{"_id":"68655ebeed537bbf170b9fa7","slug":"luxury-ev-owners-hit-by-new-tax-in-maharashtra-but-some-buyers-are-still-exempt-2025-07-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"EV Tax: एक जुलाई से महंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैक्स शुरू, लेकिन कुछ लोग ऐसे कर सकते हैं बचत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
EV Tax: एक जुलाई से महंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैक्स शुरू, लेकिन कुछ लोग ऐसे कर सकते हैं बचत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 02 Jul 2025 10:02 PM IST
विज्ञापन
सार
अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं और 30 लाख रुपये से ज्यादा की कोई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो जो पहले जो टैक्स-फ्री सुविधा मिलती थी, वो अब खत्म हो गई है। लेकिन आप फिर भी इन गाड़ियों पर बचत कर सकते हैं।

Tata Curvv EV Electric Coupe SUV
- फोटो : Tata Motors

विस्तार
अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं और 30 लाख रुपये से ज्यादा की कोई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब जरा सावधान हो जाइए। 1 जुलाई 2025 से राज्य सरकार ने इन गाड़ियों पर 6 प्रतिशत रोड टैक्स लगा दिया है, जिससे पहले जो टैक्स-फ्री सुविधा मिलती थी, वो अब खत्म हो गई है। इस कदम का सीधा असर BMW iX, Mercedes EQE, Audi e-tron और Jaguar I-Pace जैसी गाड़ियों के खरीदारों पर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें - TVS iQube: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स
विज्ञापन
Trending Videos
यह भी पढ़ें - TVS iQube: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
अब प्रीमियम ईवी खरीदना सस्ता नहीं
अब तक महाराष्ट्र को भारत का सबसे ईवी-फ्रेंडली राज्य माना जाता था, क्योंकि यहां लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन चार्ज लगभग शून्य थे। इससे ग्राहक लाखों रुपये की बचत कर लेते थे। लेकिन अब नियम बदल चुके हैं। अगर आप कोई 70 लाख रुपये की ईवी खरीदते हैं, तो अब आपको लगभग 4 लाख रुपये का अतिरिक्त टैक्स देना होगा। इसी वजह से जून के आखिर तक कई डीलरशिप में ग्राहकों की भीड़ देखी गई। जो टैक्स लागू होने से पहले डिलीवरी लेना चाहते थे।
यह भी पढ़ें - Vida VX2: हीरो मोटोकॉर्प का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा VX2 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
अब तक महाराष्ट्र को भारत का सबसे ईवी-फ्रेंडली राज्य माना जाता था, क्योंकि यहां लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन चार्ज लगभग शून्य थे। इससे ग्राहक लाखों रुपये की बचत कर लेते थे। लेकिन अब नियम बदल चुके हैं। अगर आप कोई 70 लाख रुपये की ईवी खरीदते हैं, तो अब आपको लगभग 4 लाख रुपये का अतिरिक्त टैक्स देना होगा। इसी वजह से जून के आखिर तक कई डीलरशिप में ग्राहकों की भीड़ देखी गई। जो टैक्स लागू होने से पहले डिलीवरी लेना चाहते थे।
यह भी पढ़ें - Vida VX2: हीरो मोटोकॉर्प का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा VX2 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
सरकार ने टैक्स क्यों बढ़ाया?
सरकार का कहना है कि यह कदम बराबरी और राजस्व दोनों के लिए जरूरी है। पेट्रोल और डीजल गाड़ी खरीदने वालों से रोड टैक्स लिया जाता है, तो फिर लग्जरी ईवी मालिकों से क्यों नहीं? यही सोचकर अब इन पर भी टैक्स लगाया गया है। इसके अलावा, सभी नॉन-ईवी गाड़ियों पर अब 1 प्रतिशत सरचार्ज भी लगाया गया है।
हालांकि आलोचकों का मानना है कि ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब Kia, Volvo और Tesla जैसी कंपनियां भारत में और इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने वाली हैं। ऐसे में सरकार का यह कदम गलत संदेश दे सकता है।
यह भी पढ़ें - Electric Buses: 10,900 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए केंद्र सरकार का बड़ा कदम, बंगलूरू को मिलेंगी सबसे ज्यादा बसें
सरकार का कहना है कि यह कदम बराबरी और राजस्व दोनों के लिए जरूरी है। पेट्रोल और डीजल गाड़ी खरीदने वालों से रोड टैक्स लिया जाता है, तो फिर लग्जरी ईवी मालिकों से क्यों नहीं? यही सोचकर अब इन पर भी टैक्स लगाया गया है। इसके अलावा, सभी नॉन-ईवी गाड़ियों पर अब 1 प्रतिशत सरचार्ज भी लगाया गया है।
हालांकि आलोचकों का मानना है कि ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब Kia, Volvo और Tesla जैसी कंपनियां भारत में और इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने वाली हैं। ऐसे में सरकार का यह कदम गलत संदेश दे सकता है।
यह भी पढ़ें - Electric Buses: 10,900 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए केंद्र सरकार का बड़ा कदम, बंगलूरू को मिलेंगी सबसे ज्यादा बसें
कौन लोग अब भी टैक्स से बच सकते हैं?
अगर आपकी इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत 30 लाख रुपये से कम है, तो फिलहाल आपको किसी तरह का एक्स्ट्रा टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इस दायरे में आने वाले कुछ लोकप्रिय मॉडल हैं। जिसमें Tata Nexon EV (टाटा नेक्सन ईवी), Tata Punch EV (टाटा पंच ईवी), Tata Curvv.EV (अपकमिंग), Tata Harrier.EV (टाटा हैरियर ईवी), MG ZS EV (एमजी जेडएस ईवी), MG Windsor (एमजी विंडसर), Mahindra XUV400 (महिंद्रा एक्सयूवी400) जैसी कारें शामिल हैं।
इन गाड़ियों पर अभी भी रोड टैक्स माफ है और जीएसटी भी कम है। लेकिन लोगों को डर है कि ये राहत भी आगे चलकर खत्म की जा सकती है।
यह भी पढ़ें - Cab Fare: पीक आवर्स के दौरान दोगुना किराया वसूल सकेंगे एप बेस्ड कैब एग्रीगेटर, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश
अगर आपकी इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत 30 लाख रुपये से कम है, तो फिलहाल आपको किसी तरह का एक्स्ट्रा टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इस दायरे में आने वाले कुछ लोकप्रिय मॉडल हैं। जिसमें Tata Nexon EV (टाटा नेक्सन ईवी), Tata Punch EV (टाटा पंच ईवी), Tata Curvv.EV (अपकमिंग), Tata Harrier.EV (टाटा हैरियर ईवी), MG ZS EV (एमजी जेडएस ईवी), MG Windsor (एमजी विंडसर), Mahindra XUV400 (महिंद्रा एक्सयूवी400) जैसी कारें शामिल हैं।
इन गाड़ियों पर अभी भी रोड टैक्स माफ है और जीएसटी भी कम है। लेकिन लोगों को डर है कि ये राहत भी आगे चलकर खत्म की जा सकती है।
यह भी पढ़ें - Cab Fare: पीक आवर्स के दौरान दोगुना किराया वसूल सकेंगे एप बेस्ड कैब एग्रीगेटर, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश
क्या ग्राहक अब दूसरे राज्यों की ओर देखेंगे?
इस फैसले के बाद कुछ लोग अब अपनी कारों को तेलंगाना या दिल्ली जैसे राज्यों में रजिस्टर कराने का रास्ता अपनाने की सोच रहे हैं। क्योंकि वहां अब भी सब्सिडी और टैक्स छूट मिलती है। अगर ऐसा हुआ, तो महाराष्ट्र को न सिर्फ टैक्स का नुकसान होगा, बल्कि उसे अपने "ईवी-फ्रेंडली स्टेट" की पहचान से भी हाथ धोना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: हर दिन टोल भरने से मिले छुटकारा, जानें फास्टैग सालाना पास क्या है, किसके लिए है, और कैसे करें एक्टिवेट
यह भी पढ़ें - Monsoon Car Care Tips: बारिश का मौसम शुरू, अब कार की देखभाल है जरूरी, मानसून में जरूरी मेंटेनेंस टिप्स
इस फैसले के बाद कुछ लोग अब अपनी कारों को तेलंगाना या दिल्ली जैसे राज्यों में रजिस्टर कराने का रास्ता अपनाने की सोच रहे हैं। क्योंकि वहां अब भी सब्सिडी और टैक्स छूट मिलती है। अगर ऐसा हुआ, तो महाराष्ट्र को न सिर्फ टैक्स का नुकसान होगा, बल्कि उसे अपने "ईवी-फ्रेंडली स्टेट" की पहचान से भी हाथ धोना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: हर दिन टोल भरने से मिले छुटकारा, जानें फास्टैग सालाना पास क्या है, किसके लिए है, और कैसे करें एक्टिवेट
यह भी पढ़ें - Monsoon Car Care Tips: बारिश का मौसम शुरू, अब कार की देखभाल है जरूरी, मानसून में जरूरी मेंटेनेंस टिप्स