Auto Industry: मारुति-ह्यूंडई की बिक्री 13 फीसदी तक घटी, महिंद्रा में उछाल; टाटा मोटर्स में 15 फीसदी गिरावट
ह्यूंडई मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री भी सालाना आधार पर 12 फीसदी घटकर 44,024 इकाई रह गई। जून, 2024 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 50,103 वाहन बेचे थे। इसी प्रकार, टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहनों समेत यात्री गाड़ियों की घरेलू बिक्री भी जून में 15 फीसदी की गिरावट के साथ 37,083 इकाई रह गई।


विस्तार
घरेलू बाजार में मांग में नरमी के कारण जून, 2025 बिक्री के लिहाज से वाहन कंपनियों को लिए मिला-जुला रहा। मारुति सुजुकी इंडिया की यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 13 फीसदी कम होकर 1,18,906 इकाई रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1,37,160 यात्री वाहन बेचे थे।
ह्यूंडई मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री भी सालाना आधार पर 12 फीसदी घटकर 44,024 इकाई रह गई। जून, 2024 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 50,103 वाहन बेचे थे। इसी प्रकार, टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहनों समेत यात्री गाड़ियों की घरेलू बिक्री भी जून में 15 फीसदी की गिरावट के साथ 37,083 इकाई रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने कुल 43,524 वाहन बेचे थे। हालांकि, इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू बाजार में कुल 47,306 वाहन बेचे। यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि में बेचे गए कुल 40,022 वाहनों की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है। कंपनी के सीईओ नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा, इस बिक्री के साथ जून तिमाही शानदार रहा। कुल बिक्री में एसयूवी की रिकॉर्ड हिस्सेदारी रही।
ये भी पढ़ें: Social media: तेजी से उद्यमी बन रहे इन्फ्लुएंसर, 3375 करोड़ का होगा उद्योग; फिल्मी कलाकारों से ले रहे टक्कर
ऑडी की बिक्री में 14 फीसदी गिरावट
घरेलू बाजार की चार प्रमुख वाहन निर्माताओं के अलावा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाहनों की बिक्री जून में सालाना आधार पर पांच फीसदी बढ़कर 28,869 इकाई पहुंच गई। वहीं, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की बिक्री 21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5,829 इकाई पहुंच गई।
- लग्जरी कारों की बढ़ती मांग के बीच ऑडी के कारों की बिक्री 2025 की पहली छमाही यानी जनवरी-जून अवधि में सालाना आधार पर 14 फीसदी घटकर 2,128 इकाई रह गई। कंपनी ने जनवरी-जून, 2024 में घरेलू बाजार में कुल 2,477 कारें बेची थी। लग्जरी कार निर्माता ने कहा, कीमतों में बढ़ोतरी के कारण मांग में गिरावट देखने को मिल रही है।
दोपहिया वाहनों में 16 फीसदी तक की बढ़ोतरी
दोपहिया वाहनों के लिहाज से टीवीएस मोटर कंपनी के दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री जून में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 2,81,012 इकाई पहुंच गई। वहीं, रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री एक साल पहले की तुलना में 16 फीसदी की वृद्धि के साथ 76,957 इकाई रही।
- बजाज ऑटो ने कहा, वाणिज्यिक वाहनों के साथ उसकी घरेलू बिक्री 13 फीसदी घटकर 1,88,460 इकाई रही।