{"_id":"5e81bf168ebc3e6fc02633bf","slug":"jeep-company-will-be-launch-its-two-new-suv-in-market","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'बेबी' Jeep देने जा रही है Vitara Brezza और Tata Nexon को टक्कर, दिखेगी कुछ ऐसी!","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
'बेबी' Jeep देने जा रही है Vitara Brezza और Tata Nexon को टक्कर, दिखेगी कुछ ऐसी!
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अवधेश कुमार
Updated Mon, 30 Mar 2020 04:11 PM IST
विज्ञापन
Jeep Fiat Panda
- फोटो : Social Media
अमेरिकी कार निर्माता कंपनी Jeep दो नई SUV भारत लाने की तैयारी में है। कंपनी इसी साल Jeep Compass का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी। इस 7 सीटर एसयूवी का कोडनेम Low-D है। वहीं इसके अलावा कंपनी एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी भी लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि कंपनी ने मार्च में ही Jeep Wrangler Rubicon SUV को लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 68.94 लाख रुपये है। बता दें कि भारतीय बाजार में इस शानदार एसयूवी का केवल 5-डोर मॉडल ही उपलब्ध है।
Trending Videos
Jeep Fiat Panda
- फोटो : Social Media
जीप के नए सब-कॉम्पैक्ट मॉडल की टक्कर टाटा नेक्सन, फॉर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी 300, ह्यूंदै वेन्यू और मारुति जिम्मी जैसी गाड़ियों से होगी। जानकारी के मुताबिक भारत के साथ साथ इंटरनेशनल बाजार में भी यह जीप की छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी होगी। यह सब-4 मीटर एसयूवी फिएट के न्यू जेनरेशन फिएट पांडा प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Jeep Fiat Panda Rear
- फोटो : Social Media
गाड़ी को फिएट की रंजनगांव फेसिलिटी में तैयार किया जाएगा। जीप में लोकल कंपोनेन्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा। इसे भारतीय बाजार में इसे 2021 में लॉन्च किया जा जाएगा जबकि अन्य बाजारों में इसे 2022 में लॉन्च किया जाएगा। वहीं इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से कम रखी जा सकती है।
Jeep Fiat Panda Front
- फोटो : Social Media
वहीं जीप की नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में नए 1.3 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का डि-ट्यून्ड वर्जन हो सकता है। इसे दो इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एक 150 पीएस की पावर और 270 एनएम का टॉर्क और दूसरा इंजन 180 पीएस की पावर और 270 एनएम टॉर्क देगा। इसका इंजन दो अलग-अलग पावर आउटपुट के साथ आएगा। इस एसयूवी में डीजल इंजन का भी ऑप्शन होगा।
विज्ञापन
Jeep Fiat Panda Front
- फोटो : Social Media (सभी फोटो सांकेतिक)
कंपनी इस नई एसयूवी के लिए पीएसए सीएमएफ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती है। सीएमएफ मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म अलग-अलग बॉडी स्टाइल और इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड, पेट्रोल और डीजल सहित कई इंजन ऑप्शन के लिए अनुकूल है।
आपको बता दें कि कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई Jeep Wrangler Rubicon SUV भी दमदार फीचर से लैस है। इसमें 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा हुआ है। Wrangler Rubicon SUV 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह 265HP की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
आपको बता दें कि कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई Jeep Wrangler Rubicon SUV भी दमदार फीचर से लैस है। इसमें 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा हुआ है। Wrangler Rubicon SUV 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह 265HP की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।