{"_id":"63e0e52d80e2e61ae8441132","slug":"byd-begins-deliveries-of-atto3-to-340-customers-know-the-price-and-features-2023-02-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"BYD Atto3: 521 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरू हुई डिलीवरी, जानें क्या है कीमत और कैसे हैं फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
BYD Atto3: 521 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरू हुई डिलीवरी, जानें क्या है कीमत और कैसे हैं फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Mon, 06 Feb 2023 05:15 PM IST
सार
चीन की टेस्ला कही जाने वाली बीवाईडी ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ATTO3 की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी की ओर से पहले बैच में कितनी कारों की डिलीवरी की गई और किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
1 of 9
बीवाईडी Atto3
- फोटो : BYD India
Link Copied
बीवाईडी की ओर से भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ATTO3 की डिलीवरी को शुरू कर दिया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से कितने ग्राहकों को इस एसयूवी की डिलीवरी की गई है और इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए कंपनी को अब तक कितनी बुकिंग्स मिल चुकी हैं। इसके साथ ही हम एसयूवी की कीमत और फीचर्स की जानकारी भी इस खबर में दे रहे हैं।
Trending Videos
शुरू हुई ई-एसयूवी की डिलीवरी
2 of 9
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
बीवाईडी की ओर से एटो3 की डिलीवरी को शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने पहले बैच में 340 ग्राहकों को एसयूवी की डिलीवरी दी है। देशभर के कई बड़े शहरों में कंपनी ने अपने ग्राहकों को डिलीवरी देने की शुरूआत की है।
बीवाईडी के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय गोपालकृष्णन ने इस मौके पर कहा कि हमें भारत में अपने पहले ईवी प्लेटफॉर्म (ई-प्लेटफॉर्म 3.0) प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हमें ग्राहकों से बीवाईडी एटो3 ई-एसयूवी के लिए अविश्वसनीय प्रतिक्रिया मिल रही है। स्पोर्टी और फीचर से भरपूर बीवाईडी एटो3 को खरीदने और इसे चलाने का उत्साह शानदार है। ग्राहकों की प्रतिक्रिया और रुचि ने हमें इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में और बेहतर प्रदर्शन करने का विश्वास दिलाया है, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी।
एटो3 इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी की शुरूआत के साथ ही कंपनी ने भारतीय यात्री वाहन के प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेगमेंट में औपचारिक तौर पर एंट्री ले ली है। कंपनी का कहना है यह "बेहतर जीवन के लिए प्रौद्योगिकीय नवाचार" के अपने ब्रांड मिशन के साथ भारतीय यात्री वाहन बाजार में BYD की आधिकारिक एंट्री है।
बीवाईडी ने दिसंबर 2022 में Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया था और 11 अक्तूबर से 50,000 रुपये में इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। कंपनी ने पहले एलान किया था कि Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होगी लेकिन इसे फरवरी के पहले हफ्ते से शुरू किया गया है। कंपनी को इस एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू होने के बाद से अब तक करीब दो हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।