{"_id":"5e7f0e538ebc3e6fed1319a5","slug":"corona-came-from-japan-not-china-in-1957","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जापान से 1957 में आई थी 'Corona' कार, 44 साल तक किया था सड़कों पर राज","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
जापान से 1957 में आई थी 'Corona' कार, 44 साल तक किया था सड़कों पर राज
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अवधेश कुमार
Updated Sat, 28 Mar 2020 03:34 PM IST
विज्ञापन
Corona Car
- फोटो : Social Media
कोरोना वायरस ने दुनियाभर में हाहाकार मचा रखा है। चीन से शुरू हुआ यह वायरस अब दुनियाभर के देशों में फैल गया है। इस वायरस ने अब तक कई हजार लोगों की जान ले ली है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी 'कोरोना' नाम से एक कार का मॉडल हुआ करता था। जिसने लोगों के दिलों पर करीब 44 साल तक राज किया। लेकिन आज का कोरोना जितना जानलेवा है, उस दौरान वह कार लोगों की उतनी ही चहेती थी। टोयोटा कोरोना ने एक लंबा सफर तय किया। यह मॉडल दो दशक पहले बंद हो चुका है। अब इस कार को फिर से याद किया जा रहा है। इसकी वजह है कि इस गाड़ी का नाम कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से मिलता जुलता है।
Trending Videos
Corona Car
- फोटो : Social Media
इस कार को 1957 में लॉन्च किया गया था। टोयटा ने इस नाम को लेटिन शब्द कोरोना से लिया था। जिसका मतलब क्राउन यानी मुकुट होता है। यह उन गाड़ियों में शामिल थी जिन्हें एक्सपोर्ट किया गया था। जापानी कार कोरोना का लुक भारत की एंबेसेडर और प्रीमियर पद्मिनी से मिलता जुलता था। इसमें 33 हॉर्सपावर 1.0-लीटर इनलाइन-चार मोटर और एक तीन-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Corona Car
- फोटो : Social Media
इस कार को 1960-1964 में टियारा के नाम से भी जाना जाता था। तब यह हार्डटॉप वाली टू-डोर कार भी थी और तीन दरवाजों वाली वैन भी। कार में पांच दरवाजों वाली स्टेशन वैगन का विकल्प भी था।
Toyota Corona
- फोटो : Social Media
1964 से 1970 में निसान कंपनी की ब्लूबर्ड नाम की कार को कोरोना के मुख्य प्रतिद्ंद्वी के रूप में देखा जा रहा था। निसान ने अपनी इस कार को 1963 में बाजार में उतारा था। तब टोयोटा ने अपने ग्राहकों के लिए इस कार में कई बदलाव किए। 1973 में इसे होंडा अकॉर्ड से मुकाबला करना पड़ा था, क्योंकि इसकी पांचवी जनरेशन ने खुद को काफी लंबा कर लिया था। यह भारत में मौजूद ''कॉन्टेसा'' जैसी हो गई थी।
विज्ञापन
Corona Car
- फोटो : Social Media
1970-1973 में इसे अपडेटेड किया गया। कार को और अच्छे से डिजाइन किया गया था। तब तीस साल में 10 लाख कोरोना बिक चुकी थीं। इस खुशी में कंपनी ने जश्न के लिए 1987 में एक खास मॉडल भी लॉन्च किया था। जिसकी केवल 500 गाड़ियां बनाई गईं। इसके केबिन में काफी स्पेस था। इसलिए इसे सुपर रूमी भी कहा गया था। गाड़ी में मोटर 2.0-लीटर तक बढ़ गया था जबकि कई ट्रिम स्तर भी पेश किए गए।