{"_id":"69083cacade20dfbd00cb10b","slug":"highways-ministry-to-penalise-contractors-for-repeat-accidents-on-nh-stretches-road-safety-news-in-hindi-2025-11-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"NH: हाईवे पर हादसों पर सख्ती, राजमार्ग पर बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं के लिए ठेकेदारों पर लगेगा जुर्माना","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
    NH: हाईवे पर हादसों पर सख्ती, राजमार्ग पर बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं के लिए ठेकेदारों पर लगेगा जुर्माना
 
            	    ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: अमर शर्मा       
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 10:55 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                सड़क हादसों को रोकने और लोगों की जान बचाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब अगर किसी नेशनल हाईवे के एक ही हिस्से पर साल में एक से ज्यादा हादसे होते हैं, तो उस सड़क के ठेकेदार को भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        Road Accident
                                    - फोटो : Amar Ujala 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                सड़क हादसों को रोकने और लोगों की जान बचाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब अगर किसी नेशनल हाईवे के एक ही हिस्से पर साल में एक से ज्यादा हादसे होते हैं, तो उस सड़क के ठेकेदार को भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। यह नियम खास तौर पर उन सड़कों पर लागू होगा जो बिल्ट-ऑपरेट-ट्रांसफर (BOT) (बीओटी) मॉडल के तहत बनी हैं।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
यह भी पढ़ें - DL Mobile Link: अब आरटीओ जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाइल नंबर से ऐसे करें लिंक
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
 
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                यह भी पढ़ें - DL Mobile Link: अब आरटीओ जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाइल नंबर से ऐसे करें लिंक
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            
                                                                                                                         
                                                बार-बार हादसों पर लगेगा जुर्माना
                                                                                                                                 
                                                
राजमार्ग सचिव वी. उमाशंकर ने बताया कि मंत्रालय ने बीओटी प्रोजेक्ट के नियमों में बदलाव किया है। अब ठेकेदारों को "क्रैश मैनेजमेंट" यानी हादसों की रोकथाम और सुधार के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
अगर किसी हाईवे के 500 मीटर के हिस्से पर एक साल में एक से ज्यादा हादसे होते हैं, तो ठेकेदार पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। अगर अगले साल फिर से हादसा होता है, तो यह जुर्माना 50 लाख रुपये तक बढ़ जाएगा।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
अभी मंत्रालय के पास देशभर में लगभग 3,500 ऐसे ब्लैक स्पॉट हैं, जहां हादसे बार-बार होते हैं।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - FASTag: अब फास्टैग यूजर्स के लिए KYV जरूरी, NHAI ने आसान की प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन और वाहन सत्यापन
 
                                                                                                
                            राजमार्ग सचिव वी. उमाशंकर ने बताया कि मंत्रालय ने बीओटी प्रोजेक्ट के नियमों में बदलाव किया है। अब ठेकेदारों को "क्रैश मैनेजमेंट" यानी हादसों की रोकथाम और सुधार के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।
अगर किसी हाईवे के 500 मीटर के हिस्से पर एक साल में एक से ज्यादा हादसे होते हैं, तो ठेकेदार पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। अगर अगले साल फिर से हादसा होता है, तो यह जुर्माना 50 लाख रुपये तक बढ़ जाएगा।
अभी मंत्रालय के पास देशभर में लगभग 3,500 ऐसे ब्लैक स्पॉट हैं, जहां हादसे बार-बार होते हैं।
यह भी पढ़ें - FASTag: अब फास्टैग यूजर्स के लिए KYV जरूरी, NHAI ने आसान की प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन और वाहन सत्यापन
                                                                                                                         
                                                अलग-अलग मॉडल पर बनते हैं हाईवे
                                                                                                                                 
                                                
भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं कई मॉडल्स पर बनाई जाती हैं-
BOT और HAM प्रोजेक्ट्स में ठेकेदार को सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी दी जाती है, जो आमतौर पर 15 से 20 साल तक के लिए होती है।
EPC प्रोजेक्ट्स में रखरखाव की अवधि कम होती है। बिटुमिनस सड़कों के लिए 5 साल और कंक्रीट सड़कों के लिए 10 साल।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
इसके अलावा, TOT (टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर) और InvIT प्रोजेक्ट्स में मेंटेनेंस की अवधि 20 से 30 साल तक होती है। जबकि OMT (ऑपरेट-मेंटेन-ट्रांसफर) प्रोजेक्ट्स के लिए यह समय 9 साल होता है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Car Sales: अक्तूबर 2025 में रिकॉर्ड तोड़ सेल, जीएसटी 2.0 से बढ़ी ग्राहकों की खरीदारी, जानें किसने की कितनी बिक्री
 
                                                                                                
                            भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं कई मॉडल्स पर बनाई जाती हैं-
- BOT (बिल्ट-ऑपरेट-ट्रांसफर)
 - HAM (हाइब्रिड एन्युटी मॉडल)
 - EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट, कंस्ट्रक्शन)
 
BOT और HAM प्रोजेक्ट्स में ठेकेदार को सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी दी जाती है, जो आमतौर पर 15 से 20 साल तक के लिए होती है।
EPC प्रोजेक्ट्स में रखरखाव की अवधि कम होती है। बिटुमिनस सड़कों के लिए 5 साल और कंक्रीट सड़कों के लिए 10 साल।
इसके अलावा, TOT (टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर) और InvIT प्रोजेक्ट्स में मेंटेनेंस की अवधि 20 से 30 साल तक होती है। जबकि OMT (ऑपरेट-मेंटेन-ट्रांसफर) प्रोजेक्ट्स के लिए यह समय 9 साल होता है।
यह भी पढ़ें - Car Sales: अक्तूबर 2025 में रिकॉर्ड तोड़ सेल, जीएसटी 2.0 से बढ़ी ग्राहकों की खरीदारी, जानें किसने की कितनी बिक्री
                                                                                                                         
                                                सड़क हादसे पीड़ितों के लिए कैशलेस इलाज योजना
                                                                                                                                 
                                                
सरकार अब सड़क हादसे के शिकार लोगों के लिए कैशलेस इलाज योजना को पूरे देश में लागू करने जा रही है। इस योजना के तहत, किसी भी सड़क हादसे के पीड़ित को पहले 7 दिनों तक 1.5 लाख रुपये तक का इलाज देशभर के तय किए गए अस्पतालों में बिना किसी भुगतान के मिलेगा।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह योजना मई 2025 में अधिसूचित की गई थी और इसका मकसद सड़क हादसों में होने वाली मौतों को कम करना है। खासकर तब, जब इलाज में देरी से जान चली जाती है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
इससे पहले मार्च 2024 में यह योजना चंडीगढ़ में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई थी, और बाद में इसे छह राज्यों तक बढ़ाया गया।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - eChallan WhatsApp Scam: व्हाट्सएप पर नया चालान घोटाला, mParivahan के नाम पर लोगों से वसूली की कोशिश
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Tesla: सात साल बाद भी नहीं मिली टेस्ला, सैम ऑल्टमैन ने मांगा रिफंड, लेकिन मिला यह जवाब!
 
                                                                                                
                            सरकार अब सड़क हादसे के शिकार लोगों के लिए कैशलेस इलाज योजना को पूरे देश में लागू करने जा रही है। इस योजना के तहत, किसी भी सड़क हादसे के पीड़ित को पहले 7 दिनों तक 1.5 लाख रुपये तक का इलाज देशभर के तय किए गए अस्पतालों में बिना किसी भुगतान के मिलेगा।
यह योजना मई 2025 में अधिसूचित की गई थी और इसका मकसद सड़क हादसों में होने वाली मौतों को कम करना है। खासकर तब, जब इलाज में देरी से जान चली जाती है।
इससे पहले मार्च 2024 में यह योजना चंडीगढ़ में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई थी, और बाद में इसे छह राज्यों तक बढ़ाया गया।
यह भी पढ़ें - eChallan WhatsApp Scam: व्हाट्सएप पर नया चालान घोटाला, mParivahan के नाम पर लोगों से वसूली की कोशिश
यह भी पढ़ें - Tesla: सात साल बाद भी नहीं मिली टेस्ला, सैम ऑल्टमैन ने मांगा रिफंड, लेकिन मिला यह जवाब!
                                                                                                                         
                                                सरकार का उद्देश्य
                                                                                                                                 
                                                
सरकार चाहती है कि सड़कें न सिर्फ तेज और बेहतर हों, बल्कि सुरक्षित भी रहें। बार-बार हादसे होने वाले हिस्सों पर ठेकेदारों की जवाबदेही तय करने से सुरक्षा पर ध्यान बढ़ेगा। साथ ही, हादसे के शिकार लोगों को तुरंत इलाज मिलने से उनकी जान बचाने की संभावना भी बढ़ेगी।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Motor Insurance: देश में आधी गाड़ियां बिना बीमा के, सुप्रीम कोर्ट ने IRDAI और उद्योग से नीतियां तलाशने को कहा
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - 2025 Ducati Streetfighter V4: भारत में लॉन्च हुई नई डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4, जानें कीमत और फीचर्स
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Affordable Scrambler Motorcycles: भारत में मिलने वाली टॉप-5 सबसे किफायती स्क्रैम्बलर बाइकें, जानें कीमत और खूबियां
 
                                                                                                
                            सरकार चाहती है कि सड़कें न सिर्फ तेज और बेहतर हों, बल्कि सुरक्षित भी रहें। बार-बार हादसे होने वाले हिस्सों पर ठेकेदारों की जवाबदेही तय करने से सुरक्षा पर ध्यान बढ़ेगा। साथ ही, हादसे के शिकार लोगों को तुरंत इलाज मिलने से उनकी जान बचाने की संभावना भी बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें - Motor Insurance: देश में आधी गाड़ियां बिना बीमा के, सुप्रीम कोर्ट ने IRDAI और उद्योग से नीतियां तलाशने को कहा
यह भी पढ़ें - 2025 Ducati Streetfighter V4: भारत में लॉन्च हुई नई डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4, जानें कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - Affordable Scrambler Motorcycles: भारत में मिलने वाली टॉप-5 सबसे किफायती स्क्रैम्बलर बाइकें, जानें कीमत और खूबियां