{"_id":"68653ed747c7dad3100ca1df","slug":"tvs-iqube-new-model-2025-electric-scooter-launched-in-india-know-price-range-features-2025-07-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"TVS iQube: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
TVS iQube: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 02 Jul 2025 07:44 PM IST
विज्ञापन
सार
TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने हाल ही में अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube का 2025 ईयर मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इसमें एक नया वेरिएंट भी शामिल किया है।

TVS iQube
- फोटो : TVS Motor

विस्तार
TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने हाल ही में अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube का 2025 ईयर मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इसमें एक नया वेरिएंट भी जोड़ दिया है, जिसमें 3.1 kWh की बैटरी दी गई है। इस वेरिएंट की कीमत करीब 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कुछ ज्यादा रखी गई है। इसके साथ ही अब TVS iQube चार अलग-अलग बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध हो गया है - 2.2 kWh, 3.1 kWh, 3.5 kWh और 5.1 kWh.
यह भी पढ़ें - Vida VX2: हीरो मोटोकॉर्प का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा VX2 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
विज्ञापन
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Vida VX2: हीरो मोटोकॉर्प का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा VX2 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
रेंज और परफॉर्मेंस कैसी है?
iQube का नया 3.1 kWh वेरिएंट कंपनी की सीरीज में मिड-लेवल विकल्प के रूप में पेश किया गया है, जो 2.2 और 3.5 kWh मॉडल्स के बीच का ऑप्शन है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा बताई गई है। और इसकी सिंगल चार्ज रेंज लगभग 121 किलोमीटर है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लेता है। इसका कुल वजन 117 किलो है, जो इसे बैलेंस्ड बनाता है।
यह भी पढ़ें - Electric Buses: 10,900 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए केंद्र सरकार का बड़ा कदम, बंगलूरू को मिलेंगी सबसे ज्यादा बसें
iQube का नया 3.1 kWh वेरिएंट कंपनी की सीरीज में मिड-लेवल विकल्प के रूप में पेश किया गया है, जो 2.2 और 3.5 kWh मॉडल्स के बीच का ऑप्शन है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा बताई गई है। और इसकी सिंगल चार्ज रेंज लगभग 121 किलोमीटर है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लेता है। इसका कुल वजन 117 किलो है, जो इसे बैलेंस्ड बनाता है।
यह भी पढ़ें - Electric Buses: 10,900 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए केंद्र सरकार का बड़ा कदम, बंगलूरू को मिलेंगी सबसे ज्यादा बसें
कितने वेरिएंट्स और कौन सबसे सस्ता-महंगा?
iQube अब कुल 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। सबसे सस्ता वेरिएंट है 2.2 kWh बैटरी वाला, जिसकी कीमत करीब 94 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से कुछ ज्यादा है। वहीं, सबसे महंगा मॉडल है 5.1 kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह वेरिएंट iQube ST के नाम से आता है और 212 किमी की IDC रेंज देता है। इसे 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 4 घंटे 18 मिनट लगते हैं।
यह भी पढ़ें - Cab Fare: पीक आवर्स के दौरान दोगुना किराया वसूल सकेंगे एप बेस्ड कैब एग्रीगेटर, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश
iQube अब कुल 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। सबसे सस्ता वेरिएंट है 2.2 kWh बैटरी वाला, जिसकी कीमत करीब 94 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से कुछ ज्यादा है। वहीं, सबसे महंगा मॉडल है 5.1 kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह वेरिएंट iQube ST के नाम से आता है और 212 किमी की IDC रेंज देता है। इसे 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 4 घंटे 18 मिनट लगते हैं।
यह भी पढ़ें - Cab Fare: पीक आवर्स के दौरान दोगुना किराया वसूल सकेंगे एप बेस्ड कैब एग्रीगेटर, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश
मैकेनिकल फीचर्स में कोई बदलाव नहीं
जहां बैटरी विकल्पों में बदलाव किया गया है, वहीं स्कूटर के मैकेनिकल फीचर्स पहले जैसे ही रखे गए हैं। iQube में ट्यूबलर फ्रेम दिया गया है और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, जबकि रियर में ट्विन ट्यूब शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम में आगे 220 mm डिस्क ब्रेक और पीछे 130 mm ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन है। बाकी वेरिएंट्स की तरह, इसमें भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्प्ले मिलता है।
यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: हर दिन टोल भरने से मिले छुटकारा, जानें फास्टैग सालाना पास क्या है, किसके लिए है, और कैसे करें एक्टिवेट
जहां बैटरी विकल्पों में बदलाव किया गया है, वहीं स्कूटर के मैकेनिकल फीचर्स पहले जैसे ही रखे गए हैं। iQube में ट्यूबलर फ्रेम दिया गया है और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, जबकि रियर में ट्विन ट्यूब शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम में आगे 220 mm डिस्क ब्रेक और पीछे 130 mm ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन है। बाकी वेरिएंट्स की तरह, इसमें भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्प्ले मिलता है।
यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: हर दिन टोल भरने से मिले छुटकारा, जानें फास्टैग सालाना पास क्या है, किसके लिए है, और कैसे करें एक्टिवेट
हाल ही हुआ अपग्रेड
TVS iQube में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए हिल होल्ड भी दिया गया है। यह नया उत्पाद TVS iQube के विविध पोर्टफोलियो का पूरक है। जिसे हाल ही में बेहतर बैटरी क्षमता, रेंज क्षमता और डुअल टोन कलर और बैकरेस्ट जैसे डिजाइन अपग्रेड के साथ अपग्रेड किया गया है।
यह भी पढ़ें - Monsoon Car Care Tips: बारिश का मौसम शुरू, अब कार की देखभाल है जरूरी, मानसून में जरूरी मेंटेनेंस टिप्स
TVS iQube में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए हिल होल्ड भी दिया गया है। यह नया उत्पाद TVS iQube के विविध पोर्टफोलियो का पूरक है। जिसे हाल ही में बेहतर बैटरी क्षमता, रेंज क्षमता और डुअल टोन कलर और बैकरेस्ट जैसे डिजाइन अपग्रेड के साथ अपग्रेड किया गया है।
यह भी पढ़ें - Monsoon Car Care Tips: बारिश का मौसम शुरू, अब कार की देखभाल है जरूरी, मानसून में जरूरी मेंटेनेंस टिप्स