{"_id":"68ecea6974dfd7a5960d7bd9","slug":"mercedes-benz-g450d-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-10-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mercedes-Benz G450d: भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज G450d, मिला दमदार डीजल इंजन, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mercedes-Benz G450d: भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज G450d, मिला दमदार डीजल इंजन, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 13 Oct 2025 05:32 PM IST
विज्ञापन
सार
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी नई लग्जरी एसयूवी G450d को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के साथ अब G-क्लास लाइनअप भारत में पूरी तरह से तीन पावरट्रेन वेरिएंट्स इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध हो गई है।

Mercedes-Benz G450d
- फोटो : Mercedes-Benz
विज्ञापन
विस्तार
Mercedes-Benz India (मर्सिडीज-बेंज इंडिया) ने अपनी नई लग्जरी एसयूवी Mercedes-Benz G450d (मर्सिडीज-बेंज G450d) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के साथ अब G-क्लास लाइनअप भारत में पूरी तरह से तीन पावरट्रेन वेरिएंट्स इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध हो गई है।
मर्सिडीज-बेंज G450d एसयूवी CBU (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) (सीबीयू) के रूप में भारत लाई जा रही है। और इसकी शुरुआती कीमत करीब 2.9 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है। फिलहाल, कंपनी ने भारत में केवल 50 यूनिट्स ही उपलब्ध कराई हैं। इस एसयूवी को खरीदने के इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी मर्सिडीज-बेंज डीलरशिप पर जाकर बुकिंग से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।
.यह भी पढ़ें - Long Wheelbase Cars: भारत में मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू लंबी व्हीलबेस वाली कारें क्यों बेचते हैं? खास है वजह

मर्सिडीज-बेंज G450d एसयूवी CBU (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) (सीबीयू) के रूप में भारत लाई जा रही है। और इसकी शुरुआती कीमत करीब 2.9 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है। फिलहाल, कंपनी ने भारत में केवल 50 यूनिट्स ही उपलब्ध कराई हैं। इस एसयूवी को खरीदने के इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी मर्सिडीज-बेंज डीलरशिप पर जाकर बुकिंग से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
.यह भी पढ़ें - Long Wheelbase Cars: भारत में मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू लंबी व्हीलबेस वाली कारें क्यों बेचते हैं? खास है वजह
कैसा है लुक और डिजाइन
नई G450d का डिजाइन पुराने G400d जैसा ही क्लासिक और बॉक्सी स्टाइल रखता है। हालांकि, इसमें कुछ विजुअल और फंक्शनल बदलाव किए गए हैं जो इसे थोड़ा फ्रेश लुक देते हैं। एसयूवी में अब नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है, जिसमें चार क्रोम फिनिश्ड हॉरिजॉन्टल स्लैट्स हैं। इसके अलावा इसमें नए 20-इंच AMG अलॉय व्हील्स और हल्के अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर्स दिए गए हैं, जो इसे ज्यादा मॉडर्न अपील देते हैं।
यह भी पढ़ें - Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड ने अपनी 350cc बाइक्स से हटाया गियर पोजिशन इंडिकेटर, जानें क्यों लिया ये फैसला
नई G450d का डिजाइन पुराने G400d जैसा ही क्लासिक और बॉक्सी स्टाइल रखता है। हालांकि, इसमें कुछ विजुअल और फंक्शनल बदलाव किए गए हैं जो इसे थोड़ा फ्रेश लुक देते हैं। एसयूवी में अब नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है, जिसमें चार क्रोम फिनिश्ड हॉरिजॉन्टल स्लैट्स हैं। इसके अलावा इसमें नए 20-इंच AMG अलॉय व्हील्स और हल्के अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर्स दिए गए हैं, जो इसे ज्यादा मॉडर्न अपील देते हैं।
यह भी पढ़ें - Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड ने अपनी 350cc बाइक्स से हटाया गियर पोजिशन इंडिकेटर, जानें क्यों लिया ये फैसला
लग्जरी इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्स
एसयूवी के इंटीरियर की बात करें तो G450d में वही शानदार केबिन लेआउट मिलता है जो G-Class का सिग्नेचर बन चुका है। इसमें दो बड़े 12.3-इंच डिस्प्ले दिए गए हैं - एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरा इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, जो MBUX NTG7 सिस्टम पर काम करते हैं।
एसयूवी में ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन और ट्रांसपेरेंट बोनट व्यू जैसे हाई-टेक फीचर्स दी गई हैं, जो खासकर ऑफ-रोडिंग के दौरान मदद करती हैं। लग्जरी टच के लिए इसमें नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, और 760-वॉट, 18-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम (डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ) दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से एसयूवी में लेवल 2 ADAS पैकेज शामिल है। जिसमें एक्टिव ब्रेक असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड आते हैं।
यह भी पढ़ें - 2026 Renault Kwid Electric: नई क्विड ई-टेक ब्राजील में हुई लॉन्च, क्या भारत में भी आएगी ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार?
एसयूवी के इंटीरियर की बात करें तो G450d में वही शानदार केबिन लेआउट मिलता है जो G-Class का सिग्नेचर बन चुका है। इसमें दो बड़े 12.3-इंच डिस्प्ले दिए गए हैं - एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरा इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, जो MBUX NTG7 सिस्टम पर काम करते हैं।
एसयूवी में ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन और ट्रांसपेरेंट बोनट व्यू जैसे हाई-टेक फीचर्स दी गई हैं, जो खासकर ऑफ-रोडिंग के दौरान मदद करती हैं। लग्जरी टच के लिए इसमें नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, और 760-वॉट, 18-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम (डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ) दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से एसयूवी में लेवल 2 ADAS पैकेज शामिल है। जिसमें एक्टिव ब्रेक असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड आते हैं।
यह भी पढ़ें - 2026 Renault Kwid Electric: नई क्विड ई-टेक ब्राजील में हुई लॉन्च, क्या भारत में भी आएगी ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार?
इंजन और परफॉर्मेंस
नई G450d में पहले वाले G350d और G400d की तुलना में ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है। यह एसयूवी एक 3.0-लीटर, 6-सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन से लैस है, जो 367 hp की पावर और 750 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है, जो जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त 20 hp की बूस्ट पावर देता है। इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो चारों पहियों को पावर भेजता है।
स्पीड
मर्सिडीज-बेंज का दावा है कि G450d सिर्फ 5.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। और इस एसयूवी की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। एसयूवी में 241 mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 700 mm वॉटर वेडिंग कैपेसिटी है, जो इसे मुश्किल रास्तों के लिए पूरी तरह तैयार बनाती है।
यह भी पढ़ें - Traffic Light 4th Color: ट्रैफिक लाइट में जुड़ सकता है चौथा रंग! जानें कौन-सा रंग होगा और कैसे होगा मददगार
यह भी पढ़ें - EV Sound: फेरारी इलेक्ट्रिका में नहीं होगा नकली इंजन का शोर, मिलेगी गिटार से प्रेरित असली ईवी की आवाज
नई G450d में पहले वाले G350d और G400d की तुलना में ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है। यह एसयूवी एक 3.0-लीटर, 6-सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन से लैस है, जो 367 hp की पावर और 750 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है, जो जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त 20 hp की बूस्ट पावर देता है। इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो चारों पहियों को पावर भेजता है।
स्पीड
मर्सिडीज-बेंज का दावा है कि G450d सिर्फ 5.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। और इस एसयूवी की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। एसयूवी में 241 mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 700 mm वॉटर वेडिंग कैपेसिटी है, जो इसे मुश्किल रास्तों के लिए पूरी तरह तैयार बनाती है।
यह भी पढ़ें - Traffic Light 4th Color: ट्रैफिक लाइट में जुड़ सकता है चौथा रंग! जानें कौन-सा रंग होगा और कैसे होगा मददगार
यह भी पढ़ें - EV Sound: फेरारी इलेक्ट्रिका में नहीं होगा नकली इंजन का शोर, मिलेगी गिटार से प्रेरित असली ईवी की आवाज
कंपनी की उम्मीदें
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमजी और सीईओ संतोष अय्यर ने कहा, "नई G450d हमारे उस वादे को मजबूत करती है जिसमें हम भारतीय ग्राहकों को एक ही मॉडल में डीजल, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक - तीनों पावरट्रेन ऑप्शन दे रहे हैं। G-Class की यह डीजल वर्जन न सिर्फ पावरफुल है बल्कि बेहद एफिशिएंट भी है। इसके लॉन्च के साथ अब हर ग्राहक के लिए एक परफेक्ट 'G-Class' विकल्प मौजूद है।"
यह भी पढ़ें - 7-Seater Diesel SUV: भारत की सबसे किफायती 7-सीटर डीजल एसयूवी कारें, जो बड़े परिवार के लिए हैं मुफीद
यह भी पढ़ें - Kia Carens Clavis: किआ कैरेंस कलैविस एमपीवी का नया 6-सीटर वैरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - E20 Petrol: अब सभी पेट्रोल ग्रेड में ई20 मिल रहा है, या क्या कोई ईंधन अब भी इथेनॉल मुक्त है?
यह भी पढ़ें - Bike Road Trip: सुहावना मौसम और खुली सड़कें बुला रही हैं! बाइक रोड ट्रिप के लिए गाड़ी की ऐसे करें तैयारी
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमजी और सीईओ संतोष अय्यर ने कहा, "नई G450d हमारे उस वादे को मजबूत करती है जिसमें हम भारतीय ग्राहकों को एक ही मॉडल में डीजल, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक - तीनों पावरट्रेन ऑप्शन दे रहे हैं। G-Class की यह डीजल वर्जन न सिर्फ पावरफुल है बल्कि बेहद एफिशिएंट भी है। इसके लॉन्च के साथ अब हर ग्राहक के लिए एक परफेक्ट 'G-Class' विकल्प मौजूद है।"
यह भी पढ़ें - 7-Seater Diesel SUV: भारत की सबसे किफायती 7-सीटर डीजल एसयूवी कारें, जो बड़े परिवार के लिए हैं मुफीद
यह भी पढ़ें - Kia Carens Clavis: किआ कैरेंस कलैविस एमपीवी का नया 6-सीटर वैरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - E20 Petrol: अब सभी पेट्रोल ग्रेड में ई20 मिल रहा है, या क्या कोई ईंधन अब भी इथेनॉल मुक्त है?
यह भी पढ़ें - Bike Road Trip: सुहावना मौसम और खुली सड़कें बुला रही हैं! बाइक रोड ट्रिप के लिए गाड़ी की ऐसे करें तैयारी