{"_id":"6766a26133449c053d055d82","slug":"increasing-suv-sales-roars-demand-of-diesel-engine-variants-in-suvs-costing-more-than-rs-15-lakh-2024-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Diesel SUV Sales: फिर से लौटी डीजल गाड़ियों की रौनक, 15 लाख से महंगी SUV में बढ़ी डीजल इंजन की डिमांड","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Diesel SUV Sales: फिर से लौटी डीजल गाड़ियों की रौनक, 15 लाख से महंगी SUV में बढ़ी डीजल इंजन की डिमांड
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sat, 21 Dec 2024 04:45 PM IST
विज्ञापन
सार
महंगी गाड़ियों में डीजल इंजन की ज्यादा डिमांड देखी जा रही है. ऐसी कारें जिनकी कीमत 15 लाख रुपये से अधिक है, उन्हें लोग डीजल इंजन में खरीदना पसंद कर रहे हैं। इस साल एसयूवी गाड़ियों की हिस्सेदारी तकरीबन 6.5% बढ़कर 55% हो गई जो एक साल पहले 48.4% थी।

पैसेंजर वाहनों में एसयूवी की हिस्सेदारी बढ़ी
- फोटो : Mahindra

Trending Videos
विस्तार
देश में एसयूवी की बढ़ती बिक्री ने डीजल गाड़ियों की डिमांड में एक भार फिर जान डाल दी है। भारत में उत्सर्जन नियमों के चलते डीजल वाहनों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं ताकि इनकी बिक्री को कम कर प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। हालांकि, अगर आंकड़ों को देखें तो महंगी एसयूवी गाड़ियों में डीजल वेरिएंट की डिमांड काफी ज्यादा है। मार्केट रिसर्च फर्म जाटो डायनामिक्स के अनुसार, पिछले साल दिसंबर के पहले सप्ताह तक डीजल गाड़ियों की बिक्री 7,38,000 यूनिट्स थी, जबकि इस साल यह समान अवधि में 7,74,000 यूनिट्स तक पहुंच चुकी है। इस साल एसयूवी गाड़ियों की हिस्सेदारी तकरीबन 6.5% बढ़कर 55% हो गई जो एक साल पहले 48.4% थी।
एसयूवी की बढ़ती सेल में डीजल गाड़ियों को फायदा
देश में नए उत्सर्जन मानकों और कई शहरों में पुरानी डीजल कारों पर बैन के वजह से पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में डीजल गाड़ियों की बिक्री प्रभावित हो रही थी। हालांकि, देश में महंगी एसयूवी के लाॅन्च से डीजल कार सेगमेंट में एक बार फिर बहार आ गई है। इस सेगमेंट मे ये बदलाव पूरे 13 साल बाद देखा जा रहा है।
जाटो डायनामिक्स की रिपोर्ट के मुकाबिक, पैसेंजर व्हीकल सेल्स में डीजल वाहनों की हिस्सेदारी दिसंबर 2024 तक 18% रहने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले साल समान अवधि में 17.8% था। अगर एसयूवी के मार्केट शेयर की बात करें तो 2024 में यह कुल पैसेंजर वाहनों का 55% था, जबकि यह 2023 में 48.4% था।
डीजल में ज्यादा बिक रहीं 15 लाख से महंगी एसयूवी
महंगी गाड़ियों में डीजल इंजन की ज्यादा डिमांड देखी जा रही है। ऐसी कारें जिनकी कीमत 15 लाख रुपये से अधिक है, उन्हें लोग डीजल इंजन में खरीदना पसंद कर रहे हैं। अगर महिंद्रा का उदाहरण लें, तो कंपनी XUV700 और Scorpio-N जैसे माॅडल्स बेच रही हैं जिनकी कीमत 15 लाख रुपये से अधिक है। कंपनी की डीजल कारों की बिक्री पिछले एक साल में 81.1% से बढ़कर 83.4% हो गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
एसयूवी की बढ़ती सेल में डीजल गाड़ियों को फायदा
देश में नए उत्सर्जन मानकों और कई शहरों में पुरानी डीजल कारों पर बैन के वजह से पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में डीजल गाड़ियों की बिक्री प्रभावित हो रही थी। हालांकि, देश में महंगी एसयूवी के लाॅन्च से डीजल कार सेगमेंट में एक बार फिर बहार आ गई है। इस सेगमेंट मे ये बदलाव पूरे 13 साल बाद देखा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जाटो डायनामिक्स की रिपोर्ट के मुकाबिक, पैसेंजर व्हीकल सेल्स में डीजल वाहनों की हिस्सेदारी दिसंबर 2024 तक 18% रहने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले साल समान अवधि में 17.8% था। अगर एसयूवी के मार्केट शेयर की बात करें तो 2024 में यह कुल पैसेंजर वाहनों का 55% था, जबकि यह 2023 में 48.4% था।
डीजल में ज्यादा बिक रहीं 15 लाख से महंगी एसयूवी
महंगी गाड़ियों में डीजल इंजन की ज्यादा डिमांड देखी जा रही है। ऐसी कारें जिनकी कीमत 15 लाख रुपये से अधिक है, उन्हें लोग डीजल इंजन में खरीदना पसंद कर रहे हैं। अगर महिंद्रा का उदाहरण लें, तो कंपनी XUV700 और Scorpio-N जैसे माॅडल्स बेच रही हैं जिनकी कीमत 15 लाख रुपये से अधिक है। कंपनी की डीजल कारों की बिक्री पिछले एक साल में 81.1% से बढ़कर 83.4% हो गई है।