सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Toyota Kirloskar Motor voluntary recall in India affects Camry, Vellfire and Land Cruiser Know Details

Toyota Recall: टोयोटा ने भारत में कैमरी, वेलफायर और लैंड क्रूजर जैसी गाड़ियों को वापस मंगाया, जानें इसकी वजह

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 03 Nov 2025 04:41 PM IST
सार

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपनी तीन प्रीमियम कारों Camry, Vellfire और Land Cruiser के लिए कुल 4,863 यूनिट्स के लिए वॉलंटरी रिकॉल (स्वैच्छिक वापसी) का एलान किया है।

विज्ञापन
Toyota Kirloskar Motor voluntary recall in India affects Camry, Vellfire and Land Cruiser Know Details
Toyota Land Cruiser - फोटो : Toyota
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) ने भारत में अपनी तीन प्रीमियम कारों Camry (कैमरी), Vellfire (वेलफायर) और Land Cruiser (लैंड क्रूजर) के लिए कुल 4,863 यूनिट्स के लिए वॉलंटरी रिकॉल (स्वैच्छिक वापसी) का एलान किया है। कंपनी ने यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया है ताकि कारों में लगे पार्किंग असिस्ट इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) (ईसीयू) से जुड़ी संभावित गड़बड़ी की जांच और सुधार किया जा सके। यह यूनिट कार के पैनारोमिक व्यू मॉनिटर (360° कैमरा सिस्टम) का हिस्सा है, जो गाड़ी की रियर-व्यू डिस्प्ले को कंट्रोल करता है।


यह भी पढ़ें - Honda Elevate ADV Edition: होंडा एलिवेट एडीवी एडिशन लॉन्च, मिला स्पोर्टी लुक और नए फीचर्स, जानें कितनी है कीमत
विज्ञापन
विज्ञापन

एहतियात के तौर पर उठाया गया कदम
कंपनी ने साफ किया है कि अब तक भारत में इस समस्या से जुड़ा कोई हादसा या शिकायत सामने नहीं आई है। फिर भी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह रिकॉल अभियान शुरू किया गया है। प्रभावित कार मालिकों से टोयोटा के अधिकृत डीलर सीधे संपर्क करेंगे और उन्हें निरीक्षण और सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए बुलाया जाएगा। सबसे अहम बात यह है कि यह पूरी प्रक्रिया बिलकुल मुफ्त होगी और टोयोटा के सर्विस सेंटर्स पर देशभर में कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें - Car Accident: अगर आप कार दुर्घटना का हो गए हैं शिकार तो क्या करें, ये हैं जरूरी कदम और सावधानियां

किन मॉडलों को शामिल किया गया है
कंपनी ने बताया कि इस रिकॉल में शामिल हैं-
  • Camry: 18 जुलाई 2024 से 23 सितंबर 2025 के बीच बनीं 2,257 यूनिट्स
  • Vellfire: 19 जुलाई 2023 से 12 मई 2025 के बीच बनीं 1,862 यूनिट्स
  • Land Cruiser: 31 मई 2023 से 28 जुलाई 2025 के बीच बनीं 744 यूनिट्स

इन सभी वाहनों में ईसीयू के सॉफ्टवेयर को री-प्रोग्राम किया जाएगा ताकि सिस्टम का परफॉर्मेंस पहले जैसा बना रहे।

यह भी पढ़ें - Traffic Challan: गुरुग्राम में ट्रैफिक सिस्टम हुआ डिजिटल, कैमरे से कटेगा चालान, जानें कैसे करेगा काम

कैसी हैं ये तीनों कारें
Camry
भारत में Toyota Camry (टोयोटा कैमरी) एक हाइब्रिड लग्जरी सेडान है, जिसकी कीमत करीब 48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो टोयोटा के नए हाइब्रिड सिस्टम THS 5 के साथ आता है। यह कार 230 hp की पावर और लगभग 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Vellfire
टोयोटा की यह लग्जरी MPV है जो राजनेताओं, बिजनेस लीडर्स और सेलिब्रिटीज के बीच बेहद लोकप्रिय है। इसकी कीमत करीब 1.18 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें 2.5-लीटर, चार-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 193 hp की पावर और 240 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन e-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है और 19.28 किमी प्रति लीटर की माइलेज का दावा करता है।

Land Cruiser 300
यह एसयूवी भारत में पावर और प्रतिष्ठा की पहचान मानी जाती है। इसे ज्यादातर राजनेता, उद्योगपति और बड़े कारोबारी पसंद करते हैं। इसमें 3.3-लीटर V6 डीजल इंजन है जो 309 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है और चारों पहियों में पावर भेजता है।

यह भी पढ़ें - NH: हाईवे पर हादसों पर सख्ती, राजमार्ग मंत्रालय राष्ट्रीय राजमार्ग पर बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं के लिए ठेकेदारों पर लगाएगा जुर्माना

क्या करना चाहिए कार मालिकों को
अगर आपके पास इन तीन मॉडलों में से कोई है, तो चिंता की बात नहीं है। टोयोटा के डीलर जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे। आप चाहें तो कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाकर अपने वाहन का रिकॉल स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। यह कदम सुरक्षा सुनिश्चित करने और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है।

टोयोटा ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहती और इसी वजह से कंपनी ने यह रिकॉल पहल सावधानीपूर्वक और जिम्मेदारी से शुरू की है। 

यह भी पढ़ें - DL Mobile Link: अब आरटीओ जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाइल नंबर से ऐसे करें लिंक 

यह भी पढ़ें - FASTag: अब फास्टैग यूजर्स के लिए KYV जरूरी, NHAI ने आसान की प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन और वाहन सत्यापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed