कई लोग अपनी कार को स्टार्ट करने के तुरंत बाद ही चलाने लगते हैं। लेकिन ऐसे करने से आपकी कार को लंबे समय में बड़ा नुकसान होता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि आपकी इस खराब आदत के कारण कार को कितना नुकसान होता है। साथ ही इसे ठीक करवाना आपके लिए महंगा साबित हो सकता है।
Car Care Tips: इंजन स्टार्ट करने के तुरंत बाद नहीं चलानी चाहिए कार, जानें क्या हैं कारण
अगर आप कार स्टार्ट करने के तुरंत बाद कार चलाते हैं, तो अपनी इस आदत को सुधार लें। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपको क्या नुकसान हो सकते हैं। आइए जानते हैं।
इंजन होता है सबसे महंगा पार्ट
किसी भी कार में उसका इंजन ही सबसे महंगा पार्ट होता है। इंजन को सिर्फ एक पार्ट से नहीं बल्कि कई पार्ट्स को मिलाकर बनाया जाता है। इसलिए अगर इंजन के किसी एक पार्ट में खराबी आ जाए तो अक्सर अन्य पार्ट्स तक परेशानी पहुंच जाती है और उसे ठीक करवाना काफी महंगा और परेशान करने वाला होता है।
यह भी पढ़ें- Carbon Fiber: क्या होता है कार्बन फाइबर, कितना होता है मजबूत, स्पोर्ट्स कारों में क्यों होता है इस्तेमाल
तापमान होता है कम
जब भी खड़ी हुई कार को स्टार्ट किया जाता है, तो इंजन का तापमान काफी कम होता है। इसके बाद भी कुछ समय के लिए इंजन का तापमान सामान्य नहीं होता। ऐसे में अगर कार को स्टार्ट करने के तुरंत चलाया जाता है तो इंजन का तापमान कम होने के कारण लंबे समय में नुकसान होता है।
यह भी पढ़ें - Car Battery Charge: सफर के दौरान हो गई है कार की बैटरी डिस्चार्ज, जानें कैसे करें बैटरी को चार्ज
खड़ी हुई कार में इंजन ऑयल एक जगह पर होता है। लेकिन कार को स्टार्ट करने के बाद कुछ समय में ही इंजन ऑयल पूरे इंजन में घूमता है। अगर कार को स्टार्ट करने के साथ ही चलाया जाता है तो इंजन ऑयल को पूरे इंजन के पार्ट्स को कवर करने में समय लगता है। जिससे कई अंदरुनी पार्ट्स को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें- Diesel Vs Hybrid: डीजल कार खरीदने में है फायदा या हाइब्रिड कार घर लाने में है समझदारी, जानें सबकुछ
जब भी आप कार को स्टार्ट करते हैं तो कुछ समय के लिए कार को स्टार्ट ही रखना चाहिए। हालांकि यह प्रक्रिया मौसम पर भी निर्भर करती है। अगर ठंड के मौसम में कार को स्टार्ट रखा जाए तो ज्यादा समय में इंजन का तापमान सामान्य होता है। वहीं अगर गर्मियों के मौसम में ऐसा किया जाता है तो कम समय में ही इंजन का तापमान सामान्य तक पहुंच जाता है।
यह भी पढ़ें - Cruise Control: आधुनिक कारों में मिलने वाला यह फीचर न बन जाए खतरा, जानें कब और कैसे करें सही इस्तेमाल