सब्सक्राइब करें

SUV: पहली बार कार खरीदारों में एसयूवी को चुनने वालों की संख्या बढ़ी, रिपोर्ट में खुलासा

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 06 Sep 2023 10:14 PM IST
विज्ञापन
First-time car buyers in India preferring sport utility vehicles SUV claims report
SUV - फोटो : For Reference Only
पिछले एक दशक में, भारत में पहली बार कार खरीदने वालों के बीच स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्रेंड की कई वजहें हो सकती हैं। जिसमें खरीदने का बढ़ा हुआ सामर्थ्य और ऑटोमोबाइल निर्माताओं द्वारा पेश किया गया व्यापक ऑप्शंस शामिल हैं। जिसकी वजह से एसयूवी की बाजार हिस्सेदारी में चार गुना बढ़ोतरी हुई है।
Trending Videos
First-time car buyers in India preferring sport utility vehicles SUV claims report
SUV - फोटो : For Reference Only
इंडस्ट्री के आंकड़ों से यूजर्स की प्राथमिकताओं में आए अहम बदलाव का पता चलता है। भारत में पहली बार कार खरीदने वालों में से लगभग एक-तिहाई अब एसयूवी का ऑप्शन चुनते हैं, जो कि एक दशक पहले के 10वें हिस्से से भी काफी ज्यादा है, जब सड़कों पर हैचबैक कारों का बोलबाला था। इस बदलाव के साथ इस श्रेणी के भीतर एडिशनल और रिप्लेसमेंट कार खरीद में कमी आई है, जो 2014 में 92 प्रतिशत से घटकर इस समय 69 प्रतिशत हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
First-time car buyers in India preferring sport utility vehicles SUV claims report
Maruti Suzuki Brezza - फोटो : Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "न सिर्फ एसयूवी बॉडी टाइप के लिए प्राथमिकता बढ़ी है, बल्कि ज्यादा कॉम्पैक्ट मॉडल की शुरूआत के साथ अब एंट्री-लेवल एसयूवी के बीच प्राइस ओवरलैप है "एंट्री-लेवल एसयूवी की कुल बाजार में बिक्री में (2022-23 में) हिस्सेदारी 22 प्रतिशत थी, जो 2014 में 1 प्रतिशत थी।"
First-time car buyers in India preferring sport utility vehicles SUV claims report
Maruti Fronx - फोटो : Maruti Suzuki
इसके अलावा, ह्यूंदै वेन्यू जैसी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पहली बार कार खरीदने वालों को अपनी बिक्री का 40 प्रतिशत आकर्षित करती है, जबकि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और ह्यूंदै क्रेटा जैसी मिड-साइज की एसयूवी क्रमशः 21 प्रतिशत और 26 प्रतिशत के आंकड़ें दर्ज करती है। मारुति सुजुकी ब्रेजा के लिए पहली बार खरीदारों का अनुपात 23 प्रतिशत है, और नए लॉन्च किए गए फ्रोंक्स के लिए यह और भी ज्यादा, लगभग 30 प्रतिशत है।
विज्ञापन
First-time car buyers in India preferring sport utility vehicles SUV claims report
Hyundai Creta - फोटो : For Reference Only
उपभोक्ता व्यवहार में इस बदलाव को एसयूवी डिजाइन में बदलाव के लिए भी जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, जो ऊबड़-खाबड़, ऑफ-रोड वाहनों से लेकर शहर में ड्राइविंग के लिए ज्यादा उपयुक्त मॉडल तक विकसित हुए हैं। जैसा कि फ्यूचरब्रांड्स के सीईओ संतोष देसाई ने बताया, कद और प्रदर्शन का संयोजन कार खरीदारों की आत्म-छवि को आकर्षित करता है। उन्होंने कहा, "सड़क में ऊंची मौजूदगी मनोवैज्ञानिक रूप से वैल्यू का संकेत देती है।"
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed