Maruti Grand Vitara: मारुति की ग्रैंड विटारा के सबसे सस्ते ट्रिम में आती है ये तकनीक, मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स
मारुति ने 26 सितंबर को ही अपनी मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया है। इसके सबसे सस्ते ट्रिम में भी आपको कई फीचर्स मिलते हैं। इन्हीं फीचर्स की जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।
कौन सा है बेस वैरिएंट
सिग्मा वैरिएंट को मिला तकनीक का फायदा
ये भी पढ़ें - Revolt 400: देसी EV रिवोल्ट 400 को खरीदने में होगा फायदा या नहीं, जानें कीमत रेंज और फीचर्स की पूरी डिटेल
कितना ताकतवर है इंजन
ये भी पढ़ें - Drink and Drive: नशे में गाड़ी चलाई तो कार खुद थाम लेगी आपके कदम, इस खास तकनीक पर काम कर रहीं कंपनियां
कैसे हैं फीचर्स
एसयूवी में फीचर्स की बात करें तो भले ही ये बेस वैरिएंट है लेकिन इसमें फीचर्स की लंबी लिस्ट है। एसयूवी में रुफ एंड स्पॉईलर, एलईडी पोजिशन लैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप, ओआरवीएम पर टर्न इंडीकेटर, शॉर्क फिन एंटीना, सिल्वर एक्सेंट के साथ ड्यूल टोन इंटीरियर, 10.6 सेमी की टीएफटी डिस्प्ले, क्रोम फिनिश के साथ अंदर के डोर हैंडल, आगे की सीट पर आर्मरेस्ट, एडजस्टेबल टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, की लैस एंट्री, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पॉवर विंडो, वैनिटी मिरर, गियर शिफ्ट इंडीकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें - Highest Range EV: ये हैं टॉप-5 लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें, सिंगल चार्ज में मिलती है जबर्दस्त रेंज