{"_id":"695e5e5e4e77586c290b4d49","slug":"elon-musk-praises-china-s-ev-battery-and-solar-boom-says-it-s-doing-what-he-long-advocated-2026-01-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Elon Musk: चीन की रफ्तार ने किया मस्क को हैरान, बोले- वही कर रहा है जिसकी मैं वर्षों से वकालत करता आया हूं","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Elon Musk: चीन की रफ्तार ने किया मस्क को हैरान, बोले- वही कर रहा है जिसकी मैं वर्षों से वकालत करता आया हूं
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 07 Jan 2026 06:53 PM IST
विज्ञापन
सार
टेस्ला के CEO एलन मस्क हाल ही में मूनशॉट्स पॉडकास्ट पर आए, जहां उन्होंने मजाक में कहा कि चीन उनकी हर बात मानता है।
Elon Musk
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में मूनशॉट्स पॉडकास्ट में चीन को लेकर एक दिलचस्प टिप्पणी की, जिसने टेक और ऑटो इंडस्ट्री में चर्चा छेड़ दी है। बातचीत के दौरान मस्क ने मजाकिया लहजे में कहा कि ऐसा लगता है जैसे चीन उनकी कही हर बात को गंभीरता से सुनता है और फिर उसे जमीन पर उतार देता है। उन्होंने यह बात डेटा सेंटर्स की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों, बैटरियों और स्वच्छ ऊर्जा समाधानों के संदर्भ में कही।
यह भी पढ़ें - Car Tyres: कार के टायर कब बदलने चाहिए? जानें टायर की उम्र, सुरक्षा और बदलने के जरूरी संकेत
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Car Tyres: कार के टायर कब बदलने चाहिए? जानें टायर की उम्र, सुरक्षा और बदलने के जरूरी संकेत
विज्ञापन
विज्ञापन
बैटरी, ईवी और सोलर में चीन की आक्रामक बढ़त
मस्क ने साफ शब्दों में स्वीकार किया कि चीन आज उन सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिन पर वे वर्षों से जोर देते आए हैं। उन्होंने कहा कि चीन न सिर्फ बड़े पैमाने पर बैटरियां बना रहा है, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों और सौर ऊर्जा उत्पादन में भी अभूतपूर्व विस्तार कर चुका है। मस्क के अनुसार, ये वही कदम हैं जिनकी उन्होंने अमेरिका समेत अन्य देशों को भी सलाह दी थी।
आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं। 2024 में चीन ने लगभग 1.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन बनाए। और 2020 के बाद से इसमें करीब 70 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई। इसके साथ ही, CATL और BYD जैसी कंपनियों की बदौलत चीन वैश्विक ईवी बैटरी बाजार का करीब 69 प्रतिशत हिस्सा नियंत्रित कर रहा है।
यह भी पढ़ें - Delhi Pollution: ग्रैप स्टेज-3 प्रतिबंध हटे, जानें क्या अब दिल्ली-एनसीआर में बीएस-4 डीजल गाड़ी चला सकते हैं?
मस्क ने साफ शब्दों में स्वीकार किया कि चीन आज उन सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिन पर वे वर्षों से जोर देते आए हैं। उन्होंने कहा कि चीन न सिर्फ बड़े पैमाने पर बैटरियां बना रहा है, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों और सौर ऊर्जा उत्पादन में भी अभूतपूर्व विस्तार कर चुका है। मस्क के अनुसार, ये वही कदम हैं जिनकी उन्होंने अमेरिका समेत अन्य देशों को भी सलाह दी थी।
आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं। 2024 में चीन ने लगभग 1.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन बनाए। और 2020 के बाद से इसमें करीब 70 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई। इसके साथ ही, CATL और BYD जैसी कंपनियों की बदौलत चीन वैश्विक ईवी बैटरी बाजार का करीब 69 प्रतिशत हिस्सा नियंत्रित कर रहा है।
यह भी पढ़ें - Delhi Pollution: ग्रैप स्टेज-3 प्रतिबंध हटे, जानें क्या अब दिल्ली-एनसीआर में बीएस-4 डीजल गाड़ी चला सकते हैं?
सोलर पावर को लेकर मस्क की चेतावनी
एलन मस्क पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सौर ऊर्जा के महत्व को लेकर लगातार पोस्ट करते रहे हैं। 2024 में उन्होंने चेतावनी दी थी कि चीन जिस रफ्तार से सोलर पावर का विस्तार कर रहा है, वह आने वाले चार वर्षों में अमेरिका की कुल बिजली उत्पादन क्षमता से भी आगे निकल सकता है। उनके मुताबिक, यह बदलाव वैश्विक ऊर्जा संतुलन को नई दिशा दे सकता है।
यह भी पढ़ें - EV: एलन मस्क की 2011 की हंसी 2025 में हो गई काफूर! जानें ईवी बिक्री में बीवाईडी ने टेस्ला को कैसे दी पटखनी
एलन मस्क पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सौर ऊर्जा के महत्व को लेकर लगातार पोस्ट करते रहे हैं। 2024 में उन्होंने चेतावनी दी थी कि चीन जिस रफ्तार से सोलर पावर का विस्तार कर रहा है, वह आने वाले चार वर्षों में अमेरिका की कुल बिजली उत्पादन क्षमता से भी आगे निकल सकता है। उनके मुताबिक, यह बदलाव वैश्विक ऊर्जा संतुलन को नई दिशा दे सकता है।
यह भी पढ़ें - EV: एलन मस्क की 2011 की हंसी 2025 में हो गई काफूर! जानें ईवी बिक्री में बीवाईडी ने टेस्ला को कैसे दी पटखनी
AI युग में ऊर्जा जरूरतों का समाधान
पॉडकास्ट के दौरान जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में बढ़ती बिजली मांग को लेकर सवाल किया गया, तो मस्क ने बैटरियों को सबसे प्रभावी समाधान बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी देश में ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने का सबसे तेज तरीका बैटरी स्टोरेज को मजबूत करना है। मस्क ने उदाहरण देते हुए बताया कि अमेरिका की पीक पावर क्षमता लगभग 1.1 टेरावॉट है, जबकि औसत खपत सिर्फ आधी है। अगर रात में अतिरिक्त ऊर्जा को बैटरियों में स्टोर कर लिया जाए और दिन में इस्तेमाल किया जाए, तो बिना नए पावर प्लांट लगाए ऊर्जा उपयोग को लगभग दोगुना किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Type 2 Electric Vehicle: टाइप 2 इलेक्ट्रिक वाहन क्या होता है? ईवी चार्जिंग स्टैंडर्ड की आसान जानकारी
पॉडकास्ट के दौरान जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में बढ़ती बिजली मांग को लेकर सवाल किया गया, तो मस्क ने बैटरियों को सबसे प्रभावी समाधान बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी देश में ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने का सबसे तेज तरीका बैटरी स्टोरेज को मजबूत करना है। मस्क ने उदाहरण देते हुए बताया कि अमेरिका की पीक पावर क्षमता लगभग 1.1 टेरावॉट है, जबकि औसत खपत सिर्फ आधी है। अगर रात में अतिरिक्त ऊर्जा को बैटरियों में स्टोर कर लिया जाए और दिन में इस्तेमाल किया जाए, तो बिना नए पावर प्लांट लगाए ऊर्जा उपयोग को लगभग दोगुना किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Type 2 Electric Vehicle: टाइप 2 इलेक्ट्रिक वाहन क्या होता है? ईवी चार्जिंग स्टैंडर्ड की आसान जानकारी
टेस्ला की मेगापैक और मेगाब्लॉक रणनीति
पॉडकास्ट के दौरान जब होस्ट ने पूछा कि क्या इस तरह की बैटरियां पहले से मौजूद हैं, तो मस्क ने तुरंत जवाब दिया कि टेस्ला पहले ही यह काम कर रही है। उन्होंने टेस्ला की मेगापैक तकनीक का जिक्र किया, जो ग्रिड-लेवल एनर्जी स्टोरेज के लिए बनाई गई है और बिजली आपूर्ति को स्थिर रखने में मदद करती है। मस्क की AI कंपनी xAI ने टेनेसी के साउथ मेम्फिस स्थित अपने डेटा सेंटर में 168 मेगापैक्स तैनात किए हैं।
यह भी पढ़ें - Toll Tax: हाईवे यात्रियों को टोल में बड़ी राहत! निर्माणाधीन सड़कों पर आधा शुल्क, आंशिक एक्सप्रेसवे पर NH जैसे रेट
यह भी पढ़ें - Electric Vehicles: नॉर्वे ईवी क्रांति के करीब, 2025 में बिकी 96 प्रतिशत नई कारें पूरी तरह इलेक्ट्रिक
पॉडकास्ट के दौरान जब होस्ट ने पूछा कि क्या इस तरह की बैटरियां पहले से मौजूद हैं, तो मस्क ने तुरंत जवाब दिया कि टेस्ला पहले ही यह काम कर रही है। उन्होंने टेस्ला की मेगापैक तकनीक का जिक्र किया, जो ग्रिड-लेवल एनर्जी स्टोरेज के लिए बनाई गई है और बिजली आपूर्ति को स्थिर रखने में मदद करती है। मस्क की AI कंपनी xAI ने टेनेसी के साउथ मेम्फिस स्थित अपने डेटा सेंटर में 168 मेगापैक्स तैनात किए हैं।
यह भी पढ़ें - Toll Tax: हाईवे यात्रियों को टोल में बड़ी राहत! निर्माणाधीन सड़कों पर आधा शुल्क, आंशिक एक्सप्रेसवे पर NH जैसे रेट
यह भी पढ़ें - Electric Vehicles: नॉर्वे ईवी क्रांति के करीब, 2025 में बिकी 96 प्रतिशत नई कारें पूरी तरह इलेक्ट्रिक
इसके अलावा, सितंबर 2025 में टेस्ला ने मेगाब्लॉक भी पेश किया, जिसमें चार मेगापैक 3 यूनिट्स शामिल होती हैं। यह सिस्टम 20 मेगावॉट-ऑवर ऊर्जा स्टोर कर सकता है, जो लगभग 4,000 घरों को चार घंटे तक बिजली देने के लिए पर्याप्त है।
मस्क की ये टिप्पणियां साफ संकेत देती हैं कि वैश्विक ऊर्जा और ईवी दौड़ में चीन ने जिस पैमाने और गति से काम किया है, उसने दुनिया के सबसे बड़े टेक उद्यमियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।
यह भी पढ़ें - EV Battery: परिवहन मंत्रालय का ईवी बैटरियों के लिए 'आधार' जैसी पहचान संख्या का प्रस्ताव, जानें क्या है योजना
मस्क की ये टिप्पणियां साफ संकेत देती हैं कि वैश्विक ऊर्जा और ईवी दौड़ में चीन ने जिस पैमाने और गति से काम किया है, उसने दुनिया के सबसे बड़े टेक उद्यमियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।
यह भी पढ़ें - EV Battery: परिवहन मंत्रालय का ईवी बैटरियों के लिए 'आधार' जैसी पहचान संख्या का प्रस्ताव, जानें क्या है योजना