{"_id":"63b2ade2664b9608b6565c2d","slug":"due-to-some-reasons-cracks-start-coming-in-the-tyres-do-this-work-immediately-and-drive-safe","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Car Tyre: इन कारणों से कार के टायर में आने लगती है दरार, तुरंत करें यह काम रहेंगे सुरक्षित","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Car Tyre: इन कारणों से कार के टायर में आने लगती है दरार, तुरंत करें यह काम रहेंगे सुरक्षित
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Mon, 02 Jan 2023 03:52 PM IST
सार
कार हो या दो पहिया वाहन अक्सर उनके टायरों में खास तरह की दरारें दिखाई देती हैं। इन दरारों के आने का क्या कारण होता है और अगर यह आपके वाहन के टायर में भी दिखाई देती हैं तो क्या करना चाहिए। आइए जानते हैं।
अगर आपके पास कार, बाइक, स्कूटर या किसी भी तरह का वाहन है तो उसके टायर का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है। अक्सर लोग टायरों के घिसने के बाद भी उन्हें चलाते रहते हैं लेकिन कई बार टायरों में दरार दिखाई देती हैं। यह दरारें किसी भी वाहन के लिए खतरनाक भी साबित हो सकती हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि टायरों में ये दरारें कब आती हैं और अगर आपके वाहन में भी यह दरार दिखाई देती हैं तो आपको क्या करना चाहिए।
Trending Videos
कहां आती हैं दरारें
2 of 7
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
सामान्य तौर पर किसी भी टायर की साइड वॉल पर ही यह दरारें आती हैं। यह काफी छोटी से लेकर बड़ी तक हो सकती हैं। साथ ही यह कम गहरी और कई बार ज्यादा गहरी भी होती हैं। अगर वाहन के टायर में दरार है तो टायर में हवा भी जल्दी कम होती है और बार-बार हवा भरवानी पड़ती है। कम हवा होने पर इन्हें आसानी से देखा जा सकता है।
कई लोग नई कार, बाइक या स्कूटर को खरीद लेते हैं लेकिन उन्हें काफी कम चलाते हैं। अगर लंबे समय तक वाहन को कम चलाया जाए, तो भी टायर की रबड़ सूख जाती है। एक बार रबड़ सूख जाए तो फिर दरार दिखाई देने लगती हैं।
जी नहीं। अगर एक बार टायर में दरार आ जाए तो फिर उनकी मरम्मत नहीं की जा सकती। इनकी मरम्मत इसलिए भी नहीं होती क्योंकि यह टायर के साइड वाल पर होती हैं और वहां पर किसी भी चीज से मरम्मत करने के बाद भी वह कारगर साबित नहीं होती। इसलिए कोई भी कंपनी या पंचर लगाने वाले ऐसे टायर की मरम्मत नहीं कर पाते।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।