सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   TVS iqube new model 2025 electric scooter Launched in India Know Price Range Features

TVS iQube: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 02 Jul 2025 07:44 PM IST
विज्ञापन
सार

TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने हाल ही में अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube का 2025 ईयर मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इसमें एक नया वेरिएंट भी शामिल किया है।

TVS iqube new model 2025 electric scooter Launched in India Know Price Range Features
TVS iQube - फोटो : TVS Motor
loader

विस्तार
Follow Us

TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने हाल ही में अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube का 2025 ईयर मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इसमें एक नया वेरिएंट भी जोड़ दिया है, जिसमें 3.1 kWh की बैटरी दी गई है। इस वेरिएंट की कीमत करीब 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कुछ ज्यादा रखी गई है। इसके साथ ही अब TVS iQube चार अलग-अलग बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध हो गया है - 2.2 kWh, 3.1 kWh, 3.5 kWh और 5.1 kWh.
विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

रेंज और परफॉर्मेंस कैसी है?
iQube का नया 3.1 kWh वेरिएंट कंपनी की सीरीज में मिड-लेवल विकल्प के रूप में पेश किया गया है, जो 2.2 और 3.5 kWh मॉडल्स के बीच का ऑप्शन है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा बताई गई है। और इसकी सिंगल चार्ज रेंज लगभग 121 किलोमीटर है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लेता है। इसका कुल वजन 117 किलो है, जो इसे बैलेंस्ड बनाता है।

यह भी पढ़ें - Electric Buses: 10,900 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए केंद्र सरकार का बड़ा कदम, बंगलूरू को मिलेंगी सबसे ज्यादा बसें

कितने वेरिएंट्स और कौन सबसे सस्ता-महंगा?
iQube अब कुल 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। सबसे सस्ता वेरिएंट है 2.2 kWh बैटरी वाला, जिसकी कीमत करीब 94 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से कुछ ज्यादा है। वहीं, सबसे महंगा मॉडल है 5.1 kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह वेरिएंट iQube ST के नाम से आता है और 212 किमी की IDC रेंज देता है। इसे 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 4 घंटे 18 मिनट लगते हैं।

यह भी पढ़ें - Cab Fare: पीक आवर्स के दौरान दोगुना किराया वसूल सकेंगे एप बेस्ड कैब एग्रीगेटर, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

 


 

मैकेनिकल फीचर्स में कोई बदलाव नहीं
जहां बैटरी विकल्पों में बदलाव किया गया है, वहीं स्कूटर के मैकेनिकल फीचर्स पहले जैसे ही रखे गए हैं। iQube में ट्यूबलर फ्रेम दिया गया है और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, जबकि रियर में ट्विन ट्यूब शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम में आगे 220 mm डिस्क ब्रेक और पीछे 130 mm ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन है। बाकी वेरिएंट्स की तरह, इसमें भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्प्ले मिलता है। 

यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: हर दिन टोल भरने से मिले छुटकारा, जानें फास्टैग सालाना पास क्या है, किसके लिए है, और कैसे करें एक्टिवेट 

हाल ही हुआ अपग्रेड
TVS iQube में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए हिल होल्ड भी दिया गया है। यह नया उत्पाद TVS iQube के विविध पोर्टफोलियो का पूरक है। जिसे हाल ही में बेहतर बैटरी क्षमता, रेंज क्षमता और डुअल टोन कलर और बैकरेस्ट जैसे डिजाइन अपग्रेड के साथ अपग्रेड किया गया है। 

यह भी पढ़ें - Monsoon Car Care Tips: बारिश का मौसम शुरू, अब कार की देखभाल है जरूरी, मानसून में जरूरी मेंटेनेंस टिप्स
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed