{"_id":"69060ef6a169209a5b0b2808","slug":"india-auto-sales-car-sales-october-2025-festive-season-and-gst-2-0-fuel-industry-growth-2025-11-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Car Sales: अक्तूबर 2025 में रिकॉर्ड तोड़ सेल, GST 2.0 से बढ़ी ग्राहकों की खरीदारी, जानें किसने की कितनी बिक्री","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
    Car Sales: अक्तूबर 2025 में रिकॉर्ड तोड़ सेल, GST 2.0 से बढ़ी ग्राहकों की खरीदारी, जानें किसने की कितनी बिक्री
 
            	    ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: अमर शर्मा       
                        
       Updated Sat, 01 Nov 2025 07:15 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                त्योहारी सीजन के साथ ही जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद यह पहला पूरा महीना था, जिससे कारों की कीमतों में कमी आई और लोगों की खरीदारी का उत्साह बढ़ गया। नतीजा ये रहा कि कई कंपनियों ने अब तक की अपनी सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        Auto Sales
                                    - फोटो : Adobe Stock 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                अक्तूबर 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बेहद खास महीना रहा। त्योहारी सीजन के साथ ही जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद यह पहला पूरा महीना था, जिससे कारों की कीमतों में कमी आई और लोगों की खरीदारी का उत्साह बढ़ गया। नतीजा ये रहा कि कई कंपनियों ने अब तक की अपनी सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
यह भी पढ़ें - FASTag: अब फास्टैग यूजर्स के लिए KYV जरूरी, NHAI ने आसान की प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन और वाहन सत्यापन
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
 यह भी पढ़ें - FASTag: अब फास्टैग यूजर्स के लिए KYV जरूरी, NHAI ने आसान की प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन और वाहन सत्यापन
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            
                                                                                                                         
                                                मारुति सुज़ुकी का दबदबा बरकरार
                                                                                                                                 
                                                
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने अक्तूबर 2025 में 1,76,318 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री की। यह अक्तूबर 2024 के मुकाबले 10.48% की बढ़ोतरी है, जब कंपनी ने 1,59,591 यूनिट्स बेची थीं।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
इसके अलावा, कंपनी ने 8,915 यूनिट्स टोयोटा किरलोस्कर मोटर को अपने OEM पार्टनरशिप के तहत सप्लाई कीं और 31,304 यूनिट्स का एक्सपोर्ट भी किया।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - eChallan WhatsApp Scam: व्हाट्सएप पर नया चालान घोटाला, mParivahan के नाम पर लोगों से वसूली की कोशिश
 
                                                                                                
                            देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने अक्तूबर 2025 में 1,76,318 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री की। यह अक्तूबर 2024 के मुकाबले 10.48% की बढ़ोतरी है, जब कंपनी ने 1,59,591 यूनिट्स बेची थीं।
इसके अलावा, कंपनी ने 8,915 यूनिट्स टोयोटा किरलोस्कर मोटर को अपने OEM पार्टनरशिप के तहत सप्लाई कीं और 31,304 यूनिट्स का एक्सपोर्ट भी किया।
यह भी पढ़ें - eChallan WhatsApp Scam: व्हाट्सएप पर नया चालान घोटाला, mParivahan के नाम पर लोगों से वसूली की कोशिश
                                            Auto Sales
                                                                                                - फोटो : Adobe Stock 
                                                                                            
    
                                            
                                                                                
                                                                                                                         
                                                टाटा मोटर्स की लगातार दूसरी रिकॉर्ड सेल
                                                                                                                                 
                                                
टाटा मोटर्स ने लगातार दूसरे महीने सबसे ज्यादा थोक बिक्री का रिकॉर्ड बनाया। कंपनी की बिक्री अक्तूबर 2025 में 26.6% बढ़कर 61,295 यूनिट्स पहुंच गई, जबकि अक्तूबर 2024 में यह आंकड़ा 48,423 यूनिट्स था।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
एसयूवी ने टाटा की बिक्री में सबसे बड़ा योगदान दिया, जिसमें 47,000 से अधिक यूनिट्स शामिल रहीं। कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट ने भी 9,286 यूनिट्स के साथ शानदार प्रदर्शन किया, जो पिछले साल के 5,355 यूनिट्स से 73.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Vehicles No Entry: दिल्ली में आज से कई गाड़ियों की एंट्री हो चुकी है बैन, जानें किन पर लगी पाबंदी
 
                                                                                                
                            टाटा मोटर्स ने लगातार दूसरे महीने सबसे ज्यादा थोक बिक्री का रिकॉर्ड बनाया। कंपनी की बिक्री अक्तूबर 2025 में 26.6% बढ़कर 61,295 यूनिट्स पहुंच गई, जबकि अक्तूबर 2024 में यह आंकड़ा 48,423 यूनिट्स था।
एसयूवी ने टाटा की बिक्री में सबसे बड़ा योगदान दिया, जिसमें 47,000 से अधिक यूनिट्स शामिल रहीं। कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट ने भी 9,286 यूनिट्स के साथ शानदार प्रदर्शन किया, जो पिछले साल के 5,355 यूनिट्स से 73.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
यह भी पढ़ें - Vehicles No Entry: दिल्ली में आज से कई गाड़ियों की एंट्री हो चुकी है बैन, जानें किन पर लगी पाबंदी
                                                                                                                         
                                                महिंद्रा की एसयूवी की तगड़ी मांग
                                                                                                                                 
                                                
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने इतिहास की सबसे ज्यादा मासिक एसयूवी बिक्री दर्ज की। अक्तूबर 2025 में कंपनी ने 71,624 यूनिट्स घरेलू बाजार में बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक हैं।
Scorpio, XUV700 और Thar जैसी लोकप्रिय एसयूवी की मांग लगातार बनी हुई है, जिससे महिंद्रा एसयूवी सेगमेंट में मजबूती से आगे बनी हुई है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Tesla: सात साल बाद भी नहीं मिली टेस्ला, सैम ऑल्टमैन ने मांगा रिफंड, लेकिन मिला यह जवाब!
 
                                                                                                
                            महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने इतिहास की सबसे ज्यादा मासिक एसयूवी बिक्री दर्ज की। अक्तूबर 2025 में कंपनी ने 71,624 यूनिट्स घरेलू बाजार में बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक हैं।
Scorpio, XUV700 और Thar जैसी लोकप्रिय एसयूवी की मांग लगातार बनी हुई है, जिससे महिंद्रा एसयूवी सेगमेंट में मजबूती से आगे बनी हुई है।
यह भी पढ़ें - Tesla: सात साल बाद भी नहीं मिली टेस्ला, सैम ऑल्टमैन ने मांगा रिफंड, लेकिन मिला यह जवाब!
                                            Automobile Industry
                                                                                                - फोटो : PTI 
                                                                                            
    
                                            
                                                                                
                                                                                                                         
                                                ह्यूंदै को भी बढ़िया रिस्पॉन्स
                                                                                                                                 
                                                
ह्यूंदै मोटर इंडिया ने अक्तूबर में घरेलू बाजार में 53,792 यूनिट्स बेचीं, जबकि 16,102 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया, जो 11 प्रतिशत सालाना बढ़ोतरी दर्शाता है। कंपनी की Creta और Venue एसयूवी ने मिलकर अपनी दूसरी सबसे बड़ी संयुक्त बिक्री दर्ज की, जो 30,119 यूनिट्स रही।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Motor Insurance: देश में आधी गाड़ियां बिना बीमा के, सुप्रीम कोर्ट ने IRDAI और उद्योग से नीतियां तलाशने को कहा
 
                                                                                                
                            ह्यूंदै मोटर इंडिया ने अक्तूबर में घरेलू बाजार में 53,792 यूनिट्स बेचीं, जबकि 16,102 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया, जो 11 प्रतिशत सालाना बढ़ोतरी दर्शाता है। कंपनी की Creta और Venue एसयूवी ने मिलकर अपनी दूसरी सबसे बड़ी संयुक्त बिक्री दर्ज की, जो 30,119 यूनिट्स रही।
यह भी पढ़ें - Motor Insurance: देश में आधी गाड़ियां बिना बीमा के, सुप्रीम कोर्ट ने IRDAI और उद्योग से नीतियां तलाशने को कहा
                                                                                                                         
                                                टोयोटा की बिक्री में 39% की छलांग
                                                                                                                                 
                                                
टोयोटा किरलोस्कर मोटर ने अक्तूबर 2025 में कुल 42,892 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें 40,257 घरेलू बिक्री और 2,635 एक्सपोर्ट यूनिट्स शामिल हैं। यह पिछले साल की 30,845 यूनिट्स की तुलना में 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। जीएसटी 2.0 और त्योहारी ऑफर्स ने टोयोटा की सेल्स को नई रफ्तार दी।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - 2025 Ducati Streetfighter V4: भारत में लॉन्च हुई नई डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4, जानें कीमत और फीचर्स
 
                                                                                                
                            टोयोटा किरलोस्कर मोटर ने अक्तूबर 2025 में कुल 42,892 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें 40,257 घरेलू बिक्री और 2,635 एक्सपोर्ट यूनिट्स शामिल हैं। यह पिछले साल की 30,845 यूनिट्स की तुलना में 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। जीएसटी 2.0 और त्योहारी ऑफर्स ने टोयोटा की सेल्स को नई रफ्तार दी।
यह भी पढ़ें - 2025 Ducati Streetfighter V4: भारत में लॉन्च हुई नई डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4, जानें कीमत और फीचर्स
                                            Auto Sales
                                                                                                - फोटो : Adobe Stock 
                                                                                            
    
                                            
                                                                                
                                                                                                                         
                                                किआ इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी बिक्री
                                                                                                                                 
                                                
भारतीय बाजार में कदम रखने के बाद से किआ इंडिया ने अक्तूबर 2025 में अपनी सर्वाधिक मासिक बिक्री दर्ज की। कंपनी ने 29,556 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल अक्तूबर की 22,735 यूनिट्स से 30 प्रतिशत अधिक है। इस सफलता का बड़ा श्रेय Seltos और Sonet एसयूवी की मजबूत मांग को जाता है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Affordable Scrambler Motorcycles: भारत में मिलने वाली टॉप-5 सबसे किफायती स्क्रैम्बलर बाइकें, जानें कीमत और खूबियां
 
                                                                                                
                            भारतीय बाजार में कदम रखने के बाद से किआ इंडिया ने अक्तूबर 2025 में अपनी सर्वाधिक मासिक बिक्री दर्ज की। कंपनी ने 29,556 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल अक्तूबर की 22,735 यूनिट्स से 30 प्रतिशत अधिक है। इस सफलता का बड़ा श्रेय Seltos और Sonet एसयूवी की मजबूत मांग को जाता है।
यह भी पढ़ें - Affordable Scrambler Motorcycles: भारत में मिलने वाली टॉप-5 सबसे किफायती स्क्रैम्बलर बाइकें, जानें कीमत और खूबियां
                                                                                                                         
                                                निसान और स्कोडा ने भी की बढ़िया प्रगति
                                                                                                                                 
                                                
निसान मोटर इंडिया ने अक्तूबर 2025 में 9,675 यूनिट्स की कुल बिक्री की, जो पिछले महीने की तुलना में 45 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, स्कोडा ऑटो इंडिया ने भी नया रिकॉर्ड बनाया, अक्तूबर 2025 में 8,252 यूनिट्स बेचकर कंपनी के इतिहास की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Rare Earth Magnets: चीन से मिली रेयर अर्थ मैग्नेट आयात की मंजूरी, भारत के ईवी सेक्टर के लिए क्या हैं इसके मायने
 
                                                                                                
                            निसान मोटर इंडिया ने अक्तूबर 2025 में 9,675 यूनिट्स की कुल बिक्री की, जो पिछले महीने की तुलना में 45 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, स्कोडा ऑटो इंडिया ने भी नया रिकॉर्ड बनाया, अक्तूबर 2025 में 8,252 यूनिट्स बेचकर कंपनी के इतिहास की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की।
यह भी पढ़ें - Rare Earth Magnets: चीन से मिली रेयर अर्थ मैग्नेट आयात की मंजूरी, भारत के ईवी सेक्टर के लिए क्या हैं इसके मायने
                                            Car Showroom
                                                                                                - फोटो : Freepik 
                                                                                            
    
                                            
                                                                                
                                                                                                                         
                                                ऑटो सेक्टर में नई जान
                                                                                                                                 
                                                
कुल मिलाकर, अक्तूबर 2025 ऑटो सेक्टर के लिए बेहद उत्साहजनक महीना रहा। त्योहारी सीजन, घटे टैक्स, और बढ़ी मांग ने बाजार को नई ऊर्जा दी है। आने वाले महीनों में यह ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है, खासकर एसयूवी और इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी का एलान- नई बस कोड से घटेंगी आग की घटनाएं, गलत बदलाव कराने पर होगी जेल
 
                                                                                                
                            कुल मिलाकर, अक्तूबर 2025 ऑटो सेक्टर के लिए बेहद उत्साहजनक महीना रहा। त्योहारी सीजन, घटे टैक्स, और बढ़ी मांग ने बाजार को नई ऊर्जा दी है। आने वाले महीनों में यह ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है, खासकर एसयूवी और इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में।
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी का एलान- नई बस कोड से घटेंगी आग की घटनाएं, गलत बदलाव कराने पर होगी जेल