भारतीय बाजार में डार्क एडिशन वाली एसयूवी की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए इस एडिशन वाली एसयूवी को लॉन्च किया जा रहा है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से ब्लैक एडिशन को लॉन्च किया गया है और इसका किस कंपनी की किस एसयूवी से मुकाबला होता है।
{"_id":"64f95f694f1be24b95043e17","slug":"black-edition-is-available-in-these-two-compact-suvs-know-which-features-are-there-in-which-vehicle-2023-09-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Black Edition SUV: इन दो कॉम्पैक्ट एसयूवी में मिलता है ब्लैक एडिशन, जानें किस गाड़ी में हैं कैसे फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Black Edition SUV: इन दो कॉम्पैक्ट एसयूवी में मिलता है ब्लैक एडिशन, जानें किस गाड़ी में हैं कैसे फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Thu, 07 Sep 2023 11:02 AM IST
सार
देश की प्रमुख वाहन निर्माता की ओर से हाल में ही कॉम्पैक्ट एसयूवी का ब्लैक एडिशन लॉन्च किया गया है। एसयूवी के मुकाबले में और कौन सी एसयूवी है। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
Trending Videos
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
इस एसयूवी का आया ब्लैक एडिशन
एमजी मोटर्स की ओर से हाल में ही कॉम्पैक्ट एसयूवी एस्टर का ब्लैक स्ट्रॉम एडिशन लॉन्च किया गया है। जिसमें ब्लैक और रेड कलर का उपयोग किया गया है। एसयूवी में इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही जगहों पर दोनों रंगों को देखा जा सकता है। बाजार में एस्टर ब्लैक स्ट्रॉम एडिशन का मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा के नाइट एडिशन से होगा।
यह भी पढ़ें - Faulty Spark Plug: अगर कार में स्पार्क प्लग हो जाए खराब, होने लगते हैं ये चार बदलाव, कभी ना करें नजरअंदाज
एमजी मोटर्स की ओर से हाल में ही कॉम्पैक्ट एसयूवी एस्टर का ब्लैक स्ट्रॉम एडिशन लॉन्च किया गया है। जिसमें ब्लैक और रेड कलर का उपयोग किया गया है। एसयूवी में इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही जगहों पर दोनों रंगों को देखा जा सकता है। बाजार में एस्टर ब्लैक स्ट्रॉम एडिशन का मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा के नाइट एडिशन से होगा।
यह भी पढ़ें - Faulty Spark Plug: अगर कार में स्पार्क प्लग हो जाए खराब, होने लगते हैं ये चार बदलाव, कभी ना करें नजरअंदाज
विज्ञापन
विज्ञापन
For Reference Only
- फोटो : hyundai india
कैसे हैं फीचर्स
एमजी एस्टर ब्लैक स्ट्रॉम एडिशन में कंपनी की ओर से पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल की के साथ ब्लूटूथ, आई स्मार्ट तकनीक, क्रूज कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट एयरबैग, ईएसपी, टीसीएस, एचएचसी, ईएसएस, टीपीएमएस, पार्किंग सेंसर के साथ ही 49 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है। जिसमें लाइव लोकेशन, एंटी थेफ्ट इमोबिलाइजर, फाइंड माई कार, जियोफेंस, इंजन स्टार्ट अलार्म, ई-कॉल और आई-कॉल जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं ह्यूंदै क्रेटा के नाइट एडिशन में मिलने वाले कुछ प्रमुख नए फीचर्स में स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, ट्रायो बीम एलईडी हेडलैंप और क्रिसेंट ग्लो एलईडी डीआरएल शामिल हैं। इसके अलावा, नया क्रेटा नाइट एडिशन रंगीन एसी वेंट इन्सर्ट के साथ ब्लैग इंटीरियर्स के साथ आता है। इसमें स्टीयरिंग व्हील और सीटों के लिए रंगीन सिलाई / पाइपिंग मिलती है, जो इसके केबिन के लुक को काफी स्पोर्टी और शानदार बनाता है।
यह भी पढ़ें - Tata Nexon Battery Cost: वारंटी के बाद आपकी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हो जाए खराब, तो जानें कितना होगा खर्च
एमजी एस्टर ब्लैक स्ट्रॉम एडिशन में कंपनी की ओर से पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल की के साथ ब्लूटूथ, आई स्मार्ट तकनीक, क्रूज कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट एयरबैग, ईएसपी, टीसीएस, एचएचसी, ईएसएस, टीपीएमएस, पार्किंग सेंसर के साथ ही 49 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है। जिसमें लाइव लोकेशन, एंटी थेफ्ट इमोबिलाइजर, फाइंड माई कार, जियोफेंस, इंजन स्टार्ट अलार्म, ई-कॉल और आई-कॉल जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं ह्यूंदै क्रेटा के नाइट एडिशन में मिलने वाले कुछ प्रमुख नए फीचर्स में स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, ट्रायो बीम एलईडी हेडलैंप और क्रिसेंट ग्लो एलईडी डीआरएल शामिल हैं। इसके अलावा, नया क्रेटा नाइट एडिशन रंगीन एसी वेंट इन्सर्ट के साथ ब्लैग इंटीरियर्स के साथ आता है। इसमें स्टीयरिंग व्हील और सीटों के लिए रंगीन सिलाई / पाइपिंग मिलती है, जो इसके केबिन के लुक को काफी स्पोर्टी और शानदार बनाता है।
यह भी पढ़ें - Tata Nexon Battery Cost: वारंटी के बाद आपकी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हो जाए खराब, तो जानें कितना होगा खर्च
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
कितना दमदार इंजन
एमजी एस्टर में 1.5 लीटर का वीटीआई टेक पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन से एसयूवी को 110 पीएस की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस इंजन के साथ ही एसयूवी में पांच स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। वहीं क्रेटा नाइट एडिशन में 1.5-लीटर MPi पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस एसयूवी के पेट्रोल इंजन से 115 पीएस और 142.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं डीजल इंजन वाली एसयूवी को 116 पीएस और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
यह भी पढ़ें- Rolls Royce EV: रोल्स रॉयस ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार, ताकतवर मोटर के साथ मिलेगी इतनी ज्यादा रेंज
एमजी एस्टर में 1.5 लीटर का वीटीआई टेक पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन से एसयूवी को 110 पीएस की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस इंजन के साथ ही एसयूवी में पांच स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। वहीं क्रेटा नाइट एडिशन में 1.5-लीटर MPi पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस एसयूवी के पेट्रोल इंजन से 115 पीएस और 142.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं डीजल इंजन वाली एसयूवी को 116 पीएस और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
यह भी पढ़ें- Rolls Royce EV: रोल्स रॉयस ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार, ताकतवर मोटर के साथ मिलेगी इतनी ज्यादा रेंज