{"_id":"69086b7cd75026d09c066aa1","slug":"bajaj-auto-sales-increased-by-8-percent-on-yearly-basis-in-october-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bajaj Auto: बजाज ऑटो ने जारी किए ब्रिक्री के आंकड़े, अक्तूबर में 8% की सालाना बढ़त दर्ज","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
    Bajaj Auto: बजाज ऑटो ने जारी किए ब्रिक्री के आंकड़े, अक्तूबर में 8% की सालाना बढ़त दर्ज
 
            	    ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: सुयश पांडेय       
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 02:16 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                बजाज ऑटो ने अक्तूबर 2025 में अपनी कुल बिक्री में 8% सालाना बढ़त दर्ज की है। कंपनी ने इस महीने घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों मिलाकर 5,18,170 वाहनों की बिक्री की। बढ़त के बावजूद कंपनी के शेयर 0.25% गिरकर 8,872 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        बजाज ने जारी किए अक्तूबर बिक्री के आंकड़े (सांकेतिक फोटो)
                                    - फोटो : Bajaj 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                देश की अग्रणी दो-पहिया और तीन-पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अक्तूबर ऑटो सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं, कंपनी ने 2025 में अपनी कुल बिक्री में 8% सालाना बढ़त दर्ज की है। कंपनी ने इस महीने घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों मिलाकर 5,18,170 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल अक्तूबर 2024 में यह आंकड़ा 4,79,707 यूनिट था।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        घरेलू बाजार में बिक्री 3% बढ़ी
कंपनी के बयान के अनुसार, घरेलू बाजार (जिसमें कमर्शियल व्हीकल्स शामिल हैं) में बजाज ऑटो की बिक्री 3% बढ़कर 3,14,148 यूनिट रही। अक्तूबर 2024 में कंपनी ने 3,03,831 यूनिट की बिक्री की थी। कंपनी के लिए घरेलू मांग में यह हल्की बढ़ोतरी त्योहारी सीजन और ग्रामीण इलाकों में बढ़ती दो-पहिया खरीद के चलते देखने को मिली है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन