आज से कई गाड़ियों की एंट्री हो चुकी है बैन, जानें किन पर लगी पाबंदी
                                                                                                                         
                                                डिजिटल इंडिया के तहत बड़ा कदम
                                                                                                                                 
                                                
1 नवंबर 2025 से केंद्र सरकार ने कई डिजिटल अपडेट्स शुरू किए हैं- बैंकिंग, जीएसटी, आधार और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों को एकीकृत करने के लिए। इस पहल का मकसद है कि सभी सरकारी सेवाओं तक आसान और तेज पहुंच मिल सके।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर लिंक करना इसी डिजिटल सुधार का हिस्सा है, जो आपके दस्तावेजों को अपडेटेड और सुरक्षित रखता है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Tesla: सात साल बाद भी नहीं मिली टेस्ला, सैम ऑल्टमैन ने मांगा रिफंड, लेकिन मिला यह जवाब!
 
                                                                                                
                            1 नवंबर 2025 से केंद्र सरकार ने कई डिजिटल अपडेट्स शुरू किए हैं- बैंकिंग, जीएसटी, आधार और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों को एकीकृत करने के लिए। इस पहल का मकसद है कि सभी सरकारी सेवाओं तक आसान और तेज पहुंच मिल सके।
ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर लिंक करना इसी डिजिटल सुधार का हिस्सा है, जो आपके दस्तावेजों को अपडेटेड और सुरक्षित रखता है।
यह भी पढ़ें - Tesla: सात साल बाद भी नहीं मिली टेस्ला, सैम ऑल्टमैन ने मांगा रिफंड, लेकिन मिला यह जवाब!
                                                                                                                         
                                                कुछ जरूरी सावधानियां
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
सरकार की इस नई सुविधा ने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े झंझटों को खत्म कर दिया है। अब न लाइन में लगना पड़ेगा, न किसी बिचौलिए की जरूरत है। बस कुछ क्लिक में आपका लाइसेंस आपके मोबाइल से जुड़ जाएगा। यह न सिर्फ आसान है, बल्कि आपकी सुरक्षा और सुविधा दोनों को सुनिश्चित करता है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Motor Insurance: देश में आधी गाड़ियां बिना बीमा के, सुप्रीम कोर्ट ने IRDAI और उद्योग से नीतियां तलाशने को कहा
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - 2025 Ducati Streetfighter V4: भारत में लॉन्च हुई नई डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4, जानें कीमत और फीचर्स
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Affordable Scrambler Motorcycles: भारत में मिलने वाली टॉप-5 सबसे किफायती स्क्रैम्बलर बाइकें, जानें कीमत और खूबियां
 
                                                                                                
                            - हमेशा अपनी सही जानकारी और व्यक्तिगत मोबाइल नंबर ही डालें।
 - किसी को भी ओटीपी या कन्फर्मेशन कोड न बताएं।
 - वेबसाइट पर कोई गलती आने पर घबराएं नहीं, कुछ मिनट बाद दोबारा कोशिश करें।
 - सफल लिंकिंग के बाद उसका स्क्रीनशॉट या डिजिटल रिकॉर्ड संभाल कर रखें।
 
सरकार की इस नई सुविधा ने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े झंझटों को खत्म कर दिया है। अब न लाइन में लगना पड़ेगा, न किसी बिचौलिए की जरूरत है। बस कुछ क्लिक में आपका लाइसेंस आपके मोबाइल से जुड़ जाएगा। यह न सिर्फ आसान है, बल्कि आपकी सुरक्षा और सुविधा दोनों को सुनिश्चित करता है।
यह भी पढ़ें - Motor Insurance: देश में आधी गाड़ियां बिना बीमा के, सुप्रीम कोर्ट ने IRDAI और उद्योग से नीतियां तलाशने को कहा
यह भी पढ़ें - 2025 Ducati Streetfighter V4: भारत में लॉन्च हुई नई डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4, जानें कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - Affordable Scrambler Motorcycles: भारत में मिलने वाली टॉप-5 सबसे किफायती स्क्रैम्बलर बाइकें, जानें कीमत और खूबियां