भारत में कई कंपनियों की ओर से कई तरह के मॉडल्स की कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। लेकिन ज्यादातर कारें कितनी सुरक्षित हैं इसकी जानकारी हमें नहीं होती। लेकिन अब जल्द ही कारों की सेफ्टी के लिए खास तरह के टेस्ट की शुरूआत हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रैश टेस्ट की शुरूआत कब से हो सकती है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
{"_id":"64a1303a97323b1ea3015956","slug":"bharat-ncap-crash-test-may-come-into-effect-on-october-1-car-safety-by-crash-test-like-global-ncap-2023-07-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bharat NCAP: कारों और एसयूवी की सेफ्टी के लिए जल्द शुरू होगा यह टेस्ट, मिलेगा क्या फायदा, जानें डिटेल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bharat NCAP: कारों और एसयूवी की सेफ्टी के लिए जल्द शुरू होगा यह टेस्ट, मिलेगा क्या फायदा, जानें डिटेल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Sun, 02 Jul 2023 02:10 PM IST
सार
देश में हर साल लाखों कारें और एसयूवी की बिक्री होती है। अधिकतर कारों और एसयूवी कितनी सुरक्षित होती हैं, इसकी जानकारी अब जल्द ही मिल पाएगी।
विज्ञापन
Honda Civic e:HEV Euro NCAP Saftey Crash Test
- फोटो : Euro NCAP
Trending Videos
for reference only
- फोटो : global ncap
शुरू होगी टेस्टिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही भारत में भी कारों की सेफ्टी को लेकर खास तरह के टेस्ट की शुरूआत हो सकती है। ग्लोबल एनसीएपी की तरह ही भारत में भी भारत एनसीएपी को शुरू करने की तैयारी हो रही है।
यह भी पढ़ें - Golden Hour Importance: सड़क हादसे के बाद गंभीर रूप से घायलों की गोल्डन ऑवर में करें मदद, बच जाएगी जान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही भारत में भी कारों की सेफ्टी को लेकर खास तरह के टेस्ट की शुरूआत हो सकती है। ग्लोबल एनसीएपी की तरह ही भारत में भी भारत एनसीएपी को शुरू करने की तैयारी हो रही है।
यह भी पढ़ें - Golden Hour Importance: सड़क हादसे के बाद गंभीर रूप से घायलों की गोल्डन ऑवर में करें मदद, बच जाएगी जान
विज्ञापन
विज्ञापन
एनसीएपी का क्रैश टेस्ट
- फोटो : NCAP
कहां से मिली जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अहमद महमूद ने मीडिया को जानकारी दी है कि भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम क्रैश टेस्ट मानदंड को एक अक्तूबर 2023 से लागू किया जा सकता है। इसके लिए मसौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Car Number Plate Meaning: वाहनों की नंबर प्लेट के रंग में छिपा होता है बड़ा राज, क्या जानते हैं आप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अहमद महमूद ने मीडिया को जानकारी दी है कि भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम क्रैश टेस्ट मानदंड को एक अक्तूबर 2023 से लागू किया जा सकता है। इसके लिए मसौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Car Number Plate Meaning: वाहनों की नंबर प्लेट के रंग में छिपा होता है बड़ा राज, क्या जानते हैं आप
Suzuki Swift Latin NCAP Crash Test
- फोटो : Latin NCAP
क्या होगा फायदा
अगर भारत में भी भारत एनसीएपी शुरू हो जाता है, तो इससे यह फायदा होगा कि ग्राहकों को कार खरीदने से पहले ही कार में सेफ्टी की जानकारी मिल पाएगी। अभी तक ग्लोबल एनसीएपी की ओर से कुछ कारों के कुछ मॉडल्स का ही क्रैश टेस्ट किया जाता है और कई कारों का क्रैश टेस्ट नहीं हो पाने के कारण उनकी सुरक्षा की जानकारी सामने नहीं आ पाती है। लेकिन अगर यह टेस्ट भारत में शुरू हो जाता है तो इससे भारत में मिलने वाली सभी कारों का टेस्ट संभव हो पाएगा और उनमें सेफ्टी की जानकारी मिल पाएगी।
यह भी पढ़ें - Magnite vs Kiger: छह लाख से सस्ती बेस्ट SUV कौन-सी, काइगर-मैग्नाइट में कौन ज्यादा बेहतर?
अगर भारत में भी भारत एनसीएपी शुरू हो जाता है, तो इससे यह फायदा होगा कि ग्राहकों को कार खरीदने से पहले ही कार में सेफ्टी की जानकारी मिल पाएगी। अभी तक ग्लोबल एनसीएपी की ओर से कुछ कारों के कुछ मॉडल्स का ही क्रैश टेस्ट किया जाता है और कई कारों का क्रैश टेस्ट नहीं हो पाने के कारण उनकी सुरक्षा की जानकारी सामने नहीं आ पाती है। लेकिन अगर यह टेस्ट भारत में शुरू हो जाता है तो इससे भारत में मिलने वाली सभी कारों का टेस्ट संभव हो पाएगा और उनमें सेफ्टी की जानकारी मिल पाएगी।
यह भी पढ़ें - Magnite vs Kiger: छह लाख से सस्ती बेस्ट SUV कौन-सी, काइगर-मैग्नाइट में कौन ज्यादा बेहतर?
विज्ञापन
Skoda Slavia
- फोटो : Skoda
हाल में आया था सेफ्टी पर सर्वे
हाल में ही स्कोडा की ओर से एक सर्वे की जानकारी सामने आई थी। जिसमें यह बताया गया था कि भारत में अब कार खरीदने से पहले ग्राहक कार की माइलेज से ज्यादा सुरक्षा पर ध्यान देते हैं। सर्वे के दौरान यह जानकारी मिली कि 10 में से 9 ग्राहक सोचते हैं कि भारत में सभी कारों की सुरक्षा रेटिंग होनी चाहिए। सर्वेक्षण के नतीजों से पता चला है कि कार खरीदने के फैसले को दो फीचर्स सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं जिसमें कार की क्रैश-रेटिंग और एयरबैग की संख्या थी। सर्वे में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि आमतौर पर कार खरीदने के लिए सबसे लोकप्रिय मानी जाने वाला पहलू माइलेज तीसरे नंबर पर रहा। पहले नंबर पर क्रैश टेस्ट की रेटिंग और दूसरे नंबर पर कार में मिलने वाले एयरबैग्स की संख्या रही।
यह भी पढ़ें - Traffic Fine In India: भारत में इन पांच कारणों पर पुलिस नहीं काट सकती किसी का भी चालान, आप भी जानें
हाल में ही स्कोडा की ओर से एक सर्वे की जानकारी सामने आई थी। जिसमें यह बताया गया था कि भारत में अब कार खरीदने से पहले ग्राहक कार की माइलेज से ज्यादा सुरक्षा पर ध्यान देते हैं। सर्वे के दौरान यह जानकारी मिली कि 10 में से 9 ग्राहक सोचते हैं कि भारत में सभी कारों की सुरक्षा रेटिंग होनी चाहिए। सर्वेक्षण के नतीजों से पता चला है कि कार खरीदने के फैसले को दो फीचर्स सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं जिसमें कार की क्रैश-रेटिंग और एयरबैग की संख्या थी। सर्वे में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि आमतौर पर कार खरीदने के लिए सबसे लोकप्रिय मानी जाने वाला पहलू माइलेज तीसरे नंबर पर रहा। पहले नंबर पर क्रैश टेस्ट की रेटिंग और दूसरे नंबर पर कार में मिलने वाले एयरबैग्स की संख्या रही।
यह भी पढ़ें - Traffic Fine In India: भारत में इन पांच कारणों पर पुलिस नहीं काट सकती किसी का भी चालान, आप भी जानें