सब्सक्राइब करें

Citroen Basalt X: भारत में लॉन्च हुई नई सिट्रोएन बेसाल्ट एक्स, मिले नए फीचर्स, जानें कीमत

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 05 Sep 2025 01:59 PM IST
सार

Citroen India (सिट्रोएन इंडिया) ने नई Basalt X वेरिएंट लॉन्च के साथ अपनी लाइनअप का विस्तार किया है। नए मॉडल में कई एडवांस फीचर्स और कुछ बेहतरीन डिजाइन अपडेट किए गए हैं।

विज्ञापन
Citroen Basalt X launched in India Know Price Features Specs this Coupe SUV Car
Citroen Basalt X - फोटो : Citroen
Citroen India (सिट्रोएन इंडिया) ने नई Basalt X वेरिएंट लॉन्च के साथ अपनी लाइनअप का विस्तार किया है। नई सिट्रोएन बेसाल्ट एक्स की इंट्रोडक्ट्री शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 8 लाख रुपये से कम से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए करीब 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कुछ कम तक जाती है। नए मॉडल में कई एडवांस फीचर्स और कुछ बेहतरीन डिजाइन अपडेट किए गए हैं। Basalt X अलग-अलग इंजन ऑप्शन और ट्रिम लेवल्स में उपलब्ध होगी।


यह भी पढ़ें - Small Car GST: 1500cc तक की 15 लाख रुपये की कार कितनी सस्ती हो सकती है, उदाहरण से समझें 

यह भी पढ़ें - Tesla Car in India: मुंबई में टेस्ला शोरूम से हुई कार की पहली डिलीवरी, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री को सौंपी चाबी
Trending Videos
Citroen Basalt X launched in India Know Price Features Specs this Coupe SUV Car
Citroen Basalt X - फोटो : Citroen
Citroen Basalt X: इंजन और गियरबॉक्स
सिट्रोएन बेसाल्ट एक्स में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 108 bhp का पावर और 190 Nm का टॉर्क देता है। ऑटोमैटिक वेरिएंट में यही टॉर्क 205 Nm तक पहुंचता है। इंजन को मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें - Luxury Cars GST: जीएसटी सुधार का असर, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, जेएलआर और ऑडी जैसी लग्जरी कारें होंगी सस्ती 

यह भी पढ़ें - Big Cars GST: बड़ी कारों पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी, लेकिन दाम फिर भी कम होंगे, उदाहरण से समझें
विज्ञापन
विज्ञापन
Citroen Basalt X launched in India Know Price Features Specs this Coupe SUV Car
Citroen Basalt X Dashboard - फोटो : Citroen
Citroen Basalt X: नया डैशबोर्ड और प्रीमियम लुक
नई सिट्रोएन बेसाल्ट एक्स को बिल्कुल नया डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है, जो पहले से ज्यादा क्लीन और मॉडर्न दिखता है। टॉप वेरिएंट में ड्यूल-टोन थीम (बेज और ब्लैक) के साथ प्रीमियम मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है। फीचर्स में ऑल-LED हेडलैम्प्स, वेंटिलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, पेरिमीट्रिक अलार्म और नया Cara (कारा) इन-कार असिस्टेंट शामिल है।

कारा फीचर खास है क्योंकि यह वॉइस कमांड से बातचीत कर सकता है। और नेविगेशन, सर्विस हिस्ट्री, रूट सेलेक्शन और अन्य कई काम आसानी से करता है। साथ ही, सिट्रोएन ने डीलर नेटवर्क को 88 से बढ़ाकर 150 तक करने की योजना का एलान भी किया है।

यह भी पढ़ें - Two Wheeler GST: 350cc तक के एक लाख रुपये के टू-व्हीलर पर कितनी होगी बचत, समझें पूरा गणित
Citroen Basalt X launched in India Know Price Features Specs this Coupe SUV Car
Citroen Basalt X - फोटो : Citroen
Citroen Basalt X: नए फीचर्स
नई सिट्रोएन बेसाल्ट एक्स में क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और लेदर फिनिश वाला डैशबोर्ड दिया गया है। एसयूवी में की-लेस एंट्री, ऑप्शनल 360-डिग्री कैमरा और नया गारनेट रेड एक्सटीरियर शेड भी मिलेगा।

इंफोटेनमेंट के लिए इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम है, जो वायरलेस एंड्ऱॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 7-इंच TFT डिजिटल डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग भी है।

सुरक्षा के लिए Basalt X में 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट, ESP, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और कई और फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें - GST 2.0: नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं? यहां जानिए नई टैक्स दरों का कितना पड़ेगा असर 
विज्ञापन
Citroen Basalt X launched in India Know Price Features Specs this Coupe SUV Car
Citroen Basalt X - फोटो : Citroen
Citroen Basalt X: वेरिएंट्स और कीमतें
बेसाल्ट एक्स के यू वेरिएंट में 1.2 पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसकी कीमत करीब 8 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। प्लस वेरिएंट में 1.2 पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 1.2 पेट्रोल टर्बो इंजन का विकल्प भी उपलब्ध है। जिसकी कीमत क्रमशः साढ़े 9 लाख से कम और साढ़े 10 लाख रुपये से कुछ ज्यादा (एक्स-शोरूम) है।

सिट्रोएन बेसाल्ट एक्स का टॉप मॉडल मैक्स+ वेरिएंट 1.2 पेट्रोल टर्बो इंजन विकल्प के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। जिसकी कीमत क्रमशः साढ़े 11 लाख रुपये से कुछ ज्यादा और 13 लाख रुपये से कुछ कम (एक्स-शोरूम) है।

यह भी पढ़ें - Auto Industry: ऑटो उद्योग ने जीएसटी में बदलाव का किया स्वागत, किफायती परिवहन को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed