सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Maruti Suzuki India total domestic passenger vehicle sales declined by 13 per cent last month

Auto Industry: मारुति-ह्यूंडई की बिक्री 13 फीसदी तक घटी, महिंद्रा में उछाल; टाटा मोटर्स में 15 फीसदी गिरावट

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Wed, 02 Jul 2025 07:28 AM IST
विज्ञापन
सार

ह्यूंडई मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री भी सालाना आधार पर 12 फीसदी घटकर 44,024 इकाई रह गई। जून, 2024 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 50,103 वाहन बेचे थे। इसी प्रकार, टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहनों समेत यात्री गाड़ियों की घरेलू बिक्री भी जून में 15 फीसदी की गिरावट के साथ 37,083 इकाई रह गई।

Maruti Suzuki India total domestic passenger vehicle sales declined by 13 per cent last month
Automobile Industry - फोटो : PTI
loader

विस्तार
Follow Us

घरेलू बाजार में मांग में नरमी के कारण जून, 2025 बिक्री के लिहाज से वाहन कंपनियों को लिए मिला-जुला रहा। मारुति सुजुकी इंडिया की यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 13 फीसदी कम होकर 1,18,906 इकाई रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1,37,160 यात्री वाहन बेचे थे।

विज्ञापन
Trending Videos


ह्यूंडई मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री भी सालाना आधार पर 12 फीसदी घटकर 44,024 इकाई रह गई। जून, 2024 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 50,103 वाहन बेचे थे। इसी प्रकार, टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहनों समेत यात्री गाड़ियों की घरेलू बिक्री भी जून में 15 फीसदी की गिरावट के साथ 37,083 इकाई रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने कुल  43,524 वाहन बेचे थे। हालांकि, इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू बाजार में कुल 47,306 वाहन बेचे। यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि में बेचे गए कुल 40,022 वाहनों की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है। कंपनी के सीईओ नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा, इस बिक्री के साथ जून तिमाही शानदार रहा। कुल बिक्री में एसयूवी की रिकॉर्ड हिस्सेदारी रही। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Social media: तेजी से उद्यमी बन रहे इन्फ्लुएंसर, 3375 करोड़ का होगा उद्योग; फिल्मी कलाकारों से ले रहे टक्कर

ऑडी की बिक्री में 14 फीसदी गिरावट
घरेलू बाजार की चार प्रमुख वाहन निर्माताओं के अलावा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाहनों की बिक्री जून में सालाना आधार पर पांच फीसदी बढ़कर 28,869 इकाई पहुंच गई। वहीं, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की बिक्री 21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5,829 इकाई पहुंच गई। 

  • लग्जरी कारों की बढ़ती मांग के बीच ऑडी के कारों की बिक्री 2025 की पहली छमाही यानी जनवरी-जून अवधि में सालाना आधार पर 14 फीसदी घटकर 2,128 इकाई रह गई। कंपनी ने जनवरी-जून, 2024 में घरेलू बाजार में कुल 2,477 कारें बेची थी। लग्जरी कार निर्माता ने कहा, कीमतों में बढ़ोतरी के कारण मांग में गिरावट देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले: GST ऐतिहासिक सुधार, देश के आर्थिक विकास का शक्तिशाली इंजन; आर्थिक परिदृश्य को दिया नया आकार
 

दोपहिया वाहनों में 16 फीसदी तक की बढ़ोतरी
दोपहिया वाहनों के लिहाज से टीवीएस मोटर कंपनी के दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री जून में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 2,81,012 इकाई पहुंच गई। वहीं, रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री एक साल पहले की तुलना में 16 फीसदी की वृद्धि के साथ 76,957 इकाई रही।

  • बजाज ऑटो ने कहा, वाणिज्यिक वाहनों के साथ उसकी घरेलू बिक्री 13 फीसदी घटकर 1,88,460 इकाई रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed