सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Gurugram Steps Up Action Against Vehicles Without High Security Registration Plates

Traffic Challan: HSRP नहीं तो चालान तय! गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, काटे 10 हजार से ज्यादा चालान

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 29 Jan 2026 07:36 PM IST
विज्ञापन
सार

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट वाली गाड़ियों के खिलाफ एक स्पेशल अभियान चलाया। ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हजार से ज्यादा चालान काटे।

Gurugram Steps Up Action Against Vehicles Without High Security Registration Plates
ind number plate car number plate - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के चल रहे वाहनों के खिलाफ इस महीने विशेष अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई का मकसद नियमों का पालन न करने वाले भारी और व्यावसायिक वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही पर लगाम लगाना है।

Trending Videos

1 जनवरी से अब तक 10,568 चालान
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के उपायुक्त (ट्रैफिक) डॉ. राजेश मोहन ने बुधवार को बताया कि 1 जनवरी से अब तक बिना सामान्य नंबर प्लेट या HSRP के पाए गए वाहनों पर कुल 10,568 चालान जारी किए जा चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

HSRP क्यों है जरूरी
HSRP यानी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एक यूनिक नंबर के साथ आती है, जो छेड़छाड़-रोधी, चोरी-रोधी और लंबे समय तक टिकाऊ होती है। पुलिस का कहना है कि इससे अपराधियों की पहचान और वाहनों की ट्रैकिंग में काफी मदद मिलती है।

 

जागरूकता के साथ सख्त कार्रवाई
डॉ. राजेश मोहन ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस लगातार जागरूकता अभियान के जरिए वाहन चालकों से HSRP लगवाने की अपील कर रही है। उन्होंने बताया कि सही नंबर प्लेट से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध रोकने में पुलिस को मदद मिलती है, जिससे समय और संसाधनों की भी बचत होती है।

भारी वाहनों पर बढ़ेगी निगरानी
एक वरिष्ठ ट्रैफिक अधिकारी ने कहा कि एक्सप्रेसवे और व्यस्त सड़कों पर नियमित और सख्त चेकिंग की जाएगी। खासतौर पर बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट वाले ट्रक और भारी वाहनों पर पुलिस की नजर रहेगी।

यह भी पढ़ें - VIP Number: 0001 और 9999 जैसे फैंसी नंबर कैसे मिलते हैं? जानें ऑनलाइन आवेदन, ई-नीलामी और कीमत की पूरी जानकारी

जनवरी 2026 के आंकड़े क्या कहते हैं
ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक,

  • 1 से 27 जनवरी 2026 के बीच बिना किसी नंबर प्लेट के चल रहे 3,787 वाहनों पर चालान किए गए, जिससे 32.25 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया
  • वहीं, HSRP अपडेट न कराने वाले 6,781 वाहन चालकों से 67.74 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया

 

स्थानीय लोगों ने जताई चिंता
शहर के कई निवासियों ने बताया कि गुरुग्राम में होने वाले कई सड़क हादसों में बिना नंबर प्लेट वाले ट्रक और भारी मालवाहक वाहन शामिल होते हैं। लोगों का कहना कि वाहनों के रजिस्ट्रेशन नियमों का सख्ती से पालन कराना यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है। 

यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: फास्टैग वार्षिक पास ट्रिप खत्म? जानें 200 ट्रिप बाद यह दोबारा कैसे चालू होगा

नियम तोड़ने वालों पर लगेगा डर
लोगों ने कहा कि जिन वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं होती, वे अक्सर ट्रैफिक सिग्नल भी तोड़ते हैं। उनके मुताबिक, इस तरह के अभियान आदतन नियम तोड़ने वालों के लिए एक मजबूत चेतावनी साबित होते हैं।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि HSRP के बिना चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। प्रशासन का मानना है कि सख्ती और जागरूकता के जरिए सड़क सुरक्षा और कानून-व्यवस्था दोनों को बेहतर बनाया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed