सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Bajaj Auto sales increased by 8 percent on yearly basis in October

Bajaj Auto: बजाज ऑटो ने जारी किए ब्रिक्री के आंकड़े, अक्तूबर में 8% की सालाना बढ़त दर्ज

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Mon, 03 Nov 2025 02:16 PM IST
सार

बजाज ऑटो ने अक्तूबर 2025 में अपनी कुल बिक्री में 8% सालाना बढ़त दर्ज की है। कंपनी ने इस महीने घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों मिलाकर 5,18,170 वाहनों की बिक्री की। बढ़त के बावजूद कंपनी के शेयर 0.25% गिरकर 8,872 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए।

विज्ञापन
Bajaj Auto sales increased by 8 percent on yearly basis in October
बजाज ने जारी किए अक्तूबर बिक्री के आंकड़े (सांकेतिक फोटो) - फोटो : Bajaj
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश की अग्रणी दो-पहिया और तीन-पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अक्तूबर ऑटो सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं, कंपनी ने 2025 में अपनी कुल बिक्री में 8% सालाना बढ़त दर्ज की है। कंपनी ने इस महीने घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों मिलाकर 5,18,170 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल अक्तूबर 2024 में यह आंकड़ा 4,79,707 यूनिट था।

घरेलू बाजार में बिक्री 3% बढ़ी

कंपनी के बयान के अनुसार, घरेलू बाजार (जिसमें कमर्शियल व्हीकल्स शामिल हैं) में बजाज ऑटो की बिक्री 3% बढ़कर 3,14,148 यूनिट रही। अक्तूबर 2024 में कंपनी ने 3,03,831 यूनिट की बिक्री की थी। कंपनी के लिए घरेलू मांग में यह हल्की बढ़ोतरी त्योहारी सीजन और ग्रामीण इलाकों में बढ़ती दो-पहिया खरीद के चलते देखने को मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन

एक्सपोर्ट में मजबूत उछाल

अक्तूबर महीने में बजाज ऑटो के एक्सपोर्ट आंकड़ों में 16% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी ने 2,04,022 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1,75,876 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुए थे। एक्सपोर्ट में यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया के बाजारों में बढ़ती मांग की वजह से आई है।

दो-पहिया बिक्री में 7% की बढ़ोतरी

घरेलू और एक्सपोर्ट मिलाकर कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री अक्तूबर 2025 में 7% बढ़कर 4,42,316 यूनिट रही, जबकि पिछले साल अक्तूबर 2024 में यह आंकड़ा 4,14,372 यूनिट था। वहीं, घरेलू दोपहिया बिक्री में भी 4% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस साल अक्तूबर में कंपनी ने 2,66,470 यूनिट्स बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने 2,55,909 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

कंपनी के शेयर में मामूली गिरावट दर्ज

मजबूत बिक्री रिपोर्ट के बावजूद, बजाज ऑटो के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिली। सोमवार को बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर कंपनी के शेयर 0.25% गिरकर 8,872 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए।

कंपनी के लिए स्थिर ग्रोथ का संकेत

बजाज ऑटो की अक्तूबर रिपोर्ट बताती है कि कंपनी ने लगातार घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में स्थिर बढ़ोतरी बनाए रखी है। एक्सपोर्ट में मजबूत प्रदर्शन और दोपहिया सेगमेंट में सुधार यह संकेत देते हैं कि कंपनी आने वाले महीनों में भी अपने मार्केट शेयर को और मजबूत कर सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed