सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Vida VX2 Electric Scooter Launched in India Know Price Features Specifications

Vida VX2: हीरो मोटोकॉर्प का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा VX2 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 02 Jul 2025 03:42 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपने सब-ब्रांड Vida (विडा) के तहत नया और अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 (विडा VX2) लॉन्च किया है।

Vida VX2 Electric Scooter Launched in India Know Price Features Specifications
Vida VX2 Electric Scooter - फोटो : Vida
loader

विस्तार
Follow Us

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपने सब-ब्रांड Vida (विडा) के तहत नया और अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 (विडा VX2) लॉन्च किया है। कंपनी की मंशा इस स्कूटर के जरिए तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने की है। 
विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

BaaS स्कीम से कीमत हुई कम
Vida VX2 की शुरुआती कीमत करीब एक लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। लेकिन अगर ग्राहक BaaS यानी 'बैटरी एज ए सर्विस' स्कीम को चुनते हैं, तो कीमत घटकर करीब 60 हजार रुपये (VX2 Go वेरिएंट) हो जाती है। वहीं, VX2 Plus वेरिएंट की कीमत इस स्कीम के तहत करीब 65 हजार रुपये है। BaaS स्कीम में ग्राहक को बैटरी खरीदने की जरूरत नहीं होती, बल्कि वह उसे किराए पर लेते हैं। इसके तहत चलने का खर्च 96 पैसे प्रति किलोमीटर पड़ता है। जो कि शहर के रोजाना के सफर के हिसाब से एक किफायती विकल्प बन सकता है।

यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: हर दिन टोल भरने से मिले छुटकारा, जानें फास्टैग सालाना पास क्या है, किसके लिए है, और कैसे करें एक्टिवेट

Vida VX2 Electric Scooter Launched in India Know Price Features Specifications
Vida VX2 Go - फोटो : Vida
लुक और डिजाइन
डिजाइन के मामले में Vida VX2 बेहद कॉम्पैक्ट है। यह दिखने में ज्यादा स्टाइलिश या स्पोर्टी तो नहीं है, लेकिन इसकी डिजाइन रोजमर्रा के इस्तेमाल को ध्यान में रखकर बनाई गई है। फ्रंट में डुअल LED हेडलाइट सेटअप है जिसमें DRL भी इंटीग्रेटेड हैं, जैसे Vida V2 में देखने को मिला था। इसके हैंडलबार में LED इंडिकेटर्स दिए गए हैं और पीछे की तरफ LED टेललाइट है। स्कूटर में एक TFT डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जो स्पीड, बैटरी चार्ज जैसे जरूरी आंकड़े दिखाता है। 

कलर ऑप्शन
VX2 कुल सात रंगों में आता है। जिसमें  नेक्सस ब्लू, मेटैलिक ग्रे, मैट व्हाइट, ऑटम ऑरेंज, मैट लाइम, पर्ल ब्लैक और पर्ल रेड जैसे रंग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - Monsoon Car Care Tips: बारिश का मौसम शुरू, अब कार की देखभाल है जरूरी, मानसून में जरूरी मेंटेनेंस टिप्स

वेरिएंट, बैटरी और रेंज
Vida VX2 दो वेरिएंट्स में आता है - VX2 Go और VX2 Plus. VX2 Go वेरिएंट में 2.2 kWh की रिमूवेबल बैटरी मिलती है जो एक बार चार्ज करने पर IDC के हिसाब से 92 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।

दूसरी ओर, VX2 Plus वेरिएंट में दो रिमूवेबल बैटरियां दी गई हैं, जिनकी कुल क्षमता 3.4 kWh है। इसकी रेंज 142 किलोमीटर तक जाती है और यह 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है। कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जर से बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। जबकि सामान्य चार्जर से यही काम 6 घंटे में होता है। साथ ही ये स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 3.1 सेकंड में पकड़ सकता है।

यह भी पढ़ें - EV Battery: हुआवेई ने पेश की नई ईवी बैटरी तकनीक, 3,000 किमी की रेंज और सिर्फ 5 मिनट में फुल चार्ज का दावा

Vida VX2 Electric Scooter Launched in India Know Price Features Specifications
Vida VX2 Plus - फोटो : Vida
प्रैक्टिकल डिजाइन
Vida VX2 को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह शहर में रोजमर्रा की आवाजाही के लिए एक किफायती और उपयोगी विकल्प साबित हो सके। इसमें 33.2 लीटर का अंडरसीट बूट स्पेस दिया गया है। जिसमें बैग, डिब्बे, बोतलें आदि आसानी से रखी जा सकती हैं। आगे की तरफ एक छोटा स्टोरेज कंपार्टमेंट (फ्रंक) भी है जहां चाबी, चार्जर या केबल वगैरह आराम से रखे जा सकते हैं। इसकी लंबी सीट दो लोगों के लिए पर्याप्त जगह देती है, जिससे राइड और भी आरामदायक हो जाती है। 

यह भी पढ़ें - DCT SUV: मैनुअल गियर वाली कारों से हो गई है थकान? ये हैं DCT गियरबॉक्स वाली कुछ बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी 

यह भी पढ़ें - Second Hand Cars: क्या पुरानी कार खरीदना बहुत रिस्की है? नए खरीदारों ने क्यों कहा 'ना', रिपोर्ट से खुलासा 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed