{"_id":"64070d8329a49d1c840fe875","slug":"hyundai-compact-sedan-aura-review-know-full-details-with-features-price-ride-quality-2023-03-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hyundai Aura Review: कैसी है ह्यूंदै की कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा, फीचर्स, कीमत से लेकर जानें सबकुछ","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Hyundai Aura Review: कैसी है ह्यूंदै की कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा, फीचर्स, कीमत से लेकर जानें सबकुछ
ह्यंदै की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान कार के तौर पर ऑरा को ऑफर किया जाता है। साल की शुरूआत में ही कंपनी ने इसे अपडेट किया है। नई ऑरा 2023 कितनी दमदार है और इसमें क्या फीचर्स मिलते हैं। इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।
भारत में प्रमुख वाहन निर्माता ह्यूंदै की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर ऑरा को ऑफर किया जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की यह सेडान किन खूबियों के साथ आती है, कितनी क्षमता का इंजन इसमें मिलता है और जिस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है, क्या उतनी कीमत में इसे खरीदना फायदे का सौदा साबित होगा।
Trending Videos
देखने में कैसी है
2 of 8
For Reference Only
- फोटो : अमर उजाला
सेडान के लुक और डिजाइन की बात करें तो, इसमें नया ब्लैक पेंट फ्रंट ग्रिल और नए डिजाइन वाले बम्पर के साथ ही नए एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। साथ ही 15 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, दरवाजे के हैंडल पर क्रोम फिनिश, रियर क्रोम गार्निश और एक रियर विंग स्पॉइलर को दिया गया है। खास बात यह है कि ऑरा के साइज में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पुरानी ऑरा की तरह ही इसकी लंबाई 3995एमएम, चौड़ाई 1680एमएम और ऊंचाई 1520एमएम रखी गई है। इसके व्हीलबेस की लंबाई भी 2450एमएम है। कंपनी ने इसे पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट (न्यू), टील ब्लू और फेयरी रेड जैसे 6 सिंगल-टोन रंगों में उपलब्ध करवाया है। हालांकि इस पर दिए गए लोगो और नाम को क्रोम फिनिश की जगह एल्यूमिनियम फिनिश में रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे हैं फीचर्स
3 of 8
For Reference Only
- फोटो : अमर उजाला
ऑरा में पहली बार वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही फास्ट यूएसबी टाइप सी चार्जर भी इसमें मिलेगा। ऑरा में 8.89 सेमी की नई एमआईडी दी गई है। फुटवैल लाइटिंग, आठ इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टेयरिंग व्हील माउंटिड कंट्रोल्स, स्मार्ट की, पुश बटन स्टार्ट/ स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल एंड फोल्डेबल आउटसाइड मिरर्स जैसे फीचर्स भी इसमें मिलते हैं।
सुरक्षा का भी रखा ध्यान
4 of 8
For Reference Only
- फोटो : hyundai india
नई ऑरा में स्टैंडर्ड तौर पर चार एयरबैग मिलेंगे। साथ ही इसमें छह एयरबैग का विकल्प भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें कुल 30 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे जिनमें टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईएससी, वीएसएम, एचएसी, बर्गलर अलॉर्म और ऑटोमैटिक हैडलैम्प्स शामिल हैं।
विज्ञापन
कैसा है इंजन
5 of 8
For Reference Only
- फोटो : hyundai india
कंपनी की ओर से ऑरा में 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है। मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प इसमें मिलेगा। साथ ही नई ऑरा में 1.2 लीटर का पेट्रोल/सीएनजी का पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलेगा। 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ कार को 83 पीएस और 113.8 न्यूटन मीटर की ताकत मिलेगी। जबकि सीएनजी के साथ कार को 69 पीएस और 95.2 न्यूटन मीटर की ताकत मिलेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।