{"_id":"6d953cde-ff27-11e1-a185-d4ae52ba91ad","slug":"how-to-apply-for-car-loan","type":"story","status":"publish","title_hn":"कार लोन के लिए जरूरी कागजात","category":{"title":"Car Diary","title_hn":"कार डायरी","slug":"car-diary"}}
कार लोन के लिए जरूरी कागजात
Updated Sat, 15 Sep 2012 04:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हर इंसान की अपने जीवन में कार लेने की ख्वाहिश होती है। अगर आप बैंक से लोन लेकर कार खरीदने का मूड बना रहे है तो आपको यह पता होना जरूरी है कि लोन लेने के लिए किन कागजातों की जरूरत पड़ेगी। अगर आप अपने कागजों को पूरा किए बिना ही कार लोन लेने के लिए घर से चल दिए तो हो सकता है कि आपको कार लोन का एंप्रूवल मिलने में ज्यादा टाइम लग जाये। जिससे आपके समय और धन दोनों की बर्बादी होगी। इसलिए यह जरूरी है आप कार लोन के लिए एप्लाई करने से पहले जरूरी कागजात जुटा लें। लोन एंप्रूवल करने के लिए बैंक सेलरीड पर्सन और सेल्फ एम्पलाईड से अलग-अलग तरह के डाक्यूमेंट मांगते हैं।
Trending Videos
क्या आप नौकरी करते है
अगर आप नौकरी करते है और आपकी कार लोन लेने की मंशा है तो आपको सबसे पहले अपने पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके अलावा आपको जरूरी कागजात के तौर पर पहचान-पत्र, रेजीडेंस प्रूफ, लेटेस्ट सेलरी स्लिप, दो साल का फॉर्म-16 या इनकम टैक्स रिटर्न और पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना जरूरी होता है। बैंक स्टेटमेंट को कुछ बैंक नहीं भी मांगते। यह बैंक के नियमों पर निर्भर करता है। आईसीआईसीआई बैंक आवेदक का सिग्नेचर प्रूफ भी मांगता है। इसके अलावा आपकी न्यूनतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनेस करने वाले लोगों के लिए
अगर आप बिजनेस करते है यानी सेल्फ एम्पलाईड है तो आपको कार लोन लेने के लिए पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके अलावा आपको जरूरी कागजात के तौर पर पहचान-पत्र, रेजीडेंस प्रूफ, पिछले दो सालों का इनकम टैक्स रिटर्न और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना जरूरी होता है। बैंक स्टेटमेंट को कुछ बैंक नहीं भी मांगते। यह बैंक के नियमों पर निर्भर करता है। आईसीआईसीआई बैंक आवेदक का सिग्नेचर प्रूफ भी मांगता है। इसके अलावा आपकी न्यूनतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए।