सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   FADA Report 2025: Petrol, Diesel and Hybrid Vehicle Sales Slip as EVs and CNG Gain Ground

Auto Sales: 2025 में ऑटो बाजार की तस्वीर- बिक्री बढ़ी, लेकिन ईंधन पसंद बदली

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 07 Jan 2026 08:25 PM IST
विज्ञापन
सार

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार, टू-व्हीलर और पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी में इको-फ्रेंडली फ्यूल ऑप्शन और इलेक्ट्रिकल एनर्जी को अपनाने में बढ़ोतरी देखी गई है।

FADA Report 2025: Petrol, Diesel and Hybrid Vehicle Sales Slip as EVs and CNG Gain Ground
Electric Car - फोटो : FREEPIK
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन्स (FADA) के आंकड़ों के मुताबिक, 2025 भारतीय ऑटो बाजार के लिए विस्तार का साल रहा, लेकिन ईंधन विकल्पों के लिहाज से यह बदलावों से भरा रहा। पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट ने साल के दौरान मजबूत रफ्तार पकड़ी और कुल बिक्री 9.7 प्रतिशत बढ़कर 44,75,309 यूनिट्स तक पहुंच गई। इसी तरह दोपहिया बाजार भी पीछे नहीं रहा और इसमें 7.24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,02,95,650 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई। हालांकि, इस ग्रोथ के बावजूद पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड वाहनों की हिस्सेदारी में गिरावट देखी गई, जबकि इलेक्ट्रिक और CNG (सीएनजी)/LPG (एलपीजी) विकल्प धीरे-धीरे मजबूत होते गए।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Wrong-Side Driving: दिल्ली में गलत साइड ड्राइविंग पर कोई रहम नहीं, आखिर ट्रैफिक पुलिस ने क्यों लिया यह फैसला?
विज्ञापन
विज्ञापन

दोपहिया बाजार में ईंधन विकल्पों का बदलता समीकरण
2025 में दोपहिया सेगमेंट में पेट्रोल और एथेनॉल से चलने वाले वाहनों का दबदबा बना रहा, लेकिन उनकी हिस्सेदारी में हल्की कमी दर्ज की गई। जहां 2024 में इनकी हिस्सेदारी 93.72 प्रतिशत थी, वहीं 2025 में यह घटकर 93.49 प्रतिशत रह गई। इसके उलट इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की स्वीकार्यता में इजाफा हुआ और इनकी हिस्सेदारी 6.07 प्रतिशत से बढ़कर 6.31 प्रतिशत हो गई। सीएनजी और एलपीजी से चलने वाले दोपहिया वाहन भी मामूली बढ़त के साथ 0.21 प्रतिशत हिस्सेदारी तक पहुंचे।

यह भी पढ़ें - Elon Musk: चीन की रफ्तार ने किया मस्क को हैरान, बोले- वही कर रहा है जिसकी मैं वर्षों से वकालत करता आया हूं

दिसंबर में दिखी EV की तेज छलांग
साल के आखिरी महीने में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की रफ्तार और तेज हो गई। दिसंबर 2025 में ईवी दोपहिया वाहनों की हिस्सेदारी 7.4 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो नवंबर 2025 में 4.59 प्रतिशत और दिसंबर 2024 में 6.13 प्रतिशत थी। इस दौरान पेट्रोल और एथेनॉल से चलने वाले दोपहिया वाहनों की हिस्सेदारी में साफ गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 92.49 प्रतिशत रह गई। सीएनजी/एलपीजी दोपहिया वाहनों की हिस्सेदारी दिसंबर में भी लगभग स्थिर रही।

यह भी पढ़ें - Car Tyres: कार के टायर कब बदलने चाहिए? जानें टायर की उम्र, सुरक्षा और बदलने के जरूरी संकेत

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में EV और CNG की पकड़
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भी ईंधन विकल्पों का संतुलन धीरे-धीरे बदलता नजर आया। 2025 में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी बढ़कर 3.95 प्रतिशत हो गई, जबकि सीएनजी/एलपीजी वाहनों ने 21.30 प्रतिशत बाजार पर कब्जा किया। इसके मुकाबले पेट्रोल और एथेनॉल से चलने वाली कारों की हिस्सेदारी में बड़ी गिरावट आई। और यह 2024 के 52.32 प्रतिशत से घटकर 48.52 प्रतिशत पर आ गई।

यह भी पढ़ें - Delhi Pollution: ग्रैप स्टेज-3 प्रतिबंध हटे, जानें क्या अब दिल्ली-एनसीआर में बीएस-4 डीजल गाड़ी चला सकते हैं?

डीजल और हाइब्रिड की धीमी चाल
डीजल और हाइब्रिड वाहनों के लिए 2025 थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा। पूरे साल में डीजल कारों की हिस्सेदारी 18.02 प्रतिशत रही, जबकि हाइब्रिड वाहनों का बाजार हिस्सा 8.20 प्रतिशत पर सिमट गया। दिसंबर के आंकड़े भी इसी रुझान की पुष्टि करते हैं। डीजल कारों की हिस्सेदारी दिसंबर 2025 में घटकर 16.09 प्रतिशत रह गई, जो नवंबर में 17.97 प्रतिशत थी। सख्त सरकारी नियमों और प्रदूषण नियंत्रण उपायों का असर डीजल सेगमेंट पर साफ दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें - EV: एलन मस्क की 2011 की हंसी 2025 में हो गई काफूर! जानें ईवी बिक्री में बीवाईडी ने टेस्ला को कैसे दी पटखनी

साल के अंत में क्या संकेत मिले
दिसंबर 2025 में जहां पेट्रोल/एथेनॉल कारें अब भी 50.39 प्रतिशत के साथ सबसे बड़ा हिस्सा रखती हैं, वहीं यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में कम है। सीएनजी/एलपीजी कारों ने दिसंबर में 21.03 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मजबूत छलांग लगाई। जबकि इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी बढ़कर 3.94 प्रतिशत हो गई। हाइब्रिड वाहनों की हिस्सेदारी हालांकि 8.55 प्रतिशत पर आ गई, जो पिछले साल दिसंबर से थोड़ी कम है। कुल मिलाकर, 2025 ने साफ संकेत दे दिए हैं कि भारतीय ऑटो बाजार में ग्रोथ के साथ-साथ ईंधन प्राथमिकताएं भी तेजी से बदल रही हैं। 

यह भी पढ़ें - Type 2 Electric Vehicle: टाइप 2 इलेक्ट्रिक वाहन क्या होता है? ईवी चार्जिंग स्टैंडर्ड की आसान जानकारी
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed