सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   India’s EV Boom in 2025: Sales Cross 2.27 Million Units with 16% Annual Growth

EV Boom: 2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों की बंपर बिक्री; 16% की ग्रोथ के साथ 22.70 लाख गाड़ियां बिकीं

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Fri, 09 Jan 2026 11:32 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता 2025 में नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है। FADA के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2025 में कुल 22.70 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बिके, जो 2024 की तुलना में 16.37% की मजबूत वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है।

India’s EV Boom in 2025: Sales Cross 2.27 Million Units with 16% Annual Growth
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के जरिए जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कैलेंडर वर्ष 2025 (CY2025) में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है।

सालाना आधार पर 16.37% की बढ़ोतरी

FADA के आंकड़ों के अनुसार, साल 2025 में कुल 22,70,107 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए। यह 2024 में बेची गई कुल 19,50,727 इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मुकाबले 16.37% ज्यादा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सेगमेंट के हिसाब से बिक्री का हाल

इलेक्ट्रिक कारों (पैसेंजर व्हीकल्स) की मांग में सबसे तेज उछाल देखा गया है। 2025 में पैसेंजर ईवी की रिटेल बिक्री सालाना आधार पर 77.04% बढ़कर 1,76,817 यूनिट हो गई, जो 2024 में 99,975 यूनिट थी। कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी भी 2024 के 2.4% से बढ़कर अब करीब 4% हो गई है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स 

दोपहिया वाहनों की बिक्री में 11.36% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2024 में जहां 11,49,416 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 12,79,951 यूनिट्स हो गया। इस सेगमेंट में ईवी की पैठ बढ़कर 6.3% हो गई है।

इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स

इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स का दबदबा पूरी तरह कायम है। कुल थ्री-व्हीलर बिक्री में अब 60.9% हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक की है। 2025 में 7,97,733 यूनिट्स की बिक्री के साथ इसमें 15.39% की बढ़ोतरी हुई है।

कमर्शियल व्हीकल्स

इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों के सेगमेंट में भी 54.2% की अच्छी ग्रोथ देखने को मिली। बिक्री 2024 के 10,123 यूनिट्स से बढ़कर 2025 में 15,606 यूनिट्स हो गई। हालांकि, इस सेगमेंट में अभी भी ईवी की हिस्सेदारी केवल 1.55% है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed