{"_id":"647863ce414731ec850a4a27","slug":"keep-yourself-safe-from-sudden-rains-keep-these-four-things-in-mind-speed-maintain-use-lights-raincoat-2023-06-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bike Ride In Rain: अचानक होने वाली बारिश से रहें सुरक्षित, रखें इन चार बातों का ध्यान, नहीं होंगे परेशान","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bike Ride In Rain: अचानक होने वाली बारिश से रहें सुरक्षित, रखें इन चार बातों का ध्यान, नहीं होंगे परेशान
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Thu, 01 Jun 2023 03:51 PM IST
सार
मई-जून में भी लगातार बारिश हो रही है। कई बार सफर के दौरान ही अचानक बारिश हो जाती है। ऐसे में किन बातों का ध्यान रखकर परेशानी से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं।
अगर आप भी अक्सर ऑफिस या अन्य कामों से रोजाना बाइक या स्कूटर से सफर करते हैं। लेकिन आजकल बदलते मौसम के कारण कभी-भी बारिश होने से परेशान हो जाते हैं तो हम इस खबर में आपको ऐसी चार बातों की जानकारी दे रहे हैं। जिनको ध्यान में रखकर आप आसानी से अचानक होने वाली बारिश में भी सुरक्षित तरीके से सफर कर सकते हैं।
Trending Videos
रखें रेनकोट
2 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
अचानक होने वाली बारिश के कारण बीच सफर में ही भीगने से आपका जरूरी सामान खराब हो सकता है। वहीं ज्यादा भीगने के कारण किसी की भी तबियत खराब हो सकती है। आजकल बाजार में कई तरह के रेनकोट मिलते हैं, जिनको आसानी से पैक करके बैग में रखा जा सकता है। अचानक होने वाली बारिश के समय यह काफी काम आते हैं और इन्हें बैग में रखने पर ज्यादा जगह भी खत्म नहीं होती।
घरों में प्लास्टिक कवर या पॉलिथिन आसानी से मिल जाती हैं। इन्हें बैग में रखें और जब भी सफर के दौरान बारिश आए तो कम से कम आप अपने मोबाइल, वॉलेट या जरूरी गैजेट्स को इनमें पैक करके सुरक्षित रख सकते हैं।
अक्सर लोग बारिश के समय अपने दो पहिया वाहन की लाइट्स को नहीं जलाते। लेकिन ऐसा करने से आप कभी-भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। जब भी बारिश होती है तो सड़क पर चलने वाले दूसरे वाहनों को कम विजिबिलिटी मिलती है। जिससे सड़क पर हादसे होने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन अगर बारिश के समय बाइक या स्कूटर की हेडलाइट और टेललाइट्स को जलाया जाए तो इससे आपकी मौजूदगी की जानकारी मिल जाती है और हादसा होने का खतरा कम हो जाता है।
बारिश के समय कभी-भी बाइक या स्कूटर को ज्यादा तेज नहीं चलाना चाहिए। ऐसा करने पर बाइक या स्कूटर के स्किड होने के साथ ही समय पर ब्रेक ना लगने के कारण दूसरे वाहन से टक्कर होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।