ऐसा कहा जाता है कि पेट्रोल और सीएनजी कारों के मुकाबले डीजल इंजन वाली कारों को ज्यादा रख-रखाव की जरूरत होती है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अगर आप भी डीजल इंजन वाली कार को लंबे समय तक चलाना चाहते हैं तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
{"_id":"64f9985b638a78c17103c757","slug":"if-you-also-drive-a-car-with-diesel-engine-then-keep-these-things-in-mind-know-details-2023-09-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Car Care Tips: अगर आप भी चलाते हैं डीजल इंजन वाली कार, तो रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होंगे परेशान","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Car Care Tips: अगर आप भी चलाते हैं डीजल इंजन वाली कार, तो रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होंगे परेशान
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Thu, 07 Sep 2023 04:00 PM IST
सार
अगर आप डीजल कार चलाते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी हो जाता है। लंबे समय तक डीजल इंजन वाली कार को चलाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
For Reference Only
- फोटो : Toyota Bharat
Trending Videos
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
समय पर सर्विस
वैसे तो किसी भी वाहन की सर्विस हमेशा समय पर होनी चाहिए। लेकिन डीजल इंजन वाली कारों की सर्विस को हमेशा समय पर करवाना चाहिए। ऐसा ना करने पर खराब हुआ इंजन ऑयल इंजन के अंदर के कई पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकता है। जिससे लंबे समय तक वाहन को चलाना मुश्किल हो सकता है।
यह भी पढ़ें - Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?
वैसे तो किसी भी वाहन की सर्विस हमेशा समय पर होनी चाहिए। लेकिन डीजल इंजन वाली कारों की सर्विस को हमेशा समय पर करवाना चाहिए। ऐसा ना करने पर खराब हुआ इंजन ऑयल इंजन के अंदर के कई पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकता है। जिससे लंबे समय तक वाहन को चलाना मुश्किल हो सकता है।
यह भी पढ़ें - Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?
विज्ञापन
विज्ञापन
कार में कूलेंट
- फोटो : सोशल मीडिया
कूलेंट करें चेक
डीजल इंजन वाली कार पेट्रोल इंजन के मुकाबले ज्यादा गर्म होता है। इसलिए डीजल इंजन वाली कार में कूलेंट का महत्व ज्यादा हो जाता है। समय- समय पर कूलेंट चेक करने से यह फायदा होता है कि कार का इंजन ओवरहीट होने से बच जाता है। अगर कभी कूलेंट कम भी हो जाए तो उसे टॉप-अप कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें - Tata Nexon Battery Cost: वारंटी के बाद आपकी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हो जाए खराब, तो जानें कितना होगा खर्च
डीजल इंजन वाली कार पेट्रोल इंजन के मुकाबले ज्यादा गर्म होता है। इसलिए डीजल इंजन वाली कार में कूलेंट का महत्व ज्यादा हो जाता है। समय- समय पर कूलेंट चेक करने से यह फायदा होता है कि कार का इंजन ओवरहीट होने से बच जाता है। अगर कभी कूलेंट कम भी हो जाए तो उसे टॉप-अप कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें - Tata Nexon Battery Cost: वारंटी के बाद आपकी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हो जाए खराब, तो जानें कितना होगा खर्च
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
फ्यूल फिल्टर करवाएं साफ
फ्यूल फिल्टर का रखरखाव भी काफी जरूरी होता है। इसका काम इंजन तक जाने वाले डीजल को फिल्टर करना होता है। समय पर सफाई करवाने से यह फायदा होता है कि डीजल के साथ आने वाले छोटे कचरे को यह फिल्टर कर देता है और इंजन तक नहीं जाने देता। अगर इसे समय-समय पर चेक ना किया जाए तो इंजन तक कचरा जाने का खतरा हो जाता है। जिससे इंजन के अंदरूनी हिस्सों को नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें - HSRP: क्या होती है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, जानें क्या होते हैं फायदे, कैसे होती है वाहन की सुरक्षा
फ्यूल फिल्टर का रखरखाव भी काफी जरूरी होता है। इसका काम इंजन तक जाने वाले डीजल को फिल्टर करना होता है। समय पर सफाई करवाने से यह फायदा होता है कि डीजल के साथ आने वाले छोटे कचरे को यह फिल्टर कर देता है और इंजन तक नहीं जाने देता। अगर इसे समय-समय पर चेक ना किया जाए तो इंजन तक कचरा जाने का खतरा हो जाता है। जिससे इंजन के अंदरूनी हिस्सों को नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें - HSRP: क्या होती है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, जानें क्या होते हैं फायदे, कैसे होती है वाहन की सुरक्षा
विज्ञापन
कार का एयर फिल्टर
- फोटो : सोशल मीडिया
एयर फिल्टर का रखें ध्यान
एयर फिल्टर सभी इंटरनल कंबशन इंजन वाली कारों में होता है। लेकिन डीजल इंजन वाली कारों में एयर फिल्टर को साफ रखना बेहतर होता है। ऐसा करने से ना सिर्फ वाहन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है बल्कि कार की लाइफ में भी बढ़ोतरी होती है।
यह भी पढ़ें - Cruise Control: आधुनिक कारों में मिलने वाला यह फीचर न बन जाए खतरा, जानें कब और कैसे करें सही इस्तेमाल
एयर फिल्टर सभी इंटरनल कंबशन इंजन वाली कारों में होता है। लेकिन डीजल इंजन वाली कारों में एयर फिल्टर को साफ रखना बेहतर होता है। ऐसा करने से ना सिर्फ वाहन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है बल्कि कार की लाइफ में भी बढ़ोतरी होती है।
यह भी पढ़ें - Cruise Control: आधुनिक कारों में मिलने वाला यह फीचर न बन जाए खतरा, जानें कब और कैसे करें सही इस्तेमाल